रिलायंस की एक बड़ी डील – रिलायंस रिटेल ने Just Dial को खरीदा

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल ने डिजिटल सर्विस कंपनी जस्ट डायल को खरीद लिया है। Reliance Retail ने यह डील 3497 करोड़ रुपए में की है। मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर है। ईशा अंबानी ने कहा है कि Just Dial के अच्छे मैनेजमेंट और बेहतरीन टीम के साथ कामकाज रिलायंस रिटेल को अच्छी ग्रोथ देगा।

रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा – की इस डील से छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी। कंपनी ने अभी 41% हिस्सेदारी हासिल कर ली है और इसके अतिरिक्त 26% हिस्से के लिए कंपनी ओपन ऑफर लाएगी। रिलायंस रिटेल की हिस्सेदारी से जस्ट डायल को बेहतर ग्रोथ मिलेगी, इससे जस्ट डायल अपनी नई सर्विस में कदम रख पाएगी और आगे बढ़ पाएगी।

JustDial एक भारतीय इंटरनेट प्रौद्योगिकी कंपनी है जो फोन, वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भारत में विभिन्न सेवाओं के लिए Searching, B2B, ई-कॉमर्स में विशेषज्ञता रखती है।

जस्ट डायल देश की एक बहुत बड़ी और 25 साल पुरानी कंपनी है जिसका पूरे देश में नेटवर्क है और कंपनी के पास लगभग 3 करोड से भी ज्यादा लिस्टिंग का डेटाबेस है । JustDial का इतना बड़ा नेटवर्क होने से रिलायंस रिटेल को जस्ट डायल के मर्चेंट डेटाबेस का फायदा मिलेगा। जस्ट डायल की शुरुआत 1996 में फोन बेस्ड सर्विस के तौर पर की गई थी, उस समय यह सर्च एंड डिस्कवरी में मार्केट लीडर हुआ करती थी ।

यह भी पढ़े3 बड़ी IT कंपनी अगले 1 साल में एक लाख से ज्यादा नई नौकरियां देगी

दोस्तों हर रोज़ ऐसे ही मह्त्वपूणॅ Business Updates को पढ़ने के लिए हमारे पेज को SUBSCRIBE कीजिये। और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *