आजादी का अमृत महोत्सव : जितने भी राष्ट्रगान वीडियो रिकॉर्ड होंगे, कल उनका प्रदर्शन लाल किले और एयरपोर्ट पर दिखाया जाएगा

भारत का राष्ट्रगान, जिसे गाते वक्त हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। वही राष्ट्रगान इस बार इतने लोग गाएंगे कि नया रिकॉर्ड बन सकता है। इसके लिए मोदी सरकार ने एक मंच दिया है, जहां आप राष्ट्रगान रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। इस के लिए आपको rashtragaan.in वेबसाइट पर जा कर, आपको राष्ट्रगान रिकॉर्ड करना है। राष्ट्रगान के वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद जैसे ही आप अपलोड बटन पर क्लिक करते हैं तो वीडियो अपलोड होने के तुरंत बाद आपको गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की तरफ से सर्टिफिकेट मिल जाता है।

सबसे बेहतर 100 राष्ट्रगान वीडियो को TV,Radio और YouTube जैसे सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किए जाएंगे ।

वीडियो को कैसे अपलोड करना होगा ?

video making steps

>> सबसे पहले rashtragaan.in पर लॉगिन करें।

>> इस वेबसाइट पर आपको 4 स्टेप मिलेंगे।

  1. अपना नाम और अन्य जानकारी भरें।
  2. खड़े होकर राष्ट्रगान रिकॉर्ड करें।
  3. बनाए गए वीडियो को अपलोड करें।
  4. अपना सर्टिफिकेट (Certificate) डाउनलोड करें।

डिजिटल तरीके से राष्ट्रगान का मकसद गर्व के उन पलों को याद करना है। जिनसे भारत की आजादी का इतिहास जुड़ा है। साथ ही डिजिटल तरीके से राष्ट्रगान को एक साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में गाना भी इसका मकसद है। इस प्लेटफार्म से जो भी वीडियो रिकॉर्ड होंगे, उनका प्रदर्शन लाल किले पर और एयरपोर्ट पर होगा।

वीडियो अपलोड होने के बाद ऐसा मिलेगा सर्टिफिकेट :

Nikhil Vijayvargiya #AzadiKaAmritMahotsav

यह भी पढ़े :

15 August Independence Day Shayari WhatsApp Status SMS in Hindi

#AzadiKaAmritMahotsav देशभक्ति की इस मुहिम से जुड़ने के लिए rashtragaan.in पर चल रहे कैंपेन का हिस्सा बनें, और आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

दोस्तों यह “Azadi Ka Amrit Mahotsav” हमारे लिए गर्व की बात है। जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों इस लेख को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *