जीतने वाले VS हारने वाले – Winner Vs Loser With 7 Action Step

दोस्तों आज के इस लेख में बताया गया है कि जीतने वाले ऐसा क्या काम करते हैं  और अपने काम को वह किस तरीके से करते हैं और साथ ही किस तरह की सोच रखते हैं जिसके कारण वह सफल हो जाते हैं और अपनी लाइफ के विनर (Winner) बन जाते हैं |  और हारने वाले अपने काम को किस तरीके से करते हैं और कैसी सोच रखते हैं जिसके कारण वे अपनी लाइफ में असफल हो जाते हैं |

इस लेख में जीतने वाले और हारने वाले के बीच कुछ अंतर बताए गए हैं कृपया ध्यानपूर्वक पढ़िए, और जो भी अंतर आपको सबसे अच्छा लगे, उस पॉइंट को तुरंत नोट (Write Down) कर लीजिए |

जीतने वाला हमेशा समाधान का हिस्सा होता है |
हारने वाला हमेशा समस्या का हिस्सा होता है |

जीतने वाला काम को अंजाम देते हैं |
हारने वाला काम के होने का इंतजार करते हैं |

जीतने वाले के पास हर समस्या का कोई ना कोई हल होता है |
हारने वाले के पास समस्या हल ना कर पाने का कोई ना कोई बहाना होता है |

जीतने वाला वचनबद्ध होता है |
हारने वाला खोखले वादे करता है |

जीतने वाला कहता है मुझे कुछ करना है |
हारने वाला कहता है कुछ होना चाहिए |

जीतने वाला टीम का हिस्सा होता है |
हारने वाला टीम के हिस्से करता है |

जीतने वाला संभावनाओं को देखता है |
हारने वाला समस्याओं को देखता है |

जीतने वाला सोच कर बोलता है |
हारने वाला बोल कर सोचता है |

जीतने वाला विनम्र शब्दों में कड़े तर्क पेश करता है |
हारने वाला कड़े शब्दों में कमजोर तर्क पेश करता है |

Please Check Also : Personality Development Tips in Hindi व्यक्तित्व विकास

कल बर्बाद किया, आज पछता रहे हो |
आज बर्बाद कर रहे हो, कल पछताओगे |
उठो, आज के
तुम बनो, कल तुम्हारा बनेगा |

जीतने वाला सभी की जीत के सिद्धांत में विश्वास करता है |
हारने वाला मानता है कि जीतने के लिए किसी का हारना जरूरी है |

जीतने वाले की आंखों में कामयाबी के सपने होते हैं |
हारने वाले के पास सिर्फ खोखली योजनाएं होती है |

जीतने वाला कहता है मैं आपके लिए यह काम कर देता हूं |
हारने वाला कहता है यह मेरा काम नहीं है |

जीतने वाला कहता है मुश्किल होने के बावजूद यह काम किया जा सकता है |
हारने वाला कहता है इस काम को किया तो जा सकता है, पर यह बहुत मुश्किल है |

कोई गलती करने पर जीतने वाला कहता है मैं गलत था |
हारने वाले से कोई गलती होती है, तो वह कहता है इसमें मेरी कोई गलती नहीं थी |

जीतने वाला आने वाले कल को देखता है |
हारने वाला बीते कल को देखता है |

जीतने वाला लाभ को देखता है |
हारने वाला तकलीफ को देखता है |

जीतने वाला बुनियादी मूल्यों पर मजबूती से टिका रहता है और छोटी मोटी चीजें पर समझौता कर लेता है |
हारने वाला छोटी-छोटी बातों पर अड़ जाता है, लेकिन बुनियादी मूल्यों पर समझौता कर लेता है |

जीतने वाला दूसरों की भावनाओं को महसूस करने में विश्वास करता है – वह मानता है कि “दूसरों के साथ वैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जैसे व्यवहार की उम्मीद हम दूसरों से अपने लिए नहीं करते |
हारने वाला इसमें विश्वास करता है कि दूसरे तुम्हारे साथ कुछ करें, उससे पहले ही तुम वह काम उनके साथ कर दो |

Please Check Also : अगर लगे रहोगे तो जीत जाओगे – Success Motivation in Hindi

सफलता लिए यह 7 जरूरी कदम : 7 Action Step

  1. अच्छी चीजों की तलाश करें |
  2. जो काम जरूरी है, उन्हें पसंद करने की आदत डालें |
  3. हर काम को तुरंत करने की आदत डालें |
  4. एहसानमंद होने का नजरिया बनाएं |
  5. अच्छे ढंग से दिन की शुरुआत करें |
  6. अच्छी स्वाभिमान का निर्माण करें |
  7. नकारात्मक असर से दूर रहे |

दोस्तों “जीतने वाले VS हारने वाले – Winner Vs Looser With 7 Action Step” आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “जीतने वाले VS हारने वाले – Winner Vs Looser With 7 Action Step” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *