3 बड़ी IT कंपनी अगले 1 साल में एक लाख से ज्यादा नई नौकरियां देगी

भारत की 3 सबसे बड़ी आईटी (IT) कंपनियों ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के कॉर्पोरेट नतीजे जारी कर दिए हैं। इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो को 3 महीने में 17,446 करोड रुपए का प्रॉफिट हुआ है। इस कारण से इन कंपनियों ने चालू फाइनेंशियल ईयर मार्च 2021 से अप्रैल 2022 तक एक लाख से अधिक फ्रेशर्स को जॉब देगी।

तीन कंपनियों का प्रॉफिट :

TCS9008 CR
INFOSYS5195 CR
WIPRO3243 CR

इंफोसिस ने पहली तिमाही में पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाया, जो कि 5195 करोड़ों रुपए रहा। Infosys के CEO ने कहा कि यह पहली तिमाही में एक दशक में सबसे तेज ग्रोथ है।

विप्रो (Wipro)ने तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कहा, जून तिमाही में उसका रेवेन्यू 12% अधिक रहा है।

अगले 2 साल के लिए शेयर खरीदने की सलाह :

अगले 2 साल के लिए टीसीएस और इंफोसिस के शेयर खरीदने की राय दी गई है टीसीएस के शेयर पर ₹4000 से अधिक का लक्ष्य दिया है और इंफोसिस की शेयर पर भी लगभग ₹2000 का लक्ष्य दिया गया है।

दोस्तों हर रोज़ ऐसे ही मह्त्वपूणॅ Business Updates को पढ़ने के लिए हमारे पेज को SUBSCRIBE कीजिये। और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *