दोस्तों क्या कभी आपके मन में सवाल आता है कि मैं कब तक Straggle करता रहूंगा ?
- मेरी गोल कब तक अचीव होंगे ?
- मेरे सपने पूरे होंगे या नहीं होंगे ?
- यार मेरे हालत कब तक खराब रहेंगे ?
- क्या मेरी किस्मत ही खराब है क्या ?
यदि इनमें से कोई भी सवाल जो आपके मन मैं है तो दोस्तों आज मैं इस लेख के माध्यम से आपके इन Question का Answer देने की कोशिश करूंगा –
दोस्तों मैंने काफी सारे महान और Successful लोगों के बारे में पढ़ा है तो मुझे सब के अंदर एक चीज Common नजर आई है वो यह है कि – कामयाब लोग अपने हालातों से और चुनौतियों से कभी हार नहीं मानते |
सच्चाई ये है कि कामयाब लोगों के बाद जब कोई परेशानी आती है या कोई समस्या (Problem) आती है तो वे अपनी प्रॉब्लम से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं, और सोचते हैं कि अब आएगा मजा तो, अब इस प्रॉब्लम को दूर करनी है | और मुख्य बात यह है कि कामयाब लोग हार नहीं मानते, और जब तक उस चीज में लगे रहते जब तक कि वह प्रॉब्लम का सलूशन (Soultions) नहीं निकाल देते हैं | जब तक तक उनको उस काम मैं जीत नहीं मिल जाती |
समस्याओँ की अपनी कोई साइज नहीं होती है..वो तो सिर्फ हमारी हल करने की क्षमता के आधार पर छोटी और बड़ी होती है |
लेकिन दोस्तों जब यह समस्या (Problem) आम लोगों के पास आती है तो वह समस्या से डर कर दूर भागते हैं उस प्रॉब्लम का सामना नहीं करते, और कुछ लोग यदि प्रॉब्लम का सामना करते भी है तो दो-तीन बार कोशिश करने के बाद हार मानने लग जाते हैं और अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं | दोस्तों यहां पर मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा यदि जीवन में कामयाब होना है तो मुश्किलों से दोस्ती कर लो |
क्योंकि दोस्तों “जीवन है तो मुश्किलें है और यह मुश्किलें कभी नहीं जाने वाली जब तक की आपका जीवन है तब तक कोई ना कोई Problem आपके सामने आती रहेगी आपको Face करते रहना होगा और दोस्तों यह मुश्किलें सिर्फ एक दिन हमारे जीवन से निकल जाएगी और वो दिन होगा जब हम खुद इस जीवन से चले जाएंगे” |
इसलिए जीवन में आगे बढ़ना है कामयाब होना है तो — मुश्किलों से दोस्ती कर लो |
Check Also : नाकामयाबी को कामयाबी में बदलें – Success Stories in hindi
दोस्तों आपने कभी रुई (Cotton) से भरी बोरी देखी है… क्योंकि जो मुश्किलें है वो रुई से भरी हुई बोरी की जैसी है जो दूर से दिखने में तो बहुत बड़ी और भारी लगती है लेकिन यदि हम उसको अपने हाथ से से उठाने का प्रयास करें तो सोचेंगे कि देखने में ही बड़ी और भारी लग रही थी उठाने में तो बहुत हल्की है तो दोस्तों Life में प्रॉब्लम भी ऐसी ही है वैसे हम लोग प्रॉब्लम से नहीं डरते, हम लोग तो बस उन प्रॉब्लम के बारे में सोच सोच के डरते रहते हैं |
जिंदगी में कोई भी काम आसान है या मुश्किल नहीं होता | एक बार सोचिए यदि आपके मोबाइल में कोई प्रॉब्लम आ जाए खराब हो जाए तो उसको ठीक करना आपके लिए आसान है या मुश्किल…दोस्तों मोबाइल ठीक करना आपके लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन मोबाइल रिपेयरिंग करने वाला उसको 10 मिनट में ठीक कर सकता है |
यदि आपके हाथ की घड़ी खराब हो जाए तो उसे ठीक करना आपके लिए आसान है या मुश्किल… दोस्तों आपके लिए मुश्किल है लेकिन घड़ी ठीक करने वाला इसे 5 मिनट में सही कर सकता है
तो अब यह सोचिये की मोबाइल ठीक करना… आपके लिए मुश्किल और मोबाइल रिपेयरिंग वाले के लिए आसान है |
घड़ी ठीक करना… आपके लिए मुश्किल है, लेकिन घड़ी रिपेयरिंग करने वाले के लिए आसान है |
तो दोस्तों कोई भी काम आसान और मुश्किल नहीं होता, हमारा Attitude और रवैया होता है – अगर हम किसी भी काम को सीखने के लिए तैयार है और सीखकर लगाकर प्रैक्टिस करने को तैयार है तो जिंदगी में हमारे लिए हर काम आसान है, नहीं तो मुश्किल है |
“जिंदगी में एक ही काम है – लगे रहो..सीखते रहो, सीखते रहो..लगे रहो, लगे रहो..सीखते रहो – तो फिर देखना आप एक न एक दिन आप कामयाब हो जाओगे और अपनी उम्मीद से ऊपर निकल जाओगे” |
और एक कमाल की चीज़ बताता हूं… मुश्किलें कभी छोटी या बड़ी नहीं होती मुश्किलों से लड़ने की आपकी और मेरी Capacity, हमारा साइज छोटा या बड़ा होता है | लेकिन दोस्तों मुश्किल का साइज कभी छोटा या बड़ा नहीं होता है |
दोस्तों ए बी सी डी और 1 से 10 तक की गिनती सीखने में पूरी एच.केजी, नर्सरी लग गई थी और आज हमारे लिए कितनी छोटी बात है, उस समय वह ए बी सी डी हमारे लिए बहुत बड़ी प्रॉब्लम थी और अब हमारा साइज बड़ा हो गया हमारी कैपेसिटी बड़ी हो गई तो हमको वह एबीसीडी, और गिनती की प्रॉब्लम अब बहुत ही छोटी लगने लग गई |
दोस्तों यदि जिंदगी में सफल होना चाहते हो प्रॉब्लम से लड़ने की कैपेसिटी (Capacity) बढ़ाओ, फिर देखना आप को प्रॉब्लम छोटी नजर आने लगेगी –
आपका जितना बड़ा लक्ष्य होगा ना उतनी बड़ी प्रॉब्लम आएगी | क्योंकि अगर आप सोने की तरह चमकना चाहते हो तो सोने की तरह आग में जलना तो पड़ेगा ही .. लेकिन दोस्तों हमारे साथ तो ऐसा होता है कि जैसे ही जलने का समय आता है तो हम दौड़ना शुरू कर देते हैं, तो दोस्तों भागना नहीं है टिके रहना है क्योंकि यही आग 1 दिन आपको सोने की तरह चमकाएगी |
और दोस्तों लास्ट में एक बात बोलना चाहता हूं इसको जिंदगी भर के लिए याद रख लेना –
खुद पर, अपनी कामयाबी पर और अपने भगवान पर कभी शक मत करना…||
भगवान आपको उतनी ही प्रॉब्लम देगा जितनी आप संभाल सकते हो |
इसलिए निडर होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे और अपने जीवन में कामयाबी को हासिल करें | और कमेंट बॉक्स में लिख दो कि हम अपने जीवन में लगे रहेंगे, सीखते रहेंगे, और आगे बढ़ते रहेंगे |
Check Also : नाकामयाबी को कामयाबी में बदलें – Success Stories in hindi
दोस्तों यह “अगर लगे रहोगे तो जीत जाओगे – Success Motivation in hindi ” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “अगर लगे रहोगे तो जीत जाओगे – Success Motivation in hindi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!