पढ़ाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें

हम सभी पढ़ाई करते हैं लेकिन हम सब का पढ़ने का तरीका अलग अलग होता है कभी-कभी ऐसा होता है कि हम पढ़ाई करते रहते हैं लेकिन हमारा ध्यान पढ़ाई मैं नहीं लग पाता है। तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने वाले हैं कि पढ़ाई करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  1. पढाई हमेशा टेबल-कुर्सी पर बैठकर ही करें, बिस्तर पर लेटकर बिलकुल भी न पढ़े। क्योंकि लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग मॆ बिल्कुल भी याद नही रहता, बल्कि नींद आने लगती है।
  2. अपनी पढ़ाई के लिए एक समयसारिणी (Time-Table) बनाइये और हर विषय के लिए एक समय निर्धारित करिए।
  3. जब आप कोई विषय पढ़ चुकें, तब छोटे छोटे अभ्यास टेस्ट (practice test) स्वयं करिए।
  4. पढ़ाई के दौरान टीवी टीवी (TV) नहीं देखनी चाहिए।
  5. पढाई करते समय अपने मोबाइल को स्विच ऑफ़ कर देना चाहिए या साईलेंट मोड में रखे, जिससे की हमारा ध्यान मोबाइल में नहीं जाए ।
  6. पढ़ते समय साथ में पेन कॉपी अवश्य ले कर बैठे ताकि आप जो भी पढ़ रहे है उनके शार्ट नोट्स (Notes) बनाते चले।
  7. कोई भी पाठ्य को कम से कम तीन बार जरुर पढ़े ।
  8. पढ़ाई के दौरान सकारात्मक विचार (Positive Thoughts) रखिए, और अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहिए।
  9. किसी भी विषय को पढ़ते समय उसे समझ कर पढ़ने की कोशिश जरूर करें, रटने की प्रवृति से बचे, जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें।
  10. शॉर्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय पाठ्यक्रम दोहराने मॆ काम आये।
  11. जो भी आपने पढ़ा हो उस पर आप अपने दोस्तों के साथ विचार-विमर्श जरूर करें, क्योंकि ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।
  12. पुराने प्रश्नपत्रो के आधार पर Important Topic को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें।
  13. संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है, जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है, और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है।
  14. चित्रों, मानचित्रों(Maps), ग्राफ, रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े। क्योंकि ये अधिक समय तक याद रहते है।

Related Posts – यह भी अवश्य पढ़े

दोस्तों “पढ़ाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “पढ़ाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – motivation ka house की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *