अब स्पेस वेडिंग का सपना सच होगा और इस सपने को सच करने के लिए फ्लोरिडा की कंपनी स्पेस पर्सपेक्टिव ने स्पेस बैलून तैयार किया है। इस Space Balloon मैं एक साथ 8 लोगो को ले जाया जाएगा। जिसका कुल खर्च 93 लाख रुपए देने होंगे।
स्पेस बैलून में बैठकर 100000 फीट की ऊंचाई पर शादी की जा सकेगी और एक बार स्पेस बैलून से सफर करने के लिए 93 लाख रुपए देने होंगे। यह यात्रा 2024 से शुरू हो जाएगी और कंपनी का दावा है कि Space Balloon के लिए 2024 तक की बुकिंग हो चुकी है। अब 2025 के लिए बुकिंग की जा रही है आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर सीधे बुकिंग कर सकते हैं।
लोगों को स्पेस बैलून काफी पसंद आया है इसके चलते कुछ लोगों ने स्पेस वेडिंग के लिए इसे चुना है। स्पेस बैलून एक बार में 8 लोगों को लेकर जाएगा और यह सफर 6 घंटों का होगा। कंपनी के मुताबिक कॉरपोरेट इवेंट, वेडिंग और बर्थडे जैसे सेलिब्रेशन के लिए भी इसे बुक किया जा सकता है।
स्पेस बैलून में मिलने वाली सुविधाएं (Facilities available in Space Balloon)
- स्पेस बैलून से सफर करने के दौरान पृथ्वी को 360 डिग्री पर देख सकते है।
- इसकी तय ऊंचाई तक पहुंचने पर चारों तरफ 725 किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता है।
- फ्लाइट के दौरान ब्रेकफास्ट और कोल्ड ड्रिंक ऑर्डर कर सकेंगे।
- स्पेस बैलून में नहाने के लिए बाथरूम, वाईफाई और साथ ही बार की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
जून में हुई थी टेस्टिंग – कंपनी ने इसी साल जून में बैलून की टेस्टिंग की थी और इसे नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के पास बने स्पेस कोस्ट स्पेसपोर्ट से छोड़ा गया था और इस बैलून का नाम Neptune One रखा गया है।
स्पेस बैलून बनाने वाली कंपनी का कहना है कि भविष्य में स्पेस को देखना बिल्कुल यूरोप घूमने जैसा होगा। इसके लिए किसी खास तरह के कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें बैठना बिल्कुल प्लेन में बैठना जैसा होगा इसका सफर आरामदायक और सुरक्षित होगा।
यह भी पढ़े :-
- Cristiano Ronaldo के दोस्त ने एक इंटरव्यू में बताया – कैसे बने दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर
- अज़ीम प्रेमजी | अज़ीम-ओ-शान के बादशाह – Short Biography in hindi
दोस्तों “Space Wedding” आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Space Wedding ” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना नाम और शहर लिखकर ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे। Thankyou!!
1 Comment
Vishal Sharma
(July 30, 2021 - 10:22 pm)Good News for Wedding Couple and Space Tourism.