Quarantine और Isolation में अंतर

Coronavirus को लेकर दो शब्द बार-बार सुनने को मिल रहे हैं। इनमें एक होम क्वॉरेंटाइन और दूसरा आइसोलेशन। ऐसे में आपको भी ये जान लेना चाहिए कि आखिर Home Quarantine और Isolation क्या है और इनमें क्या अंतर हैं।

Difference between quarantine and isolation

अक्सर लोग होम क्वॉरेंटाइन और आइसोलेशन को एक ही समझ लेते हैं लेकिन यह दोनों अलग है। मेडिकल भाषा में संदिग्ध व्यक्ति के लिए Quarantine का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्ति यानी कि कोरोना वायरस से पॉजिटिव व्यक्ति के लिए Isolation का इस्तेमाल किया जा रहा है।

होम क्वॉरेंटाइन के दौरान इन बातों का ध्यान रखें :

  • होम क्वॉरेंटाइन के दौरान घर के एक कमरे में सबसे अलग रहना होता है।
  • परिवार के किसी सदस्य या बाहरी व्यक्ति से सीधा संपर्क नहीं करें।
  • संदिग्ध व्यक्ति की कमरे में कोई दूसरा ना आए, बाथरूम न इस्तेमाल करें।
  • हर व्यक्ति से करीब 2 मीटर की दूरी बनानी होती है।
  • बाहर निकलने से पहले मास्क का जरूर उपयोग करें।
  • घर में अकेले हैं तो जरूरत का सामान किसी और व्यक्ति से से मंगवा ले।
  • घर में एक ही किचन है तो खाना दूसरे से मंगवा ले खुद किचन में ना जाए।
  • साबुन से हाथ धोएं और एल्कोहल बेस्ड हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
  • अपना कचरा इधर-उधर ना फेंके, पॉजिटिव होने पर डॉक्टर को बताएं।

होम क्वॉरेंटाइन लोगों के परिवार वालों के लिए निर्देश:

  • जो व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन है, उसकी देखभाल के लिए घर का कोई एक सदस्य ही हो। होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति की त्वचा से सीधे संपर्क से परहेज करें यानि की टच न होए।
  • होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति के कमरे की साफ-सफाई करने से पहले हाथों में दस्ताने पहनें। जब दस्ताने उतारें तब हाथों को अच्छे से धोएं और सैनेटाइज करें ।

होम क्वॉरेंटाइन से क्या होगा फायदा :

देश दुनिया में Corona Virus का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अभी तक के कोरोना के मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि Home Quarantine कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में काफी मददगार साबित हुआ है। अगर किसी को कोरोना के संक्रमण का शक भी हो तो घर पर 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर सकते हैं और हॉस्पिटल से सलाह ले सकते है।

खुद संक्रमित है तो सबसे पहले क्या करें?

  • सबसे पहले खुद को आइसोलेट करें, घर के एक ही कमरे में रहे।
  • परिवार के दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रखें।
  • सेल्फ आइसोलेशन के दौरान हवादार कमरे में रहना और अलग बाथरूम इस्तेमाल करना जरूरी है।
  • डायरेक्ट, डॉक्टर के पास या हॉस्पिटल ना जाए, पहले सरकारी हॉस्पिटल मैं फोन करके सूचित करें।

कोरोना वायरस से जुडी अन्य बड़ी खबरें :

जागरूकता : दोस्तों “Quarantine और Isolation में अंतर” को जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, और उन्हें भी जागरूक करे, और हम सब के प्रयासों से कोरोना वायरस जैसे बीमारी को रोका जा सकता है इसलिए इन महत्पूर्ण बातो को आगे शेयर करे और लोगो को इस coronavirus से बचने के लिए Quarantine के बारे में जागरूक करे…धन्यवाद !!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *