Coronavirus: क्या हैं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण और उपाय? ऐसे करें पहचान

Corona virus : क्या है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस (corona virus) एक तरह का संक्रमित होने वाला वायरस है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संक्रमण के जरिए फैलता है। इस वायरस के दुष्प्रभाव ऐसे लोगो में ज्यादा देखने को मिल रहे है जो कि लगभग औसतन 55 साल की उम्र पार कर चुके हैं। इस वायरस के लक्षण निमोनिया की ही तरह हैं।

इंसान के बाल से 900 गुना छोटा है कोरोना वायरस :

क्या आप जानते हैं कि कोरोना वायरस मतलब कि Coronavirus disease (COVID-19) बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। Corona virus मानव के बाल (Hair) की तुलना में 900 गुना छोटा है। इस छोटे से आकार वाले वायरस ने पूरी दुनिया को डरा दिया है। इसका डर आज दुनियाभर में दिख रहा है।

कोरोना वायरस का प्रमुख लक्षण:

वैज्ञानिकों ने Novel Corona Virus-2019(Corona Virus) से जुड़े लक्षणों के पैटर्न की पहचान की है और इसका सबसे आम लक्षण बुखार है। चीन के वुहान में अस्पताल में भर्ती रोगियों के बारे में हालिया अध्ययन के अनुसार, अन्य लक्षणों में थकान, सूखी खांसी, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं।

कोरोना वायरस की पहचान के लक्ष्ण : Symptoms of Corona virus In Hindi

Corona virus लोगो को अलग अलग तरह से प्रभावित करता हैं आइये जान लेते हैं इससे होने वाले लक्षणों coronavirus symptoms के बारे में।

  • तेज बुखार आना – अगर किसी व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ तेज बुखार आता है तो उसे एक बार जरूर जांच करानी चाहिए। अगर तापमान 100 डिग्री फ़ारेनहाइट (37।7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुंचता है तो यह चिंता का विषय है।
  • गले में खराश – कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को शुरुवाती दिनों में गले में खराश हो सकता है।
  • सांस लेने में समस्या – कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को 02 से 05 दिनों के अंदर सांस लेने में समस्या हो सकती है। सांस लेने की समस्या दरअसल फेफड़ो में फैलते कफ के कारण होती है।
  • डायरिया और उल्टीः कोरोना से संक्रमित लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए है। करीब 30 प्रतिशत व्यक्तियो में इस तरह के लक्षण पाये गए हैं।
  • कफ और सूखी खांसीः कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी के साथ कफ भी होता है। और साथ ही ज्यादा थकान होती है ।
  • Flew-Cold जैसे लक्षणः विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार Corona virus से संक्रमित होने पर कभी-कभी बुखार, खांसी, सांस में दिक्कत के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते हैं।

56,000 संक्रमित लोगों के बारे में एकत्र की गई जानकारी पर आधारित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट – (Corona virus का प्रमुख लक्ष्ण तेज बुखार है)

  • 80% लोगों में संक्रमण के मामूली लक्षण देखे गए, जैसे बुखार और खांसी। और बहुत लोगो में इसके कारण निमोनिया भी देखा गया।
  • 14% लोगों में संक्रमण के गंभीर लक्षण देखे गए। इनमें सांस लेने में दिक्क़त और जल्दी-जल्दी सांस लेने जैसी समस्या हुई।
  • 6% लोग इस वायरस के कारण गंभीर रूप से बीमार हुए। इनमें फेफड़े फेल होना, ऑर्गन फेल होना और मौत का जोखिम था।

कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय : Coronavirus prevention in hindi

पूरी दुनिया में Corona virus तेजी से फैल रहा है और अभी तक इसका कोई इलाज नहीं होने से यह लोगों को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। Coronavirus का अब तक कोई टीका उपलब्ध नहीं है। कोरोना वायरस के रोकथाम के उपाय में कुछ बिंदु यहाँ दिए गए है उनका पालन करे :

  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोना चाहिए।
  • अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर (Hand sanitizer) का उपयोग करे।
  • संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से बचे।
  • कोशिश करे की घर से बहार न निकले, आवश्यक होने पर ही घर से निकले वो भी मास्क (Mask) लगा कर।
  • अपनी उंगलियों को अपनी आंखों, नाक या मुंह के पास टच न करे, और क्योंकि ये सबसे संवेदनशील क्षेत्र होते हैं।

कोरोना वायरस कैसे फैलता है?

Corona Virus एक घातक वायरस है और यह संक्रमित व्यक्ति को छूने या संक्रमित व्यक्ति द्वारा उपयोग की जा रही चीजों को छूने से फैल सकता है। यह छींकने या खांसने के कारण भी हो सकता है, इसलिए छींकने या खांसने के दौरान कम से कम 01 मीटर की दूरी आवश्यक बनाए और मास्क का उपयोग जरूर करे। यदि कोई ऐसे जीव को खाता हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित है तो भी लोग इस Corona Virus से संक्रमित हो सकते हैं।

विश्व में कोरोना संक्रमण (COVID-19) पर एक नजर (Last Updated Date 24 March 2020, 07:10 PM):

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित प्रति एक हज़ार व्यक्तियों में से नौ व्यक्तियों की मौत होने की आशंका है। अभी तक इस वायरस से बुजुर्गों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है। आइये देखते है की दुनिया भर में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति क्या है।

  • Corona से दुनिया भर में संक्रमित लोगो की संख्या 395,564 के पार चली गयी है।
  • Corona से दुनिया भर में अब तक 17,233 लोगों की मौत (Deaths) हो चुकी है।
  • दुनिया भर में Coronavirus से सही हुए लोगो (Recovered Persons) की संख्या 103,732 हो चुकी है।
  • दुनिया भर में Active Case की संख्या 274,599 हो चुकी है।

कितनी तेज़ी से फैल रहा है कोरोना वायरस?

प्रतिदिन दुनिया भर में कोरोना वायरस के सैंकड़ों मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन यह भी माना जा रहा है कि अब भी कई सारे मामले स्वास्थ्य एजेंसियों की नज़र से बच गए होंगे। world health organization के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 180 देशों में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 395,564 (Last Update 24 March) मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस के संक्रमण के सबसे अधिक मामले चीन, इटली, ईरान, कोरिया, स्पेन, और फ्रांस में सामने आए हैं।

Govt of india advisory on covid-19 : भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री

भारत सरकार ने भी कोरोनावायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य सेवा केंद्र पर सूचना देने को कहा है। Ministry of health की तरफ से 24 घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इस Help Line फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है। और इसके साथ ncov2019@gmail.com पर Mail के माध्यम से भी कोरोनावायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है।

World health organization (WHO) की तरफ से भी एक Whats app नंबर भी दिया गया है इस नंबर +41 798931892 पर आप व्हाट्सएप के माध्यम से ‘hi’ लिखकर कोरोनावायरस की रोकथाम के उपाय, Latest News की जानकारी पता कर सकते हैं।

WHO Health Alert brings COVID-19 facts to billions via WhatsApp
Or WhatsApp ‘hi’ to +41 79 893 18 92 to start the conversation.

जागरूकता : दोस्तों “Coronavirus – कोरोना वायरस के लक्षण और उपाय ” को जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, और उन्हें भी जागरूक करे, और हम सब के प्रयासों से कोरोना वायरस जैसे बीमारी को रोका जा सकता है इसलिए इन महत्पूर्ण बातो को आगे शेयर करे और लोगो को इस कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक करे…धन्यवाद !!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *