Renee Kujur : कभी ‘काली परी’ कहकर उड़ाया था मजाक, आज देश में ‘Indian Rihanna’ के नाम से मशहूर

छत्तीसगढ़ की रहने वाली रेनी कुजूर ने अपनी लाइफ में कभी हार नहीं मानी। आज उन्हें लोग “इंडियन रिहाना” के नाम से पुकारते हैं, रिहाना,हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर, एक्टर वह पॉपस्टार है।

छोटे से गाँव से आयी Renee Kujur आज ‘Indian Rihanna’ के नाम से जानी जाती है। रेनी का गाँव से निकल Paris में हुए Fashion Week में चलने का सफर इतना आसान नहीं थ। एक छोटे से गाँव से आना और काला रंग होने की वजह से रेनी ने काफी परेशानियां सही। बचपन से ही रेनी को modelling का बहुत शौक था, पर घर की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी न होने की वजह से, रेनी को अपने सपने पूरा करने में काफी मेहनत करनी पड़ी। बचपन में भी कई बार ‘काली परी‘ बोलकर काफी मज़ाक उड़ाया गया। हमारे देश में अक्सर ख़ूबसूरती को गोरे रंग से मापा जाता है, पर रेनी ने उस पर सवाल उठाये और अपनी मेहनत और लग्न से अपनी मंज़िल को हासिल किया।

NameRenee Kujur
Date of BirthYear 1986
Place of BirthJashpur, Chhattisgarh, India
OccupationFashion Model
Year Active2016 to Present
Height5 ft 7 inch
She is KnownRobyn Rihanna – ‘Indian Rihanna’
NationalityIndian

जानें रेनी के संघर्ष की कहानी…

रेनी (Renee Kujur) को अपने शुरुवाती सफर में रंग की वजह से बहुत कुछ सुनने को मिलता था। यहां तक कि मेकअप करने वाले आर्टिस्ट भी उन पर तंज कसा करता थे “देखो मैंने काली लड़की को सुंदर बना दिया“। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचे की रहने वाली रेनी को बचपन से ही अपने काले रंग का मजाक बनते देखने की आदत सी पड़ गई थी। इसके बावजूद रेनी ने मॉडलिंग की दुनिया में पहचान बनाने का फैसला किया। एक ऐसा क्षेत्र जहां सबसे ज्यादा महत्व आपके रंग रूप को दिया जाता है।

रेनी कहती है ‘शुरुआती दिनों में, मैं जहां भी अपना पोर्टफोलियो भेजती थी वहीं से वह रिजेक्ट कर दिया जाता था। मेरे Face-cut और मेरे रंग का मजाक बनाया जाता था। रेनी अपने काम को पाने के लिए जिस से मिलने जाती थी हर जगह रेनी को इंकार ही सुनने को मिलता था। फैशन उद्योग में युवा मॉडल और कम उम्र की मांग होती थी। लेकिन रेनी की उम्र थोड़ी ज्यादा थी, इसलिए कई बार रेनी उम्र छिपाने की भी सलाह दी जाती थी। रेनी के साथ कई स्तर पर भेदभाव किया जाता था।

रेनी के अनुसार उनको यह अपमान तब तक सहना पड़ा जब तक कि उनके एक दोस्त ने उनकी और पॉप स्टार रॉबिन रिहाना के बीच असमानता नहीं देखी अर्थार्त रेनी को बताया की आप बिलकुल रॉबिन रिहाना जैसी दिखती हो। इसके बाद अधिक से अधिक लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया। इसके बाद स्थिति पहले से इतनी बदल चुकी थी की फोटोग्राफर जब किसी को रेनी की तस्वीर दिखाते तो बताते कि वह रिहाना जैसी दिखती है। इस तरह लोगों को यह बात समझ आने लगी। फिर समय के साथ उन्होंने इस ग्लैमर जगत में कामयाबी और लोकप्रियता हासिल की।

रेनी (Renee Kujur)कहती है कि – दरअसल पॉप स्टार रिहाना खूबसूरत नहीं है कोई भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता था। इसी सोच ने मेरे पक्ष में काम किया। जिन्होंने मुझे बदसूरत और काली कहा उन्हें अपने शब्द वापस लेने पड़े। हालांकि मैं रिहाना की शुक्रगुजार हूं, उनकी वजह से ही मुझे सम्मान और कामयाबी मिली है।

इंसान की मानसिकता त्वचा के रंग को लेकर किसी तरह से काम करती है यह समझ से परे है। हमारे देश में तो लोगों मैं पैदा होने वाले बच्चे के रंग को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। जबकि रेनी जैसे लोग इस धारणा को तोड़ते हुए दिखा देते हैं की प्रतिभा गोरे रंग की मोहताज नहीं होती।

रेनी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें :

  1. रेनी ने बताया कि मैं जब 3 साल की थी तो मैंने स्‍कूल में फैंसी ड्रेस कॉम्पीटीशन में हिस्‍सा लिया था। लेकिन जैसी ही मैं स्‍टेज पर आई, कोई चिल्‍लाया, मैंने ‘काली परी’ को देखा। सभी लोग हंसने लगे और मैंने रोते हुए स्‍टेज छोड़ दिया।
  2. आज भी ये घटना अक्‍सर मुझे याद आ जाती है कि उस समय मैंने खुद को समझाया था कि कुछ पारियां काली भी होती है। रेनी ने एक इंटरव्यू में बताया कि – उस समय गोरी त्‍वचा वाली महिलाओं को मॉडलिंग का आकर्षण माना जाता था और जिस के चलते मुझे कई बार रिजेक्‍ट किया गया।
  3. इंडिया टुडे से बात करते हुए रेनी ने बताया – मैंने स्‍कूल की पढ़ाई खत्‍म की, इसके बाद से ही मैंने कमाना शुरू कर दिया था। लेकिन इस दौरान ऐसा समय भी आया जब मेरे पास कोई काम नहीं था। मैं 01 साल तक घर में बैठी रही और मैं डिप्रेस हो गई थी। तब मैंने डिसाइड किया मैं कुछ भी करुंगी और मैंने अपने सेविंग्‍स में से अपना पोर्टफोलिया बनाया और कई जगह दिये लेकिन वह सभी रिजेक्‍ट हुए।
  4. Renee ने यह भी बताया कि आसपास के लोगों ने उनकी नाक का भी खूब मजाक उड़ाया था। कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया था कि ‘काली लड़की है नहीं चलेगी’। वे कहती हैं कि वो दिल्‍ली नहीं लंदन रवाना होना चाहती थीं। इसकी वजह वो बताती है कि यहां के लोग उन्‍हें प्रोत्‍साहित नहीं करते थे।
  5. Renee एक इंटरव्यू में बताती है कि जब उन्हें काम मिलना शुरू हुआ तो कई बार फोटोग्राफर मेकअप आर्टिस्ट से उनकी त्वचा पर हल्का मेकअप करने को कहते थे और साथ वे ही उनकी तस्वीर को फोटोशॉप करके गोरा भी बनाते।
  6. रेनी ने कहा कि मेरे करियर के दौरान ही मुझे लोगों ने सिंगर रिहाना कहना शुरू कर दिया था। मेरा चेहरा सिंगर रिहाना से मिलता-जुलता है ऐसे में कई लोगों ने मुझे रिहाना समझा। कई लोग सेल्‍फी भी ले लेते थे, हालांकि पिछले काफी सालों से मैं यह कॉम्‍पलिमेंट सुनती आ रही हूं. अब जाकर लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू किया है.हालांकि मैं रिहाना की शुक्रगुजार हूं, उनकी वजह से ही मुझे में आत्मविश्वास आया और मुझे सम्मान और कामयाबी मिली है।’

Moral – सफलता किसी त्‍वचा की मोहताज नहीं होती, सफलता तो सिर्फ मेहनत और लगन की मोहताज होती है।

यह भी पढ़े :-

दोस्तों “कभी ”काली परी” कहकर उड़ाया था मजाक, आज देश में ‘इंडियन रिहाना’ के नाम से मशहूर” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Renee Kujur” Article को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – motivation ka house की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

4 Comments

Leave a Reply to Nikhil Vijayvargiya Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *