डर से लड़ना सीख, भागना नहीं – Fear Motivation in Hindi

अगर आज हम अपने डर पर काबू नहीं पा लेते है, तो कल यही डर हम पे काबू पा लेगा |

दोस्तों हम अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों से डरते है | कभी कभी ये डर इतना भयानक होता है की हमे जिंदगी के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर देता है, जहाँ से हमे कुछ भी साफ दिखाई नहीं देता, ऐसी situation में हमे चारो तरफ अन्धेरा ही अन्धेरा दिखता है| ऐसे वक्त में ही हम अपनी जिंदगी से हार जाते है। अगर आप जीवन में आगे बढ़ना चाहते है तो आपको अपने डर पर जीत हासिल करनी होगी |

दोस्तो हमारे जीवन में असफल होने का मुख्य कारण यह है हमारा डर, और जब तक यह डर हमारे मन से नहीं निकलेगा तब तक हमें जीवन में सफलता नहीं मिल सकती | इसलिए हमें अपने डर को तो दूर करना ही होगा | जिंदगी के हर पड़ाव पर हम डरते रहते हैं- चाहे वह इंटरव्यू का डर हो, एग्जाम का डर हो, फ़ैल होने का डर या फिर कुछ और | दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमारी तैयारी बहुत अच्छी होती है, लेकिन इंटरव्यू के समय हमारे माइंड पर हमारा डर हावी हो जाता है जिसके कारण हम जो कहना चाहते हैं उसे अच्छे से समझा नहीं पाते और इसी वजह से हम अपना इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाते| और ऐसा ही एग्जाम में भी होता है हमारी एग्जाम के अकॉर्डिंग Prepartion बहुत अच्छी रहती है लेकिन जैसे ही Question Paper हमारे हाथ में आता है और डर के कारण हम कुछ क्वेश्चंस का आंसर भूल जाते हैं , यह सब डर के कारण होता है | इसलिए दोस्तों यदि जिंदगी में सफल होना चाहते हो तो सबसे पहले अपने डर को दूर करो – क्योंकि यदि हम किसी काम को करते हैं तो उसमें हमको या तो जीत मिलेगी या फिर सीख मिलेगी, और यदि हार भी गए तो हम उस सीख से कुछ सीख कर अपनी Life में सफल हो सकते हैं |

यदि हमें अपने डर को दूर करना है तो हमारे अंदर हिम्मत और साहस होना चाहिए और उसके बाद हम जिस भी काम को करना चाहते हैं उसकी जिद्द होनी चाहिए | क्योंकि दोस्तों जिस काम को करना आसान नहीं होता है जो काम हमारे लिए मुश्किल होता है यदि उस काम को करा जाए तो हमारे अंदर डर पैदा होता है और इस डर को हम हिम्मत और साहस के द्वारा दूर कर सकते हैं| और हम अपनी जिद्द के द्वारा मुश्किल से मुश्किल काम को कर सकते हैं और अपने डर को दूर कर सकते हैं|

दोस्तों जब तक डर आपके काबू में नहीं आएगा जब तक जीवन की सफलता आपके काबू में नहीं आएगी, यदि आपको किसी काम को करने से डर लगता है, तो उस काम को निडर होकर बिना डरे बार-बार करिए, फिर देखना एक न एक दिन आपके मन से उस काम के प्रति डर निकल जाएगा और आपको उस काम में सफलता मिल जाएगी |

Check Also : अगर लगे रहोगे तो जीत जाओगे – Success Motivation in Hindi

दोस्तों आपने यह तो सुना होगा– कि जो डर गया सो मर गया, लेकिन आपको डरना नहीं है आपको तो कुछ करना है |

दोस्तों यह “डर से लड़ना सीख, भागना नहीं – Fear Motivation in Hindi” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “डर से लड़ना सीख, भागना नहीं – Fear Motivation in Hindi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *