कोरोनावायरस जैसी घातक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देशवासी बढ़-चढ़कर दान देने में हिस्सा ले रहे हैं। देशभर से पीएम मोदी के पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) को देश के हर कोने से समर्थन मिल रहा है। देश के बहुत सारे लोग अपनी क्षमता के अनुसार PM Cares Fund में दान कर रहा है। पीएम केयर फंड में आपकी छोटी सी राशि भी कोरोना से लड़ाई में बड़ी भूमिका निभा सकती है। अगर आपने अभी तक इसमें अपना सहयोग नहीं दे पाए हैं तो देर न करें। यह हैं तरीके, जिनके जरिए आप भी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपना आर्थिक सहयोग दे सकते हैं।
पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में कैसे दान करें ?
देश का कोई भी नागरिक इस वेबसाइट pmindia.gov.in पर जा कर पीएम केयर्स फंड में दान कर सकते हैं.
Donation Details :
ऑनलाइन भी कर सकते हैं डोनेशन : UPI – pmcares@sbi
Following modes of payments are available on the website pmindia.gov.in –
- Debit Cards and Credit Cards
- Internet Banking
- UPI (BHIM, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, Mobikwik, etc.)
- RTGS/NEFT
Donations to this fund will be exempted from income tax under section 80(G). (इस डोनेशन को सेक्शन 80(G) के तहत इनकम टैक्स से छूट भी मिलेगी।)
यह वो बड़े दान-दाता :
- टाटा ने कायम की मिसाल – उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) ने सबसे पहले टाटा ट्रस्ट के जरिए 500 करोड़ रुपए की मदद से कम्युनिटी को मजबूत करने और उसकी हिफाजत करने की बात कही। रतन टाटा के इस ऐलान के ढाई घंटे बाद, टाटा सन्स ने ट्वीट कर 1000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मदद का ऐलान कर दिया।
- Kotak Mahindra – कोटक महिंद्रा समूह ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएमकेयर फंड में 50 करोड़ रुपए का दान दे रहे हैं।
- Mukesh Ambani, Chairman, Reliance Industries – महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपए दिए। रिलायंस फाउंडेशन ने बीएमसी के साथ मिलकर मुंबई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 100 बेड का सेंटर बनाया है। महाराष्ट्र के लोधीवली में आइसोलेशन सेंटर भी बनाया है। यही नहीं, रिलायंस फाउंडेशन कोरोनावायरस की जांच के लिए टेस्ट किट भी आयात कर रहा है।
- Vijay Shekhar Sharma, Founder and Chairman of Paytm – पेटीएम वेंटिलेटर और दूसरे जरूरी सामान बनाने वालों को 5 करोड़ रुपए की मदद करेगी।
- Bajaj Group – हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, खाने और रहने के इंतजाम करने के लिए 100 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है।
- Anil Agarwal, founder and Chairman of Vedanta Resources – कोरोनावायरस से लड़ने के लिए 100 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया है।
- Anand Mahindra, Chairman of Mahindra Group – महिंद्रा ग्रुप अपनी यूनिट्स में वेंटिलेटर बनाएगा, ताकि कोरोना के मामले बढ़ने पर देश में वेंटीलेटर की कमी न हो। महिंद्रा ने अपनी हॉलीडे कंपनी क्लब महिंद्रा को भी मरीजों की देखभाल के लिए खोलने का प्रपोजल दिया है। इस के साथ ही आनंद महिंद्रा अपनी 100% सैलरी भी देंगे।
- Pankaj Munjal, Chairman and Managing director of Hero Cycles – कोरोना वायरस से निपटने के लिए कंपनी के इमरजेंसी फंड में से 100 करोड़ रुपए देंगे।
- Parle-G – पारले कंपनी अगले तीन हफ्ते में बिस्किट के 3 करोड़ पैकेट बांटेगी।
- Shri Sai Trust, Shirdi – 51 करोड़ रुपए की मदद का ऐलान किया। यह पैसे सीएम रिलीफ फंड में दिए गए।
- Board of Control for Cricket in India (BCCI)– देश में क्रिकेट की शीर्ष रेगुलेटिंग बोर्ड ने 51 करोड़ रुपए की दान राशि देने की बात कही है।
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 20 करोड़ रुपए PM Cares Fund को दान करने की बात कही।
- रेलवे के 13 लाख कर्मचारी अपना 01 दिन का वेतन (151 करोड़) PM Cares Fund में देंगे।
- योग गुरु बाबा रामदेव ने भारत में कोरोनोवायरस संकट के खिलाफ चल रही लड़ाई में PM-CARES फंड को 25 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है।
- बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की। और इसके अलावा सलमान खान ने भी 25000 मजदूरों की जिम्मेदारी उठाई है।
- बाहुबली के स्टार प्रभास ने कोरोनोवायरस से लड़ने के लिए कुल 4 करोड़ रुपये दान दिए हैं, जिनमें से 3 करोड़ की राशि पीएम राहत कोष में दी जाएगी। वहीं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष को 50 लाख व तेलंगाना राहत कोष में भी 50 लाख दिए जाएंगे।
- महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को इस महामारी से लड़ने के लिए 50 लाख रुपये दिए थे।
- भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार को 52 लाख रुपये (31 लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष और 21 लाख रुपये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आपदा राहत कोष को) कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिये दान दिया।
- सानिया मिर्जा ने भी 1 करोड़ 25 लाख रुपए देकर देश के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पीएम केयर्स फंड में 01 महीने की सैलरी देने को कहा।
- खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने देश को कोरोना वायरस प्रकोप के खिलाफ लड़ने के लिए 1 करोड़ रुपये का दान दिया है।
देश के हर हिस्से से लोग अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना वायरस से लड़ने के लिए PM Cares Fund में हर दिन करोड़ों रुपए का दान दे रहे हैं ताकि देश को कोरोनावायरस जैसी महामारी से बचाया जा सके।
कोरोना वायरस से जुडी अन्य बड़ी खबरें :
- Coronavirus: क्या हैं कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षण और उपाय? ऐसे करें पहचान
- Social Distancing : कोरोना वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका
- Coronavirus guidelines – 21 दिनों के लिए देशभर में लॉकडाउन, जरूरी सेवाएं चालू रहेगी, पढ़ें एडवाइजरी
जागरूकता : दोस्तों “कोरोना से जंग : PM Cares Fund” को जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, और उन्हें भी जागरूक करे, और हम सब के प्रयासों से कोरोना वायरस जैसे बीमारी को रोका जा सकता है इसलिए इन महत्पूर्ण बातो को आगे शेयर करे, और आप भी अपनी क्षमता के अनुसार पीएम केयर्स फंड में दान कर सकते है और अपने देश को कोरोना वायरस से बचाने में मदद कर सकते है…धन्यवाद!!!