15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार सभी त्यौहारों की तरह साल में एक बार आता है। लेकिन 15 August के त्यौहार की बात ही कुछ और है क्योंकि 15 August Independence Day एक ऐसा दिन जो हमें हमारी आज़ादी की याद दिलाता है और उन देशभक्तों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपना घर, अपना परिवार, अपनी जिंदगी, अपनी जान तक इस देश के लिए गवा दी। इस दिन के शुभ अवसर पर आप सभी को दिल से हार्दिक बधाईयाँ और स्वतंत्रता दिन की शुभकामनाएं – Happy Independence Day.
दोस्तों, आज हम आपको इस ख़ुशी के अवसर पर व्हाट्सअप संदेश, शायरी, शुभकामना संदेश, बता रहे है जो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।
Independence Day Shyari in Hindi
तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।।
Happy Independence Day
इश्क़ तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पर मरता हैं हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पर मरेगा हर कोई ।।
Happy Independence Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।।
Happy Independence Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।।
Happy Independence Day
इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की गई हो जिसकी हिफाज़त,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।।
Happy Independence Day
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।।
Happy Independence Day
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजु है जन्नत की,
लेकीन जब कभी जीक्र हो शहीदो का
काश मेरा भी नाम आए।।
Happy Independence Day
आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है।।
Happy Independence Day 2019
ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर ,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर।।
Happy Independence Day 2019
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।।
Happy Independence Day 2019
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान।।
Happy Independence Day 2019
Independence Day Quotes in Hindi
जिक्र अगर हीरो का होगा,
तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा.
Independence Day 2019
लड़ें वो वीर जवानों की तरह,
ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
मरते-मरते भी मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.
15 अगस्त की बधाई!!
ये आन तिरंगा है, ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है, अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिंरगा है.
15 अगस्त की बधाई!!
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना स्वतंत्रता दिवस है आया, झूमे, नाचे, ख़ुशी मनाये.
Happy Independence Day
इंडियन होने पर करिये गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ.
Happy Independence Day 2019
Independence Day Slogan in Hindi
Independence Day Slogan 1
15 अगस्त पर अभिमान करो, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करो ।
Independence Day Slogan 2
जब करेंगे देश की भक्ति, तभी बनेगा भारत विश्व शक्ति ।
Independence Day Slogan 3
पूरी दुनिया में फैलाओ ये बात, हम भारतीय है साथ साथ ।
Independence Day Slogan 4
देश को आगे बढ़ाना है, आज स्वतंत्रता दिवस मनाना है ।
Independence Day Slogan 5
पूरी दुनिया को हमें दिखाना है, आज का दिन सिर्फ हमारा है ।
Independence Day Slogan 6
आओ हम सब मिलकर आजादी का पर्व मनाये, आजादी के इस पर्व से पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाये ।
Independence Day Slogan 7
देशभक्ति के तराने गाएं, आओ स्वतंत्रता दिवस मनाएं ।
भारत के 73 वें इंडिपेंडेंस डे (15 अगस्त 2019) पर उन स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों को शत शत नमन जिन्होंने हमें आजाद वतन दिलाया, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं। आप सभी देशवासियों को 15 अगस्त की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं..!!
दोस्तों यह “15 August Independence Day Shayari WhatsApp Status SMS” आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “15 August Independence Day Shayari WhatsApp Status SMS” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!