Cristiano Ronaldo के दोस्त ने एक इंटरव्यू में बताया – कैसे बने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर

Cristiano Ronaldo दुनिया के टॉप फुटबॉल प्लेयर हैं, उनकी सफलता को किस्मत का खेल मत समझिये, दुनिया के लोकप्रिय खिलाड़ियों की लिस्ट में रोनाल्डो का नाम सबसे उपर आता है एक गरीब परिवार में पले- बढ़े रोनाल्डो की गिनती आज सबसे अमीर फुटबॉलर के रुप में की जाती है। लेकिन इस ऊंचाई तक पहुंचने के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने जीवन में काफी Struggle भी किया है।

पूरा नामक्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस अवीयरो
जन्म तिथि5 फरवरी 1985
जन्म स्थानफनचल मदीरा, पुर्तगाल
पेशाफुटबॉलर
धर्म कैथोलिस्म
कुल संपत्ति$330 मिलियन के करीब

फुटबॉल के सबसे बड़े खिलाड़ी क्रिश्चियन रोनाल्डो के दोस्त ने एक Interview में बताया कि प्रैक्टिस के वक्त रोनाल्डो सभी Players में सबसे पहले मैदान में आते हैं और सबसे ज्यादा प्रैक्टिस करके सभी खिलाड़ियों के चले जाने के बाद सबसे अंत में घर जाते हैं।

एक दिन प्रैक्टिस के बाद में रोनाल्डो का दोस्त उनके साथ घर चला गया दोस्त ने सोचा Dinner के बाद रोनाल्डो रेस्ट करेंगे लेकिन वह फिर से Practice के लिए बाहर चले गए, फिर रोनाल्डो की Wife ने बताया कि रोनाल्डो कभी भी अपने गेम Satisfied नहीं होते हैं, उन्हें हमेशा पहले से और बेहतर करना होता है।

दोस्तों कहने का मतलब यह है कि अपनी फील्ड में इतना Improvement कीजिए कि आप से बेहतर, आप की फील्ड में कोई दूसरा ना हो, फिर देखिए पैसे आपके पास चलकर आएंगे। सफल और अमीर वो नहीं बनते हैं जिन्हें अपने नाम से प्यार होता है बल्कि वह बनते हैं जिन्हें अपने काम की क्वालिटी को Improve करने से प्यार होता है अपने काम को और अच्छे तरीके से कैसे किया जाए, अपने काम में और परफेक्शन कैसे लाया जाए, जिन्हे अपने काम को बेहतर करने से प्यार होता है वह सफल और अमीर बन पाते है।

आज रोनाल्डो करोड़ों लोगो के दिल में रहते हैं करोड़ों की गाड़ियों में घूमते और सबसे महंगे फुटबॉल खिलाड़ी है दोस्तों अगर आप का भी सपना करोड़ों लोगो के दिल में रहने का, करोड़ों की गाड़ी में घूमने का है तो पैसों से प्यार मत कीजिए बल्कि अपने काम से प्यार कीजिए अपने काम को Improve करने से प्यार कीजिए, यदि आपके काम में Quality होगी आपके काम में दम होगा तो आपके पास इतने पैसे आएंगे कि आप संभाल भी नहीं पाओगे।

Apple, Microsoft, Amazon और Facebook जैसी कंपनियां भी बड़ी इसलिए बन पाई क्योंकि वह लगातार अपने Quality को बढ़ाते गए, अपनी अपनी फील्ड में नए-नए Experiment करते गए, हर प्रोडक्ट को लोगों के लिए आसान करते गए इसलिए आज यह कंपनियां कितनी बड़े Level पर है।

अंत में यही कहना चाहते है की दोस्तों अपने जीवन का एक ही लक्ष्य रखिए कि मैं जिस भी फील्ड में हूं उस फील्ड में टॉप का बनकर दिखाऊंगा और टॉप में बैठा व्यक्ति जो Service और Quality दे रहा है उससे बेहतर सर्विस और क्वालिटी दे कर दिखाऊंगा अगर वह कर सकता है तो मैं क्यों नहीं कर सकता हूं।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के खेल से जुड़ी जानकारी-

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो का चयन International Football Team में महज 18 साल की आयु में ही हो गया था।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो वर्ल्ड के सबसे फेमस फुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपने करियर में 700 से अधिक गोल कर चुके है।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो फ्री किक मारते समय 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ते हैं।
  • रोनाल्डो जब बॉल को हिट करने के लिए कूदते अर्थार्थ जंप लगाते हैं, तो उस जंप को लगाने के लिए ये चीते से भी अधिक ताकत का इस्तेमाल करते हैं।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने जब फुटबॉल खेलना शुरू किया था तो उस समय इन्होंने अपना वजन थोड़ा बढ़ा लिया था. क्योंकि कम वजन होने के कारण ये फुटबॉल खेलते समय अपनी रफ्तार को काबू नहीं कर पा रहे थे।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो द्वारा किये गए सामाजिक कार्य –

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है इसलिए गरीबी से संबंधित सभी परेशानियों को जानते हैं और सामाजिक कार्य और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, रोनाल्डो कई समाजसेवी संस्थाओं से भी जुड़े हुए हैं और अपनी कमाई की कुछ राशि चैरिटी में देते हैं। वे नहीं चाहते कोई परिवार, कोई बच्चा गरीबी को झेले और पढ़ाई ना कर सके इसलिए उन्होंने कई स्कूल खोले हैं, और कई बार समाज सेवा कार्य में अपना हाथ बढ़ाया है वे रक्तदान भी करते हैं और इसके लिए सभी को प्रेरित करते हैं।

दोस्तों “Cristiano Ronaldo” का यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, क्या पता आपके एक शेयर से किसी इंसान को सही दिशा मिल जाए, दोस्तों “क्रिस्टियानो रोनाल्डो” के लेख को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *