ज्ञान वह निवेश है जिसका मुनाफा जीवन भर मिलता है : अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने ‘रोबोमैट एप लॉन्चिंग’ के दौरान जो अपनी Speech में कहा था उसे ध्यान से पढ़िए, क्योंकि यह बातें आपके जीवन के किसी ना किसी पड़ाव पर उपयोगी साबित होगी।

मैं कोई ज्ञानी नहीं हूं, पर ज्ञान का प्रेमी जरूर हूं। मैं कोई साइंटिस्ट नहीं हूं, पर जीवन में प्रयोग (experiment) जरूर करता हूं और उससे सीखता भी हूं… मेरे विचार डर से नहीं, ऑब्जरवेशन से बनते हैं। शिक्षा का महत्व मैंने बचपन से ही देखा है। मेरे माता-पिता का मानना था की ज्ञान वह निवेश (Investment) है, जिसका मुनाफा (Profit) जीवन के अंत तक मिलता रहता है। बड़े-बड़े गुरुजनों, साहित्यकारों का हमारे घर पर आना जाना हुआ करता था। उन्हीं के बीच बैठकर उन्हीं से बहुत कुछ सीखने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ।

मैं ऐसा मानता हूं कि एक सामान्य जिंदगी जीने के लिए रोटी, कपड़ा और मकान के अलावा अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह है…शिक्षा

यदि आपके पास धन है तो आप उसे गोल्ड में कन्वर्ट कर सकते हैं। लेकिन धन और सोना दोनों का कम हो जाने या फिर खो जाने का डर हो सकता है, पर अगर यह धन को हम नॉलेज (knowledge) में बदल देते हैं तो कभी कम नहीं होगा और ना ही चोरी हो सकता है। पैसा तो कोई भी छाप सकता है, लेकिन शिक्षा को कोई आपसे नहीं चुरा सकता। इसलिए मैं समझता हूं की शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महिलाओं और बेटियों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है।

अमिताभ बच्चन कहते है की जीवन में मुझे बहुत सी बातों ने प्रभावित किया है। मेरे यह अनुभव सुनने में शायद साधारण लगे, लेकिन इनमें छिपा सार असाधारण है, अनमोल है। यदि मैं आपसे पूछूं की सबसे शक्तिशाली व्यक्ति कौन है? तो आप में से कोई कहेगा कि जिसके पास पावर है, कोई कहेगा जिसके पास शास्त्र है, धन है, कोई कहेगा जो किसी देश का राजा या किसी सल्तनत का वारिस है, लेकिन मेरा ऐसा मानना है कि शस्त्र, धन, किसी को शक्तिशाली नहीं बनाते, अगर बनाते भी है तो कुछ समय के लिए ही बनाते हैं। दौलत आज होगी कल नहीं, शास्त्र का ज्ञान तभी तक काम आएगा जब तक वो शस्त्र चल सकता है। लेकिन ‘शास्त्र’ का ज्ञान कभी नहीं रुकता। शास्त्र का ज्ञान, शस्त्र ज्ञान से ज्यादा असरदार, प्रभावशाली और शक्तिशाली होता है।

आप याद करिए की अलग-अलग राजाओं ने कितने राज्यों पर विजय प्राप्त की है, ये शायद आपको याद ना होगा। लेकिन जीरो की खोज किसने की, बल्ब का आविष्कार किसने किया, राष्ट्रगान किसने लिखा। यह आपको जरूर याद होगा, इतिहास गवाह है कि एक राजा अपनी शक्ति के बल पर वही तक पूजा जाता है जहां तक उसका साम्राज्य फैला है, वह केवल अपनी प्रजा का प्रिय होता है। लेकिन अपनी ज्ञान की कीर्ति फैलाने वाले अल्बर्ट आइंस्टीन (Founder of zero(0)), थॉमस अल्वा एडिसन (Founder of bulb light) और रवींद्रनाथ टैगोर (Written of indian national anthem) को पूरे विश्व में पूजा जाता है, पूरी मानव जाति के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनते हैं।

ज्ञान का धनी व्यक्ति हमेशा ही सम्मान और आदर योग्य होता है क्योंकि ज्ञान वह कवच है जो आपको जीवन में आने वाली कठिनाइयों से आपकी रक्षा करेगा, फिर किसी भी शस्त्र की आपको आवश्यकता नहीं होगी। इसलिए कभी भी सीखना बंद मत करो और अपने ज्ञान को बढ़ाते रहो, क्योंकि सीखना कभी खत्म नहीं होता।

अंत में Amitabh Bachchan ने जीवन से जुडी एक बात और कही – दो चीजें इंसान जीवन में एक बार सीख लेता है तो कभी भूलता नहीं है। एक है साइकिल चलाना और दूसरा है तैरना (swimming)। काश, हम पढ़ाई भी इसी नजरिए के साथ करें। बिना इस बात की चिंता किए की अंतिम परिणाम क्या होगा। जब हम परीक्षा देने बैठेंगे तो कुछ याद रहेगा या नहीं, अच्छे नंबर आएंगे या नहीं। आपको शिक्षा के यह दिन कुछ समय के लिए गंभीर जरूर लग सकते हैं, पर इस गंभीरता का फल आपको आने वाले दिनों में उम्मीद से कहीं ज्यादा मिलेगा। जब आप ज्ञान का पीछा करेंगे तो नंबर अपने आप पीछे आएंगे।

यह तीन बातें जीवन भर याद रखना : Amitabh Bachchan

  • कभी सीखना बंद मत कीजिए, क्योंकि सीखना कभी खत्म नहीं होता।
  • शस्त्र का ज्ञान तभी तक काम आएगा, जब तक वह चल रहा है, लेकिन ‘शास्त्र’ का ज्ञान कभी रुकता नहीं।
  • इंसान अगर साइकिल चलाना और तैरना सीख जाए तो कभी नहीं भूलता। पढ़ाई भी ऐसे ही करें।

life experience से जुडी अन्य Stories जरूर पढ़े :

दोस्तों “ज्ञान वह निवेश है जिसका मुनाफा जीवन भर मिलता है” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “ज्ञान वह निवेश है जिसका मुनाफा जीवन भर मिलता है ” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *