जानिए इंटरनेट पर 1 मिनट में क्या होता है, What is 1 minute on the Internet?

आज के समय में इंटरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है, हम बिना Internet के एक दिन भी नहीं रह सकते। दुनिया में Internet User की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। दोस्तों हम Internet को दिन भर किसी न किसी माध्यम से use करते ही रहते है, जैसे यूट्यूब, गूगल सर्च इंजन, इंस्टाग्राम, फेसबुक इन सभी का उपयोग हम इंटरनेट के माध्यम से ही कर पाते है। और आप जो यह आर्टिकल पढ रहे है वो भी इंटरनेट पर ही है।

ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Internet की दुनिया में 1 Minute में क्या होता है ?

WhatsApp (व्हाट्सएप) : दोस्तों हर 1 मिनट में लगभग 18.1 मिलियन टेक्स्ट मैसेज भेजे जाते हैं।

YouTube ( यूट्यूब) – हर 1 मिनट में लगभग 4.5 मिलीयन वीडियो देखे जाते हैं।

Facebook ( फेसबुक) :  हर 1 मिनट में 01 million होते हैं।

Instagram ( इंस्टाग्राम) :  दोस्तों हम Instagram पर Scroll करते ही रहते और देखते है की क्या आता है नए कंटेंट्स। ऐसे में Number निकल के आता है कि Instagram पर 1 minute के अंदर पूरी दुनिया मैं 347,322 बार scroll किए जाते है।

Twitter ( ट्विटर) :  हर मिनट में 87,500 लोग ट्वीट करते हैं।

Google ( गूगल) :   हर 1 मिनट में गूगल पर 3.8 मिलियन लोग सर्च करते हैं।

Emails (ई-मेल) :  हर मिनट 188 मिलियंस ईमेल भेजे जाते हैं।

Online Shopping ( ऑनलाइन शॉपिंग) :  हर मिनट लगभग 996,956 डॉलर खर्च किए जाते हैं।

NetFlix (नेटफ्लिक्स) :  हर 1 मिनट मैं पूरी दुनिया से लगभग 694,444  घंटे देखा जाता है।

Google Play Store/ Apple app store : हर मिनट में लगभग 390,030 Apps  डाउनलोड होती है।

दोस्तों “इंटरनेट पर 1 मिनट में क्या होता है” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “What is 1 minute on the Internet?” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *