Work From Home पर सर्वे : 74% सीएफओ बोले – भविष्य में इसे स्थाई रूप से लागू करेंगे

दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन हो रखा है और साथ ही पूरे भारत में भी लॉकडाउन है इस lock-down के कारण देश की छोटी और बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों (employee) को घर से ही काम करने को कहा है।

लॉकडाउन के कारण वर्क फ्रॉम होम पर सर्वे किया गया, इसमें 74% CFO (Chief Financial Officer) बोले- भविष्य में इसे स्थाई रूप से लागू करेंगे और सर्वे के दौरान कुछ सीएफओ ने कहा – घर से काम लेने पर ऑफिस और आने जाने का ट्रेवल का खर्च (expense) घटेगा।

दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियों ने भी घर से काम करने का आदेश दिया।

corona virus के कारण दुनिया भर में कंपनियों की कार्यशैली में उम्मीद से ज्यादा बदलाव नजर आ रहा है। Microsoft, Google, Amazon जैसी कंपनियां Work from home को बढ़ावा दे रही है। गार्टनर के द्वारा हाल ही में कराये गए सर्वे के मुताबिक 74% सीएफओ मानते हैं कि बिना ऑफिस आए काम करने का तरीका उम्मीद से कहीं बेहतर परिणाम दे रहा है। वह इस व्यवस्था को स्थाई रूप से लागू करना चाहते हैं, ताकि ऑफिस का खर्च कम किया जा सके।

इतना ही नहीं, 80% सीएफओ हो ने तो यहां तक कह दिया है कि वे भविष्य में वर्क फ्रॉम होम के लिए ही कर्मचारियों की भर्ती करेंगे। वर्क फ्रॉम होम को लेकर सीएफओ का मानना है कि घर से काम करने से उनकी बिल्डिंग कॉस्ट और ट्रैवल एक्सपेंस में काफी बचत होगी। हालांकि कुछ सीएफओ का यह भी मानना है कि इससे कारोबार की निरंतरता और उत्पादकता दोनों प्रभावित हो सकती है।

सर्वे में शामिल 317 सीएफओ में से अधिकांश ने माना कि कोरोना संक्रमण काल की यह स्थिति virtual office की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है। वही, कई कंपनियां लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी स्थाई रूप से वर्क फ्रॉम होम की संभावनाएं तलाश रही है। ट्विटर और गूगल ने तो दुनिया भर के अपने सेंटर में अगले आदेश तक इसी व्यवस्था में काम करते रहने का निर्देश जारी किया है।

रखें इसका ध्यान :

हर चीज के कुछ लाभ नुकसान होते हैं। इसलिए घर से काम करने के कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको वर्क फ्रॉम होम के दौरान कोई stress ना हो तो आप छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें। जैसे- अपने काम के प्रति सीरियस हों और Timetable बनाकर ही काम करें ताकि दिन के अंत में आपको कोई परेशानी ना हो। घर से काम करते समय distraction से दूर रहने की कोशिश करें।

शोधकर्ता बोले : वर्क फ्रॉम होम की संस्कृति से नई धरना स्थापित होगी

University of texas के शोधकर्ताओं (Researchers) ने लॉक डाउन में वर्क फ्रॉम होम का फायदा बताते हुए ट्वीट किया, इसमें शोधकर्ताओं ने अपनी उस रिसर्च का हवाला दिया, जिसमें 2018 में घर से काम करने के दौरान बिजली, ईंधन की कम खपत से पर्यावरण को होने वाले फायदे गिनाए थे। शोधकर्ताओं ने कहा- वर्क फ्रॉम होम की कार्य संस्कृति से सबक लेने और नई धारणा स्थापित करने की जरूरत है।

कोरोना वायरस से जुडी अन्य बड़ी खबरें :

दोस्तों “Work From होम सर्वे ” कैसा लगा हमे कमेंट में बताइये। जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, और उन्हें भी जागरूक करे..धन्यवाद !!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *