अज़ीम प्रेमजी | अज़ीम-ओ-शान के बादशाह – Short Biography in hindi

अज़ीम हाशिम प्रेमजी एक भारतीय उद्योगपति और भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी विप्रो के अध्यक्ष हैं। उनको अनौपचारिक रूप से भारतीय आईटी (IT) उद्योगपति के रूप में जाना जाता है।  2010 में, वह एशियाईक द्वारा दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली पुरुषों में शामिल हुए थे | एशियावीक ने उन्हें दुनिया के टॉप 20 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किया और टाइम मैग्जीन ने दो बार उन्हें दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किया है। आज विप्रो का नाम दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर आईटी कंपनियों आता हैं। फोर्ब्स मैग्जीन ने उन्हें दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में उनका नाम शामिल किया है |

Nikhil Vijayvargiya
पूरा नाम
अज़ीम हाशिम प्रेमजी
जन्म24 जुलाई 1945
जन्मस्थानमुंबई
पत्नीयास्मीन प्रेमजी
व्यवसायChairman of Wipro
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्ममुस्लिम

अज़ीम प्रेमजी का जन्म 24 जुलाई 1945 मुंबई में हुआ था, अब वह विप्रो कंपनी के Chairman है और  फोर्ब्स मैगजीन के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में शामिल है | वह पेशे से Engineer है, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है फिर जब उनके पिता का निधन हो गया तब उन्होंने 21 साल की उम्र में अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला |

उस समय Wipro हाइड्रोजन कुकिंग फैट का काम करती थी. बाद में विप्रो बेकरी पेट, हेयर केयर सॉप, लाइटिंग प्रोडक्ट और हाइड्रोलिक सिलेंडर की दुनिया में पहुंच गई|


मेहनत से कमाया हुआ एक रुपया अपनी क़दर व क़ीमत में उन दस रुपयों से बेहतर है जो हमें बिना प्रयास के मिल जाएं –  Azim Premji

परंतु अज़ीम प्रेम जी उन उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं थे, क्योंकि उनके मन में कुछ बड़ा और नया कर दिखाने का सपना पल रहा था इसलिए अपने स्टाफ से कहते थे – “मुझे कुछ नया करना है मैं चाहता हूं कि उस काम में तुम भी मेरा साथ दो –  मैं तूफानों से नहीं डरता सिर्फ पतवार चलाने वालों से डरता हूं तुम जब मेरी पतवार बन जाओगे, तो मैं बेखौफ होकर आगे बढ़ सकता हूं” |

अपने स्टाफ के सहयोग से अज़ीम प्रेम जी ने अपना फोकस सॉफ्टवेयर की तरफ किया और दुनिया के तीसरे नंबर की सॉफ्टवेयर निर्माता बन गए |  2005 में भारत सरकार ने अजीज प्रेम जी को पद्मविभूषण से सम्मानित किया | अजीज प्रेम जी की 2006 में आय 14.8 बिलीयन डॉलर रखी गई, जिसने उन्हें पांचवां अमीर भारतीय बना दिया |” बिजनेस वीक”  मैं उनकी लीडरशिप और विजन के लिए ‘ऑल टाइमग्रेट एंटरप्रेन्योर’ घोषित किया, अप्रैल 2017 में, इंडिया टुडे पत्रिका ने उन्हें 2017 सूची में भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगों में नौवा(9th) स्थान दिया।

अज़ीम प्रेम जी आज भी Economic class में सफर करते है,  वे शानदार होटल में नहीं रहते हैं बल्कि कंपनी के गेस्ट हाउस में रहते हैं | अज़ीम प्रेम कहते है कि –  सादगी से सकारात्मक सोच पैदा होती है जो पारिवारिक समृद्धि, आध्यात्मिक चेतना और भौतिक समृद्धि देती है|  मेरे जीवन का उद्देश्य सिर्फ पैसा कमाना नहीं है बल्कि अपने जीवन को पूर्णता प्रदान करना है|


जरा सोचिए,  शेयर मार्केट में पैसा लगाना कितना जोखिम का काम है, फिर भी लोग शेयरो पर सबसे अधिक पैसा लगाते हैं|  कुछ लोग रातो रात करोड़पति बन जाते हैं और कुछ रोडपति, उसके बाद भी लोग जोखिम लेते हैं क्योकि वे जानते हैं कि जितना बड़ा जोखिम उतनी बड़ी सफलता,  इसलिए रोड से पहले ‘क’ जोड़ने की कोशिश कीजिए फिर करोड़पति होने में वक्त नहीं लगेगा |

अज़ीम प्रेमजी से जुडी कुछ रोचक बातें –

  • 2001: उन्होंने ‘अजीम प्रेमजी फाउंडेशन’ की स्थापना की |
  • 2005: में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया |
  • 2010: एशियावीक के विश्व के 20 सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूचि में नाम दर्ज |
  • 2011: टाइम मैगज़ीन द्वारा दुनिया के टॉप 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शामिल किया |
  • 2011: अज़ीम प्रेमजी को सन 2011 में भारत सरकार द्वारा देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया|
  • 2013: में उन्हें ‘इकनोमिक टाइम्स अचीवमेंट अवार्ड’ दिया गया |
  • 2013: प्रेमजी ने अपने धन का 25 प्रतिशत भाग दान कर दिया और अतिरिक्त 25 प्रतिशत अगले पांच सालों में दान करने की भी घोषणा की |

दोस्तों यह “अज़ीम-ओ-शान के बादशाह – Short Biography ” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “अज़ीम-ओ-शान के बादशाह – Short Biography” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

5 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *