दोस्तों जो लोग काम करना चाहते हैं उनके पास तरीके होते हैं और जो लोग नहीं करना चाहते हैं, उनके पास एक्सक्यूज़ (excuse) होते हैं बहाने होते हैं| आइये इसे मैं शार्ट मैं समझाता हु |
एक बार एक शिष्य अपने गुरु के पास बैठा हुआ था और गुरु जी अपने शिष्य के साथ अक्सर सफल लोगों की कहानियां शेयर किया करते थे और अपने शिष्य को बताते थे की उनके ही पढ़ाये हुए कुछ स्टूडेंट (student) कैसे लाइफ में बहुत सफलता पा रहे हैं और कुछ स्टूडेंट है जो कुछ खास नहीं कर पारहे, अब शिष्य के मन में सवाल आया, की जो student सफल हुए उनको भी आपने पढ़ाया और जो असफल हुए उन्हें भी आप ने पढ़ाया था |
तो वह विनर (winner) और लूजर (looser) के बीच कौन सी एक बात थी जो इन्हे अलग बनाती थी, गुरु जी ने कहा जो लोग नाकामयाब (looser) होते हैं उनके मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकलते हैं, यार मेरे घर में तो पढ़ाई का माहौल ही नहीं पाया, मुझे प्रॉपर मौका ही नहीं मिला, मेरा तो भाग्य ने साथ ही नहीं दिया, या फिर मेरी तो किस्मत ही खराब थी, ऐसा कुछ …
और जो लोग विनर (winner) होते ना उनके स्टेटमेंट कुछ इस तरह, थोड़े से अलग होते हैं – यार मैंने मौके को सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया या फिर मैं अपनी मेहनत से भाग्य को बदल सकता था या मैं और पढ़ाई कर सकता था |
गुरु जी ने बताया कि एक अंधा व्यक्ति था जिसने कभी अंधे होने का एक्सक्यूज़ (excuse) नहीं दिया, एक बहरा व्यक्ति था जिसने कभी अपने बहरे होने का excuse नहीं दिया, पेरो से डिसेबल्ड लेडी, जिसने कभी अपने पैर से डिसेबल्ड होने का excuse नहीं दिया | एक गरीब आदमी था जिसने कभी अपने गरीब होने का excuse नहीं दिया, एक दिवालिया हो चुके आदमी ने अपने कभी दिवालिया होने का एक excuse नहीं दिया, और एक वह बालक जिसे बचपन से मंदबुद्धि कहा जाता था, उसने कभी मंदबुद्धि होने का excuse नहीं दिया | जानते हो यह सब कौन है..
वो अंधा आदमी था एरिक वीहेनमायर (Erik Weihenmayer) जिसने अंधा होने के बावजूद माउंट एवरेस्ट को फ़तहे किया और, एवरेस्ट से पहले एरिक दुनिया की सात सबसे ऊंची चोटियों पर भी चढ़ चुके हैं |
और वह बहरा आदमी था लुडविग वानबीथोवेन (Ludwig van Beethoven) जिसने दुनिया को अमेजिंग म्यूजिक दिया था, वह एक जर्मन संगीतकार था |
वह पैरों से डिसेबल्ड(disabled) लेडी थी भारत की प्रसिद्ध डांसर सुधा चंद्रन (sudha chandran) – जिसने 17 साल की उम्र में ,एक बस दुर्घटना में अपना एक पैर (leg) खो दिया था उसके बाद नकली पैर से लगातार डांस का अभ्यास किया, और अपने जोश और जुनून के साथ आगे बढ़ती रही कभी हिम्मत नहीं हारी और उसके बाद सुधा चंद्रन ने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया |
दोस्तों वह गरीब आदमी और कोई नहीं बल्कि धीरूभाई अंबानी (dhirubhai ambani) था, जिसने भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलाइंस खड़ी कर दी |
और वह दिवालिया आदमी था अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) जिसने abcl की नाकामी के बाद हार नहीं मानी और अपना साम्राज्य फिर से स्थापित किया |
और वह मंदबुद्धि बालक और कोई नहीं बल्कि दुनिया के महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (albert einstein) थे
दोस्तों सफल लोग जब भी किसी काम की शुरुआत करते हैं तो उसे पूरे विश्वास और धैर्य के साथ नियमित रूप से करते हैं और उस काम को फिनिश करके ही छोड़ते हैं जबकि असफल लोग अपने ऊपर पूरा विश्वास और धैर्य ना रख पाने के कारण कार्य को बीच में ही छोड़ देते हैं और हार मान जाते हैं इसलिए वह असफल हो जाते हैं |
हम सबको दिन में वही 24 घंटे मिलते हैं और लगभग वैसी ही मौके मिलते हैं और सफल और असफल लोगों के बीच बस यही फर्क होता है सफल लोग किसी न किसी तरीके से सफलता पा ही लेते हैं और जो असफल होते हैं वह एक्सक्यूज़ (excuse) देते हैं
तो दोस्तो आप भी ध्यान दीजिए कि आप किसी नाकामयाबी के लिए कोई एसक्यूज़ ढूंढ कर तो नहीं बैठे, एक्सक्यूज को साइड में रखिए और हर मुश्किलों को पार करते हुए आगे बढ़ते रहिए।
क्योकि दोस्तों – कोई साथ दे या ना दे, तू चलना सीख ले
हर आग से हो जा वाकिफ, तू जलना सिख ले
कोई रोक नहीं पाएगा बढ़ने से तुझे मंजिल की तरफ
हर मुश्किल का सामना करना तू सिख ले..
दोस्तों यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों इस लेख को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!