Moral Story : एक गिलास पानी की कीमत

एक समय की बात है जब सिकंदर भारत आया था। तब उसकी मुलाकात एक फकीर से हो गई। सिकंदर को देखकर फकीर हंसने लगा, और फकीर को हंसते हुए देखकर सिकंदर को गुस्सा आया और सिकंदर ने कहा कि तुम हंसकर मेरा अपमान कर रहे हो। तुम जानते नहीं हो की मैं सिकंदर महान हूं। इस पर फकीर और जोर से हंसने लगा और उसने सिकंदर से कहा मुझे तो तुम में कोई महानता नजर नहीं आती। मैं तो तुम में बड़ा दीन और दरिद्र देखता हूं।

सिकंदर बोला तुम पागल हो गए हो। मैंने पूरी दुनिया को जीत लिया है। तब उस फकीर ने कहा ऐसा कुछ नहीं है तुम अभी भी साधारण ही हो फिर भी तुम कहते हो तो मैं तुमसे एक बात पूछता हूं – मान लो तुम किसी रेगिस्तान में फंस गए और दूर-दूर तक पानी का कोई स्त्रोत नहीं है और कई हरियाली भी नहीं है जहां तुमको कहीं पानी मिल सके। तो फिर इस स्थिति में तुम एक गिलास पानी के बदले क्या दोगे?

सिकंदर ने कहा मैं एक गिलास पानी के लिए अपना आधा राज्य दे दूंगा, तो इस पर फकीर ने कहा अगर मैं आधे राज्य के लिए ना मानूं तो, सिकंदर ने कहा इतनी बुरी हालत में तो मैं अपना पूरा राज्य ही दे दूंगा। फकीर फिर हंसने लगा और बोला… हे सिकंदर – तेरे राज्य का कुल मूल्य एक पानी के गिलास के बराबर है और तुम ऐसे ही घमंड से चूर होते जा रहे हो। इस बात को सुनकर सिकंदर का गर्व मिट्टी में मिल जाता है।

Moral : अहंकार हमेशा पतन का कारण बनता है विजेता और कामयाबी वही है जो सिद्ध होने के साथ विनम्र भी हो।

ये कुछ Moral story आपके जीवन को सही दिशा में ले जाएगी (अभी पढ़ें) :-

दोस्तों “Moral Story : एक गिलास पानी की कीमत” ये लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – motivation ka house की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *