Social Distancing : कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका

जब से कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में तेजी से फैलने लगा है, तब सभी ओर से यही सुनने में आ रहा है की इस वायरस को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के जरिए कम किया जा सकता है, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर देश अपने अपने स्तर पर काम कर रहा है। लेकिन इस महामारी से बचने का सबसे अच्छा तरीका सोशल डिस्टेंसिंग को माना जा रहा है। दोस्तों क्या है सोशल डिस्टेंसिंग. जिसकी पूरी दुनियाभर में चर्चा हो रही है।

क्या है सोशल डिस्टेंसिंग ?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है Social Distancing यानी कि एक दूसरे से दूर रहना, इसे आसान शब्दों में कहें तो खुद को समाज से दूर कर लेना। भारत के प्रधानमंत्री ने इसके लिए अभी 21 दिन का समय तय किया है। यानी लोगों से कहा जा रहा है कि वे 21 दिन के लिए खुद को घरों में कैद कर लें।

कोरोना वायरस के संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी :

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है की corona virus को रोकना है तो उसके संक्रमण के चक्र को तोड़ना ही होगा। कुछ लोग इस गलतफहमी में है कि सोशल डिस्टेंसिंग केवल मरीजों के लिए आवश्यक है, तो यह सोच सही नहीं है। Social Distancing हर नागरिक और हर परिवार के लिए है। और खुद प्रधानमंत्री के लिए भी है। कुछ लोगों की लापरवाही और गलत सोच आपको, आपके बच्चों, माता पिता, आपके परिवार, आपके दोस्तों और पूरे देश को बहुत बड़ी मुश्किल में झोंक सकती है।

सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के लिए ये बातें भी जरूरी-

  • भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाएं : भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए।
  • समूह में शामिल ना हों : अपने घरों के आसपास, गली मोहल्लों में 5-7 लोगों के समूह में शामिल ना हो।
  • पार्टी ना करें और ना ही किसी के साथ खेलें : किसी अन्य जगह पर जाकर पार्टी ना करें और ना ही कोई भी खेल ग्रुप में खेलें ।
  • घर पर ही खाना बनाये : अगर बाहर से ऑर्डर करेंगे तो डिलीवरी बॉय के संपर्क में आ सकते हैं। इसलिए घर पर ही खाना बनाये।
  • किसी और के घर ना जाएं :कोरोना वायरस जैसी बीमारी से बचने के लिए अपने आसपास के किसी भी घरों में ना जाए, खुद को केवल अपने घर में ही कैद रखें।
  • वर्क एट होम : अपना Office का काम घर से ही करें।
  • राशन का सामान लेने जाते वक्त या किसी अन्य काम से अगर बाहर जा रहे हैं तो सावधानी बरतें।

कोरोना वायरस से जुडी अन्य बड़ी खबरें :

जागरूकता : दोस्तों “Social Distancing : कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका ” को जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, और उन्हें भी जागरूक करे, और हम सब के प्रयासों से कोरोना वायरस जैसे बीमारी को रोका जा सकता है इसलिए इन महत्पूर्ण बातो को आगे शेयर करे और लोगो को इस coronavirus से बचने के लिए Social Distancing के बारे में जागरूक करे…धन्यवाद !!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *