Sushma Swaraj Biography in Hindi : सुषमा स्वराज का जीवन परिचय

सुषमा स्वराज जी इंदिरा गांधी जी के बाद भारत की दूसरी महिला थी जिन्होंने राजनीति में कदम रखा, ये एक राजनेता के साथ – साथ सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील भी रह चुकी हैं. और 26 मई 2014 से 30 मई 2019 तक भारत की विदेश मंत्री (foreign Minister) के रूप में कार्यरत रही थी, सुषमा स्वराज, इंदिरा गाँधी के बाद कार्यकाल संभालने वाली दूसरी महिला थी ।

सुषमा स्वराज छह बार सांसद, तीन बार विधायक और भारत की पन्द्रहवीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता रही थी। वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री (Chief Minister) भी रह चुकी हैं। सुषमा स्वराज को सन 1977 में सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में राज्य की कैबिनेट का मंत्री बनाया गया था और 27 वर्ष की उम्र में वे राज्य जनता पार्टी की प्रमुख बन गई थीं।

Sushma Swaraj Biography in Hindi

व्यक्तिगत जानकारी : Personal Information

पूरा नामसुषमा स्वराज
जन्म तिथि14 फरवरी 1952
जन्म स्थानअम्बाला
शिक्षाB.A, LLB
पति का नामस्वराज कौशल
बच्चे1 पुत्री (बांसुरी स्वराज)
पिता का नामहरदेव शर्मा
माता का नामश्रीमती लक्ष्मी देवी
पेशा (Profession)भारतीय राजनीतिज्ञ
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी (BJP)
पदविदेश मंत्री (26 May 2014 to 30 May 2019)
राष्ट्रीयताभारतीय
मृत्युअगस्त 6, 2019 (उम्र 67)

सुषमा स्वराज का जन्म और शिक्षा :

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 में अम्बाला में हुआ था। सुषमा स्वराज के पिता श्री हरदेव शर्मा राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के एक प्रतिष्ठित सदस्य सदस्य थे। जिस वजह से सुषमा स्वराज ने अपने आसपास संघ और राजनीति (politics) को बारीकी से देखा, लेकिन सुषमा स्वराज ने अपने दम पर ही अपनी पहचान बनाई।

सुषमा स्वराज जी हरियाणा के अंबाला में ही पली बढ़ी, यहीं से उन्होंने अंबाला छावनी के एस॰डी॰ कालेज में शिक्षा प्राप्त की, और वहाँ पर सुषमा जी ने संस्कृत और राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की. अपना स्नातक पूरा करने के बाद में सुषमा जी ने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से Law की पढाई पूरी की और कानून की डिग्री हासिल की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अपनी सोच और हर बात को सही शब्दों में, सही तरीके से कहने की आदत ने उन्हें सर्वोच्चन वक्ता का सम्मान मिला। यही नहीं सुषमा स्वराज कॉलेज के दिनों में NCC की सर्वोच्च कैडेट भी रही।

एक दूसरे पर दोषरोपण करके किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता बल्कि एक साथ हो कर होता है – Sushma Swaraj

सुषमा स्वराज विवाह (Married life) :

13 जुलाई 1975 को सुषमा जी का स्वराज कौशल के साथ विवाह हुआ, जो सर्वोच्च न्यायलय में उनके सहकर्मी और साथी अधिवक्ता थे। स्वराज कौशल छह साल तक राज्यसभा में सांसद रहे, और इसके अतिरिक्त वे मिजोरम प्रदेश के राज्यपाल (Governor) भी रह चुके हैं। स्वराज कौशल अभी तक सबसे कम आयु में राज्यपाल का पद प्राप्त करने वाले व्यक्ति हैं। स्वराज दम्पत्ति की एक पुत्री है जिसका नाम – बांसुरी स्वराज है, जो लंदन के इनर टेम्पल कॉलेज से कानून में बैरिस्टर की डिग्री हासिल कर वकील (lawyer) बन गई ।

1990 में पहली बार सांसद बनीं :

सुषमा स्वराज अप्रैल 1990 में पहली बार सांसद बनीं और 1990-96 के दौरान राज्यसभा में रहीं, फिर 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए चुनी गईं और अटल बिहारी वाजपेयी की 13 दिनों की सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री बनीं। 12वीं लोकसभा के लिए वो फिर दक्षिण दिल्ली से चुनी गईं और पुन उन्हें सूचना प्रसारण मंत्रालय के अलावा दूरसंचार मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया। अक्टूबर 1998 में उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया और दिल्ली की पहली महिलामुख्यमंत्री (Chief Minister) बनीं ।

सोनिया के खिलाफ भी लड़ा चुनाव :

सन 1999 के लोकसभा चुनाव में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ बेल्लारी संसदीय क्षेत्र, कर्नाटक से चुनाव लड़ा, लेकिन वो हार गईं। 2000 में वो फिर से राज्यसभा में पहुंचीं थीं और उन्हें दोबारा सूचना-प्रसारण मंत्री बना दिया गया।

सुषमा स्वराज की मुख्य उपलब्धियां और सम्मान :

  • सन1977 में जब वह 25 साल की थीं तब वह भारत की सबसे कम उम्र की कैबिनेट मंत्री बनी थीं.
  • सन1979 में, 27 साल की उम्र में, वह हरियाणा में जनता पार्टी की राज्य अध्यक्ष बनीं.
  • सुषमा जी को राष्ट्रीय स्तर की राजनीतिक पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता होने का गौरव प्राप्त है.
  • सुषमा स्वराज विपक्ष की पहली महिला नेता भी हैं.
  • वह पहली महिला केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी हैं.
  • वह पहली महिला मुख्यमंत्री भी हैं.
  • सुषमा जी को हरियाणा राज्य विधानसभा द्वारा सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार दिया गया.
  • सुषमा स्वराज को वर्ष 2008 और 2010 में दो बार सर्वश्रेष्ठ संसदीय पुरस्कार मिला था। वह उत्कृष्ट संसदीय पुरस्कार को प्राप्त करने वाली पहली और एकमात्र महिला सांसद थी ।

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, यूही कोई बेवफा नहीं होता… और हमारी ये मजबूरी है कि आप देश के साथ बेवफाई कर रहे हैं, इसलिए हम आपके साथ वफादार नहीं रह सकते –
Sushma Swaraj (मनमोहन सिंह की शायरी का जवाब देते हुए कहा था )

सुषमा स्वराज का राजनीतिक सफर – केंद्रीय कैबिनेट मंत्री :

  • सन 1977-1979 – श्रम और रोज़गार
  • सन 1987-1990 – शिक्षा, खाद्य और नागरिक आपूर्ति
  • 16 मई 1996 to 1 जून 1996 – सूचना और प्रसारण
  • 19 मार्च to 12 अक्टूबर 1998 – सूचना और प्रसारण और दूरसंचार (अतिरिक्त प्रभार)
  • सितंबर 2000 – जनवरी 2003 तक – सूचना और प्रसारण
  • जनवरी 2003 – मई 2004 तक – स्वास्थ मंत्री एवं संसदीय मंत्री
  • अप्रैल 2006 में इन्हें पुनः पांचवे सत्र के लिए राज्य सभा की सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था
  • 16 मई 2009 को सुषमा स्वराज को छठी बार 15वीं लोकसभा की सदस्य के रूप में चुना गया था
  • 3 जून 2009 को वे लोक सभा विपक्ष के उपनेता चुनी गईं
  • 21 दिसम्बर 2009 को विपक्ष नेता चुनी गईं
  • 26 मई 2014 – 30 May 2019 विदेश मंत्री (Foreign Minister)

सुषमा स्वराज का निधन : Sushma Swaraj dies

सुषमा स्वराज का 67 साल की आयु में 6 अगस्त, 2019 की रात 11.25 बजे के करीब निधन हो गया, दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात 10 बजे के करीब उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. और दिल्ली ऐम्स (AIIMS) में उन्होंने अंतिम सांस ली. पिछले काफी दिनों से सुषमा स्वराज बीमार चल रही थीं. सुषमा स्वराज मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री थीं।

Check Also : Narendra Modi Biography in Hindi | नरेंद्र मोदी की जीवनी

Check Also : Anand kumar super 30 story in hindi

दोस्तों यह “Sushma Swaraj Biography in Hindi” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Sushma Swaraj Biography in Hindi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!


Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *