Friendship Day 2019 : जानिए, क्यों मनाया जाता है फ्रेंडशिप डे और एक दोस्त की मौत से जुड़ी है कहानी

फ्रैंडशिप डे हर वर्ष अगस्‍त के पहले रविवार (Sunday) को मनाया जाता है। सब से पहले Friendship Day 1958 को आयोजित किया गया था। एक सच्चे और अच्छे दोस्त के बिना जिंदगी बोरिंग लगने लगती है, ऐसे ही सच्चे दोस्तों की याद में हर साल अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day मनाया जाता है. इस साल दोस्ती का यह त्योहार 4 अगस्त को मनाया जा रहा है।

दुनिया भर के ज्यादातर देशो में “अगस्‍त के पहले रविवार” को Friendship Day मनाया जाता है, भारत समेत कई देशो में इस दिन को काफी जोरदार हर्ष उल्लास से मनाया जाता है, सभी लोग अपनी फ्रैंडशिप डे को यादगार बनाने के लिए कई तरह के प्लान बनाते है, और इस दिन सभी दोस्त एक दूसरे मिलकर खूब मस्ती मजाक करते है और एक दोस्तों अपने दूसरे दोस्त को फ्रैंडशिप बैंड बांध कर इस दिन को सेलिब्रेट करते है।

फ्रैंडशिप डे मनाने की असली वजह कहा से शुरू हुई :

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि यह दोस्ती का दिन (Friendship Day) कहां से आया और कब से मनाया जाने लगा ? आखिर फ्रैंडशिप डे मनाने की असली वजह कहा से शुरू हुई ?

ऐसा कहा जाता है कि सन 1935 में अमेरिका में “अगस्त के पहले रविवार” को अमेरिकी सरकार ने एक निर्दोष व्यक्ति को मार दिया था, जिसकी याद में उसके एक ख़ास दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी, इसके बाद दक्षिणी अमेरिकी लोगों ने इस दिन को International Friendship Day के रूप में मनाने का प्रस्ताव अमेरिकी सरकार के सामने रखा था।

उस निर्दोष दोस्तों की मौत पर पब्लिक ने बहुत गुस्सा दिखाया था और लोगो का आक्रोश बढ़ता गया, जिसके बाद अमेरिकी सरकार को पब्लिक की बात माननी पड़ी और उसके भी 21 साल बाद सन 1958 में सरकार ने उनके प्रस्ताव को मंजूर किया और भारत समेत कई देशों में अगस्त के पहले Sunday को International Friendship Day घोषित कर दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान दिलाने के लिए 30 जुलाई, 1958 को यूनाइटेड नेशन ने Friendship Day को दुनिया भर में मनाने का प्रस्ताव दिया गया।

आज के समय में सोशल नेटवर्किंग साइट्स के द्वारा और इंटरनेट के प्रचार-प्रसार के साथ साथ इसका ट्रैंड बहुत ज्यादा बढ़ गया है, विशेष रूप से भारत, बांग्लादेश और मलेशिया में फैल गया। Whatsapp, Facebook जैसे Social media डिजिटल संचार के साधनों ने इस World Friendship Day को लोकप्रिय बनाने में बहुत मदद की।

दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।

सभी रिश्तो में से दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे खून के रिश्ते की जरूरत नहीं होती। सोचिये कि, बिना दोस्तों के जिंदगी कितनी बोरिंग सी लगती है, सोचिये यदि हमारा कोई दोस्त नहीं होता तो हम किसके साथ अपने दिल की बात शेयर करते और फिर किस की टांग खिंचते, किस से हंसी-मजाक करते…इसलिए जीवन में अच्छे दोस्त का होना बहुत जरुरी है जिससे हम अपनी दिल कि बात कह सके, हंसी-मजाक कर सके और एक दूसरे के सुख दुःख में शामिल हो सके ।

सच में ये Friendship Day बहुत खास दिन होता है, उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा होगा. अगर हां, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए. आप सभी को Happy Friendship Day.

Here’s when Friendship Day is celebrated around the world:-

India: First Sunday of August
Malaysia: First Sunday of August
Bangladesh : First Sunday of August
Argentina: July 20
Bolivia: July 23
Brazil: July 20
Ecuador: July 14
Estonia: July 14
Finland: July 30
Mexico: July 14
Pakistan: July 19
Spain: July 20
Uruguay: July 20
United States: February 15
Venezuela: July 14
Colombia: Second Saturday of March

दोस्तों यह “Friendship Day 2019 Story” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Friendship Day Story” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com । यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

2 Comments

  • barbie dream house games

    (August 5, 2019 - 9:53 am)

    I would like to thnkx for the efforts you have put in writing this blog.
    I am hoping the same high-grade blog post from you
    in the upcoming as well. In fact your creative writing skills has encouraged me to get my own website
    now. Really the blogging is spreading its wings quickly.
    Your write up is a good example of it.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *