कामयाब जिंदगी के सूत्र : Rules of life in hindi

दोस्तों हम सब अपनी ज़िंदगी में कुछ न कुछ हासिल करना चाहते है, कुछ बनना चाहते है। कोई doctor बनना चाहता है कोई actor, कोई Engineer बनना चाहता है तो कोई डाँसर, तो कोई कुछ और । हम सब का एक ही Goal है की वह successful बनना चाहते है। तो आइए दोस्तों कामयाब जिंदगी के लेख को ध्यान-पूर्वक पढ़ते हैं और नीचे कुछ महत्वपूर्ण बिंदु भी दिए गए हैं जो आपको सफलता के करीब ले जाने के लिए उपयोगी होंगे।

आपने अवश्य अनुभव किया होगा कि कई बार आपके आसपास के सफल लोग बातचीत के दौरान कुछ ऐसी बातें कह जाते हैं जो आपके चिंतन और जीवन को देखने के नज़रिए को अंदर तक प्रभावित कर जाते हैं । अगर हम किताबी ज्ञान को छोड़ दें और केवल उन लोगों के दृष्टिकोण से जीवन जीने का प्रयास करें जो अपने क्षेत्र में सफल और महान हुए हैं तो आपको अपनी मंज़िल बहुत आसान लगेगी। आप बहुत से अवसरों पर समारोह, सम्मेलन तथा सेमिनार में जाते होंगे, वहां लोगों से घुलिये-मिलिए और उन से पूछिए कि आपने यह सफलता कैसे प्राप्त की? उनसे पूछिए कि मुझे आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए ? तो आप पाएंगे कि जीवन में सफलता पाने के लिए हर व्यक्ति एक ही मंत्र देगा – “जो भी काम करो, उस में डूब कर आगे बढ़ो” और मेहनत से कभी मत घबराओ।

सफल और महान लोगों द्वारा बताए गए कुछ महत्वपूर्ण कामयाब जिंदगी के सूत्र –

  1. कामयाबी के तीन नियम है – कठोर परिश्रम, आत्मविश्वास और आत्म-विकास ।
  2. कोई भी काम सिर्फ काम चलाने के लिए नहीं, बल्कि आगे बढ़ने के लिए करें ।
  3. पढ़े लिखे होने से अच्छा है पढ़ते लिखते रहना ।
  4. ज़िम्मेदारी एक ताकत है, ना कि बोझ ।
  5. हमारे पास तीन अहम चीजें हैं – शरीर, वक्त और सोच ।
  6. जिंदगी में सिर्फ इच्छाएं ना पाले, लक्ष्य भी बनाएँ ।
  7. जीवन में हमेशा Positive बातों को ध्यान में रखकर आगे बढिये और Negative बातों को दिमाग से निकाल दीजिए ।
  8. अपनी जिंदगी के लिए कोई एक लक्ष्य बनाइए और इस लक्ष्य के लिए अपनी पूरी ऊर्जा लगा दीजिए और जब तक लक्ष्य पूरा न हो जाए, तब तक रोकिए मत। एक लक्ष्य पूरा होने के बाद दूसरा लक्ष्य बना लीजिए ।
  9. जिंदगी में किताबों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, अच्छी किताबों को अपना दोस्त बनाइए। किताबे ऐसी दोस्त होती है की उन किताबों से जितनी बार सलाह लेंगे उतनी बार ही वह हमें सही सलाह देगी ।
  10. समय के महत्व को समझे। गलत कामों में अपने कीमती समय को व्यर्थ न गवाये। आपके पास जितना भी समय बचा है, उसे अच्छे कामों में खर्च कीजिये और अच्छे लोगो के लिये खर्च कीजिये।
  11. खुश रहना भी एक आदत है और ईमानदारी से मेहनत करना भी एक आदत है ।
  12. ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश करें, ताकि भविष्य में दुख ना रहे, की कोशिश ही नहीं की थी ।
  13. अगर आप पूरी जिंदगी के लिए ख़ुशी चाहते हैं, तो अपने काम से प्यार करना सीखें ।
  14. कभी किसी को मायूस ना करे और सभी के लिये दयालु रहे। सभी की सहायता करे।
  15. असफलता वह अवसर है, जब आप अधिक समझदारी से दोबारा शुरुआत कर सकते हैं ।
  16. आपको आपके जीवन में ऐसी चीज़ो का सामना करना होगा जो आपको गलत या अवैध चीज़े करने पे मजबूर करने की कोशिश करेंगी। पर इन सभी हालातों में खुद से Honest रहे और हर Situation का पूरी प्रमाणिकता और निडरता से सामना करे। खुद पर विश्वास रखे और अपने आप पर भरोसा रखे।
  17. कभी भी झूठ बोलकर अपने आप को महान बनाने की कोशिश करे। झूठ बोलने की आदत आपको लम्बे समय के लिये अन्धकार में डाल सकती है।
  18. हर दिन की शुरुआत सुखद, संतुष्ट, और अच्छे नज़रिए से कीजिए, फिर आप पाएंगे कि आपका दिन सुखद वह सफल गुजरेगा ।

दोस्तों “कामयाब जिंदगी के सूत्र : Rules of life in hindi” ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “कामयाब जिंदगी के सूत्र” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *