The Greatest Inspirational Stories : Risk se Ishq Motivational

अरे नहीं नहीं, मैं इस Project पर Work नहीं कर सकता, क्या पता Complete नहीं हुआ तो, अरे नहीं मैं इस बिजनेस मै Invest नहीं कर सकता, क्या पता Loss हो गया तो, अरे नहीं मैं अपने इस आइडिया पर भी काम नहीं कर सकता, क्या पता वो मेरा Idea सक्सेस नहीं हुआ तो, अरे नहीं मैं अपनी जॉब को भी नहीं छोड़ सकता क्या पता मेरे से बिजनेस Establish नहीं हुआ तो… दोस्तों यह डर जो हमें Step लेने से डराता है जो हमारे दिमाग में आते ही दो कदम पीछे धकेल देता है, इस डर को लोग अक्सर रिस्क(Risk) कहा करते हैं। लेकिन दोस्तों मैं यकीन के साथ बोल सकता हूँ की जिन लोगों को रिस्क से इश्क हो जाता है वह लोग दो कदम पीछे नहीं कहीं, बल्कि 100 कदम आगे निकल जाते हैं।

क्योंकि एक Risk Taker को उसकी लाइफ में दो चीजें मिलती है, या तो वह जीतता है या फिर वो सीखता है, लेकिन हारता कभी नहीं है। और जो लोग Risk नहीं लेते हैं, वह अपने जिंदगी के खेल के मैदान में उतरे बिना ही खुद को Failure घोषित कर चुके होते हैं। क्योंकि रिस्क लेने के बाद आप जीत जाते हो, तो अच्छा है लेकिन यदि Negative Result का सामना आपको करना पड़े तब जो सीखने को मिलता है, वह सबसे ज्यादा Important है| अगर आप एक Leader की लाइफ जीते हो तो आपको वह खेल बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए, जिसमें जीतना फिक्स हो बल्कि आपको तो वो खेल खेलना चाहिए जिसमें जीतने की Risk हो।

Risk Taker के कुछ Example :

  • अगर एक Student ने अपना कॉलेज Dropout करके हॉट और नॉट वेबसाइट बनाने का रिस्क ना लिया होता तो आज दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook नहीं होता।
  • अगर मुकेश अंबानी ने जिओ(JIO) को Establish करने मैं दो लाख करोड़ का Investment कर के इतना बड़ा रिस्क ना लिया होता, तो आज रिलायंस जियो इस मुकाम पर नहीं होती और हमे आज इतनी काम रेट पर कॉल्स , sms, 4G नेट नहीं मिलता।
  • अगर एक इंसान ने अपनी नौकरी को छोड़कर एक छोटे से गैराज से ऑनलाइन किताबे बेचने का रिक्स ना लिया होता तो दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce वेबसाइट कंपनी amazon.com नहीं होती।
  • अगर एक Student ने स्कूल की पढ़ाई छोड़ कर क्रिकेट खेलने का रिस्क न लिया होता, तो आज Cricket के भगवान मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर नहीं होते।

इसलिए दोस्तों कहते है की

मुश्किल नही है कुछ दुनिया में
तू जरा हिम्मत तो कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू जरा कोशिश तो कर
आधियाँ सदा चलती नही
मुश्किलें सदा रहती नही
मिलेगी तुझे मंजिल तेरी
तू जरा कोशिश तो कर
राह संघर्ष की जो चलता हैं
वही संसार को बदलता है।।
मुश्किल नही है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर…

इसलिए दोस्तों अभी भी कुछ नहीं हुआ, Risk लेना सीख लो, ज़िन्दगी मैं रोमांच बना रहता है। इस रिस्क के नाम से लड़ना सीख लो दोस्तों, हर कदम पर सफलता मिलेगी, क्योंकि जहां जहां Risk है वहां कोई ना कोई Learning फिक्स है और लास्ट में एक बात बोलना चाहता हूँ आज तक आपने किसी से इश्क़(Ishq) किया हो या नहीं, लेकिन Risk से Ishq जरूर कर लेना दोस्तों, और मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना कि आपको यह लेख कैसा लगा।

दोस्तों “Inspirational Stories : Risk se Ishq Motivational ” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Inspirational Stories : Risk se Ishq Motivational” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *