Interesting Facts of Gujarat in Hindi | गुजरात से जुड़े रोचक तथ्य

गुजरात राज्य भारत देश के समृद्ध राज्यों में से एक है। यह राजस्थान और महाराष्ट्र के मध्य स्थित है इसके एक ओर अरब महासागर औऱ दूसरी तरफ कच्छ का रण है। गुजरात दिवस और महाराष्‍ट्र दिवस दोनों एक ही दिन (1 मई) को मानते हैं पहले ये राज्‍य बॉम्‍बे प्रदेश का हिस्‍सा थे। गुजरात महापुरुषों की भूमि है, एक तरफ कृष्णा की लीला है तो दुसरी तरफ महात्मा गाँधी और सरदार पटेल जैसे महानतम पुरुषो की जन्म भूमि। गुजरात अपनी तेजी से बढ़ती आर्थिक विकास दर के साथ ही लोक संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। गुजरात का गरबा भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। लेकिन गुजरात में गरबा के आलावा यहाँ पर कई एसे चीजे हैं जो इसे पूरी दुनिया मैं अलग पहचान दिलाती हैं। आइये जानते हैं इस शानदार राज्य से जुड़े कुछ रोचक मजेदार तथ्य (Interesting Facts)।

StateGujarat, India
CapitalGandhinagar
Formation 1 May 1960
Largest CityAhmedabad
Official LanguageGujarati

Fact 1. गुजरात राज्य की समृद्धि के कारण इसे Jewel of the West भी कहा जाता है।

Fact 2. विदेशी निवेश प्राप्त करने में भी गुजरात सर्वप्रथम स्थान पर आता है।

Fact 3. अमेरिका में लगभग 17 हजार होटल व मोटल्स के मालिक गुजराती ही हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा गुजराती पटेलों की संख्या है।

Fact 4. भारत देश के सभी राज्यों में से गुजरात राज्य का कच्छ जिला सबसे बड़ा जिला है।

Fact 5. गुजरात का सबसे बड़ा शहर अहमदाबाद है।

Fact 6. भारत में सबसे अधिक बंदरगाह (Port) गुजरात राज्य में है।

Fact 7. गुजरात में सिंधु घाटी सभ्यता मुख्य केंद्र था, गुजरात के लोथल शहर पहला बंदरगाह स्थापित किया गया था।

Fact 8. ऋग्वेद के अनुसार कुल बारह ज्योतिर्लिंगो में से पहला ज्योतिर्लिंग “सोमनाथ” है जो कि गुजरात राज्य के वेरावल शहर के पास स्थित है।

Fact 9. गुजरात के अहमदाबाद में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची और बड़ी मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ का दुनिया में पहला स्थान, सरदार पटेल की इस गगनचुंबी मूर्ति की ऊंचाई 182 मीटर यानी 597 फीट है।

Fact 10. भगवान श्री कृष्ण की जन्म भूमि द्वारिका है और उनके सच्चे दोस्त सुदामा की जन्म भूमि पोरबंदर है। यह दोनों शहर गुजरात राज्य की सीमा में आते हैं।

Fact 11. गुजरात (Gujarat) में नवरात्रि त्यौहार पर खेला जाने वाला गरबा (डांडिया) पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।

Fact 12. गुजरात में भारत के सभी राज्यों के मुक़ाबले सब से अधिक चीनी की खपत होती है। इस का मुख्य कारण है गुजराती मिठाई पकवान।

Fact 13. गुजरात भारत का सबसे सुरक्षित राज्य है, जहाँ अपराध की संख्या अत्यंत कम है।

Fact 14. गुजरात में लगभग 18000 से ज्यादा गांव है जो कि हर गांव में24 घंटे बिजली कनेक्शन रहता है।

Fact 15. गुजरात का गांधीनगर शहर एशिया का सबसे अधिक हरियाली वाला शहर कहा जाता है।

Fact 16. भारत के स्वच्छ राज्यों की सूची में गुजरात तीसरे स्थान पर आता है।

Fact 17. गुजराती मूल के लोगों को उनकी Business Skills (व्यापार सूझ-बुझ) के लिये जाना जाता है।

Fact 18. भारत में शराब (Alcohol) पर पाबंदी लगाने वाला पहला राज्य गुजरात है।

Fact 19. गुजरात भारत का एक बड़ा पेट्रोकेमिकल हब (petrochemical hub) है। हमारे देश के कुल पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्शन में से 60% पेट्रोकेमिकल प्रॉडक्शन गुजरात से होता है।

Fact 20. विश्व की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी गुजरात के जामनगर शहर में स्थित है, रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड द्वारा संचालित इस रिफाइनरी में प्रतिदिन लाखों बैरल तेल का शोधन होता है।

Fact 21. Real State में गुजरात का अहमदाबाद शहर पूरे भारत में दूसरे स्थान पर आता है।

Fact 22. वर्ल्ड हेरिटेज साइट में आने वाला अहमदाबाद भारत का पहला शहर बन गया है।

Fact 23. गांधी जी ने अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से दांडी मार्च शुरू करके नमक सत्‍याग्रह आंदोलन की शुरूआत की थी।

Fact 24. Gujarat Tourism के वतर्मान ब्रांड एम्बेसडर अमिताभ बच्चन है जिनके “खुशबु गुजरात की” कैम्पेन की वजह से गुजरात पर्यटन में 14 प्रतिशत का इजाफा हुआ । गुजरात पर्यटन का टैगलाइन “कुछ दिन तो गुजारो गुजरात में ” काफी प्रसिद्ध हो चूका है।

Fact 25. गुजरात की भूमि में कई महापुरुषों को जन्म दिया जिसमे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, अन्तरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई, बिजनसमेन धीरूभाई अम्बानी, लौह पुरुष वल्लभभाई पटेल, उद्योगपति जमेशद जी टाटा और सन फार्मा के मालिक दिलीप सांघवी, आदि प्रमुख है।

Fact 26. गुजरात के सूरत शहर जो हीरो के उद्योग के लिए जाना जाता है। पूरी दुनिया में से लगभग एक तिहाई से अधिक हीरे गुजरात में सूरत शहर में पोलिश होते है।

Fact 27. हाल ही में भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी गुजरात के ही हैं।

दोस्तों “Interesting Facts of Gujarat in Hindi” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “गुजरात से जुड़े रोचक तथ्य” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – motivation ka house की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *