How to motivate yourself all the time in hindi

दोस्तों आज की इस लेख में बताने वाला हूं कि हम खुद को Maximum time मोटिवेट कैसे रख सकते हैं यह लेख आपके मोटिवेशन (Motivation) के लेवल को बढ़ा देगा और मुझे उम्मीद है कि आपके कई सवालों का जवाब, आपको इस लेख में मिल जाएगा, और यह लेख आपकी जिंदगी में काफी मददगार साबित होगा |

दोस्तों कई बार लोगों के कमेंट आते हैं कि जब हम मोटिवेशनल वीडियो या फिर मोटिवेशन से रिलेटेड कोई आर्टिकल या बुक्स पढ़ते हैं तो हम Motivate हो जाते हैं हमारा एनर्जी लेवल बढ़ जाता है जैसे लगता है कि बस अब तो कुछ करके ही दिखाना है | दो-तीन दिन तक तो Motivation बना रहता है लेकिन जैसे-जैसे हम उन मोटिवेशनल वीडियो को भूलने लगते हैं तो हमारा मोटिवेशन कम हो जाता है हमारी एनर्जी घटने लगती है तो हम ऐसा क्या करें जिससे हर समय मोटिवेशन बना रहे, Motivate रह सके |

दोस्तों यहाँ पर मेरा एक सवाल है हम शरीर की गंदगी को दूर करने के लिए हर रोज़ स्नान करते हैं नहाते हैं, तो क्या कभी आपने सोचा कि हमारे दिमाग की गंदगी को दूर कैसे किया जाए ?

जिस प्रकार हम को शरीर की गंदगी दूर करने के लिए हर रोज नहाना पड़ता है. ठीक उसी प्रकार दिमाग की गंदगी हटाने के लिए हर रोज Motivate होना पड़ेगा. ऐसा नही है कि एक बार motivate हुए उसके बाद gurantee मिल गयी कि अब तो ये lifetime चलेगा|

सबसे से जरुरी बात यह है की – की हर समय एक जैसा मोटिवेशन बना रहना नामुमकिन है क्योंकि हमारे जीवन में कई बार ऐसे उतार-चढ़ाव आते हैं जिसके कारण हमारा Motivation कभी कम और कभी ज्यादा हो जाता है लेकिन यहां पर मैं आपको बताने वाला हूं कि हम मैक्सिमम टाइम अपने आप को मोटिवेट कैसे रख सकते हैं, अपनी एनर्जी लेवल को कैसे बढ़ा सकते हैं | आइये दोस्तों कुछ टिप्स आपके साथ शेयर करता हूं जो अपने आप को Maximum time मोटिवेट रखने के लिए काफी महत्वपूर्ण है |

Point 1
दोस्तों हर दिन 15 -20 का टाइम निकाल कर Motivational Books का थोड़ा हिस्सा जरूर पढ़ें |और डेली मॉर्निंग एक मोटिवेशनल ऑडियो या वीडियो जरूर सुनिए | उसके बाद आप सुबह-सुबह इतने चार्ज हो जायेंगे कि उस दिन आपको कोई भी समस्या आ जाए आप उसका हल निकाल सकते है. क्योंकि वह वीडियो आपके पूरे दिन में एक एनर्जी बूस्ट की तरह काम करेगा |

Point 2
दोस्तों अपने आप को मैक्सिमम टाइम मोटिवेट रखने के लिए अपने साथ Energetic, Positive, और अच्छे विचार वाले लोगों के साथ रहिये | अब आप यह सोच रहे होंगे कि इन लोगों के साथ कैसे रहे यह लोग कहां मिलेंगे – दोस्तों यह सभी आपको 200 – 400 रुपए खर्च करने पर आपको Books में मिलेंगे | स्टीव जॉब्स, मार्क जुकरबर्ग, नेलसन मंडेला जैसे लोगों के करोड़ों के विचार, थिंकिंग यह आपके Motivation के लेवल को बढ़ाने में काफी हेल्पफुल होऐंगे |

Point 3
दोस्तों हर वीक आप किसी ना किसी एक अचीवर से जरूर मिले, और वह अचीवर कोई भी हो सकता है आपके दोस्त हो सकते हैं, आपके शिक्षक हो सकते हैं, आपके रिलेशन में हो सकते हैं आपकी Client हो सकते हैं कोई भी हो सकता है | क्योंकि Achiever से मिलने से आपका ये फायदा होगा, कि वह आपको कभी भी परेशानी नहीं बताएंगे, अपनी दिक्कतें नहीं सुनाएंगे वह तो बस हमेशा अच्छे विचारों पर और सफलता की योजनाओं पर बात करेंगे |

Point 4
दोस्तों अपने Goal की लिस्ट बनाइये, जिसे आप जिंदगी में Achieve करना चाहते हैं पाना चाहते हैं | और उस लिस्ट को हर रोज पढ़िए | क्योंकि वह लिस्ट आपको हर रोज याद दिलाएगी आपके Goals के बारे में, वह गोल्स की List अपने काम को करने के लिए जुनून पैदा करेगी | जिससे आपका मोटिवेशन बना रहेगा | और हो सके तो दोस्तों आप अपने गोल्स का स्क्रीनशॉट लेकर अपने Mobile पर लगा लो ताकि आपको हर समय अपने गोल रिमाइंड (Remind) होते रहे |

दोस्तों यह 4 पॉइंट यदि आपने अपनी जिंदगी में उतार लिए तो मुझे विश्वास है की आपके अंदर मोटिवेशन की कमी नहीं आएगी, फिर आप मैक्सिमम टाइम मोटिवेट रह सकते हो, Chargeup रह सकते हो |

दोस्तों “How to motivate yourself all the time in hindi” आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “How to motivate yourself all the time in hindi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *