26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर शायरी, शुभकामनाएं, व्हाट्सअप संदेश | 26 January Republic Day Shayari WhatsApp Status SMS in Hindi

प्रिय मित्रो 26 जनवरी 2019 को भारत में 70वाँ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा | गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को दिल से हार्दिक बधाईयाँ | इस दिन पूरे देश के लोग जोश, उत्साह, उमंग से भरे रहते है | भारत की राजधानी दिल्ली में लाल किला से हमारे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति देश के नागरिकों को सम्बोधित करते है।

इस दिन सभी स्कूल, कॉलेज, सरकारी- प्राइवेट ऑफिसों में भी सब लोग हर्ष उल्लास से गणतंत्र दिवस मनाते है। एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाइयाँ देते है। आज हम आपको इस ख़ुशी के अवसर पर व्हाट्सअप संदेश, शायरी, शुभकामना संदेश, बता रहे है जो आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते है।

republic day image

1.देश भक्तो की बलिदान से,
स्वतन्त्र हुए है हम,
कोई पूछे कोन हो,
तो गर्व से कहेंगे.
भारतीय है हम…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !!

2.आइये मिलकर लोकतंत्र का जश्न मनाएं
घर-घर तिरंगा लहराए
देश के प्रति सम्मान जताएं.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.

3.तैरना है तो समंदर में तैरो
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है |
हैप्पी रिपब्लिक डे…

4. कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

5.चलो फिर से खुद को जागते है,
अनुसासन का डंडा फिर घुमाते है,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का सहिदो के लहू से,
ऐसे शहीदो को हम सब सर झुकाते है ||
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें..

6.दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर,
दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं 2019

India Republic Day Parade Image

7.इतनी सी बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर की गई हो जिसकी हिफाज़त,
ऐसे तिरंगे को हमेशा दिल में बसाये रखना।।
सभी मित्रो को गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

8.जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता,
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास ||
Happy Republic Day

9.आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की क़ुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक बूंद लहू की तब तक,
भारत मां का अंचल नीलाम ना होने देंगे।।
आप सभी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Republic Day WhatsApp Status Shayari in Hindi

10.पैसे की चाह में देश छूट गया,
ऐ वतन में तुझसे दूर हो गया,
ना जनता था मैं इस मिट्टी की खुशबु,
ना समझता था मैं अपनों की आरजू,
आज जब तिरंगा देखा मैंने,
मेरे वतन की याद आने लगी
आज जब राष्ट्रगान सुना मैंने,
मुझे वतन की खुशबु सताने लगी ||
Happy Republic Day.

11.भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विशवास
Happy Republic Day

12.मेरे देश का मान हमेशा बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर करूँगा,
अगर मिले मौका देश के काम आने का,
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

13.आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

14.खूबसूरती ऐसी है मेरे वतन की,
शान है दिल मैं तिरंगे की,
ज़िंदगी से इतना प्यार ना रह गया,
भारत माँ का दुलार ही जीवन बन गया ||
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

15.चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर ले,
जिसमे बहकर आज़ादी पहुची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर ले ||
Happy Republic Day 2019

16.ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर ,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जिओ वतन के नाम पर ||
Republic Day

दोस्तों यह “26 January Republic Day Shayari WhatsApp Status SMS” आपको कैसे लगे हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “26 January Republic Day Shayari WhatsApp Status SMS” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *