Motivational poem in hindi : ये मत सोचो कि

दोस्तों आज मैं आपके साथ कुछ कविता शेयर कर रहा हूं, इन प्रेरणादायक कविताओं की लाइन कुछ ऐसी है कि जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी, और आपके आगे के जीवन के लिए काफी लाभदायक रहेगी | तो मैं चाहता हूं कि इन कविताओं को आप ध्यान से पढ़िए और इन मोटिवेशनल कविताओं की लाइन में छुपी बातों को समझने की कोशिश कीजिए – आइए पढ़ना शुरू करते हैं |

Motivational poem in hindi

ये मत सोचो कि तुम्हारे पास क्या नहीं है,
बल्कि, उसे सराहो जो तुम्हारे पास है और जो हो सकता है |

ये सोच कर दुखी मत हो कि तुम क्या नहीं हो,
बल्कि, ये सोच कर खुश हो कि तुम क्या हो और क्या बन सकते हो |

ये मत सोचो कि लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं,
बल्कि, ये सोचो कि तुम खुद अपने बारे में क्या सोचते हो और क्या सोच सकते हो |

ये मत सोचो कि कितना समय बीत गया,
बल्कि, ये सोचो कि कितना समय बाकी है और कितना मिल सकता है |

ये मत सोचो कि तुम फेल हो गए,
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सीखा और तुम क्या कर सकते हो |

ये मत सोचो कि तुमने क्या गलतियाँ कीं,
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सही किया और क्या सही कर सकते हो |

ये मत सोचो कि आज कितनी तकलीफ उठानी पड़ रही है,
बल्कि ये सोचो कि कल कितना शानदार हो सकता है |

ये मत सोचो कि क्या हो सकता था,
बल्कि, ये सोचो कि क्या है और क्या हो सकता है |

ये मत सोचो कि तुमने क्या खोया,
बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या पाया और क्या पा सकते हो |

प्रेरणादायक कविता – Motivational Kavita In Hindi :

समय तो लगता है, शिखर पर जाने में…

समय तो लगता है शिखर पर जाने में
पंछी को उड़ने में, चींटी को चढ़ने में
महल बनाने में, घर सजाने में
सागर में जाकर मोती निकालने में
समय तो लगता है शिखर पर जाने में..

समय तो लगता है शिखर पर जाने में
कविता बनाने में, अलंकार सजाने में
रस को दिखाने में, छन्द सजाने में
अच्छा कवि बनने में, लोकप्रिय होने में
समय तो लगता है शिखर पर जाने में..

समय तो लगता है शिखर पर जाने में
साज बनाने में, संगीत सजाने में
दिल में उतरने में, प्रेम जगाने में
शिक्षा ग्रहण करने में, अच्छे विचारक बनने में
समय तो लगता है शिखर पर जाने में..

समय तो लगता है शिखर पर जाने में
होगा निराश कभी प्राणी तू जग में
क्योकि समय तो लगता है, समय बदलने में
बंजर धरती में फसल उगाने में
समय तो लगता है शिखर पे जाने में…!!

दोस्तों यह “प्रेरणादायक कविता – Motivational Kavita In Hindi ” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Motivational poem in hindi : ये मत सोचो कि” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *