Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं

प्रतिवर्ष 5 सितंबर को, पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है | इस दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस होता है, उनकी स्मृति में ही उनके जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है, जो महान विद्वान और शिक्षक थे| बाद के जीवन में गणतंत्र भारत के उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति बने | हमारे समाज में शिक्षको को एक विशेष स्थान दिया जाता है, विद्यार्थियों के करियर को बनाने में और उनके चरित्र निर्माण मैं शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान होता है | शिक्षक ही देश के अनमोल रतन हैं| एक शिक्षक की भूमिका समाज में अतुलनीय है|

5th September Poems on Teachers in Hindi Language

शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर हम शिक्षकों के सम्मान में कुछ कविताएं आपके साथ शेयर कर रहा हूं यह कविताएं शिक्षक और विद्यार्थी के बीच एक मधुर संबंध बनाएगा ||

एक औसत दर्जे का शिक्षक बताता है, एक अच्छा शिक्षक समझाता है, एक बेहतर शिक्षक कर के दिखाता है, एक महान शिक्षक प्रेरित करता है |

Teachers Day Poetry

Happy Teachers Day Poems in Hindi : ये शिक्षक कहलाते है |

रोज सुबह मिलते है इनसे,
क्या हमको करना है ये बतलाते है |
ले के तस्वीरें इन्सानों की,
सही गलत का भेद हमें ये बतलाते है |
कभी ड़ांट तो कभी प्यार से,
कितना कुछ हमको ये समझाते है ।
है भविष्य देश का जिन में,
उनका सबका भविष्य ये बनाते है |
है रगं कई इस जीवन में,
रगों की दुनिया से पहचान, ये करवाते है ।
खो ना जाये भीड़ में कहीं हम,
हम को हम से ही ये मिलवाते है ।
हार हार के फिर लड़ना ही जीत है सच्ची,
ऐसा एहसास ये हमको करवाते है ।
कोशिश करते रहना हर पल,
जीवन का अर्थ हमें ये बतलाते है ।
देते है नेक मज़िल भी हमें,
राह भी बेहत्तर हमे ये दिखलाते है ।
देते है ज्ञान जीवन का,
काम यही सब है इनका,
ये शिक्षक कहलाते है, ये शिक्षक कहलाते है || –Happy Teachers Day 

Nikhil Vijayvargiya

शिक्षक दिवस पर कविता

गिरते है जब हम, तो उठाते है शिक्षक
जीवन की रह दिखाते है शिक्षक |
अँधेरे यहाँ पर बनकर दीपक,
जीवन को रोशन करते है शिक्षक |
कभी नन्ही आँखों मैं नमी जो होती,
तो अच्छे दोस्त बनकर हमे हसांते है शिक्षक |
झटकती है दुनिया हाथ कभी जब,
तो झटपट हाथ बढ़ाते है शिक्षक |
जीवन डगर है जीवन समर है
जीवन संघर्ष सिखाते है शिक्षक |
देकर अपनी ज्ञान की पूंजी,
हमे योग्य बनाते है शिक्षक |
इस देश और दुनिया के लिये,
एक अच्छा समाज बनाते है शिक्षक |
नहीं हो कही अशांति,
बस यही एक पैगाम फैलते है शिक्षक |
गिरते है जब हम, तो उठाते है शिक्षक ||

एक बेहतर शिक्षक सफलता का चढ़ाव नहीं अपितु असफलता का ढलान है |

Happy Teachers Day Poetry in Hindi

ज्ञान का दीपक वो जलाते हैं,
माता पिता के बाद वो आते हैं।
माता देती हैं हमको जीवन,
पिता करते हैं हमारी सुरक्षा,
लेकिन जो जीवन को सजाते हैं,
वही हमारे शिक्षक कहलाते है।|
शिक्षक बिना न ज्ञान है,
शिक्षक बिना न मान है,
हमारा जीवन सफल बनाते हैं,
ज्ञान का दीपक वो जलाते हैं।|
जीवन संघर्षो से लड़ना शिक्षक हमे बताते हैं।
सत्य न्याय के पथ पे चलना शिक्षक हमे बताते हैं
ज्ञान का दीपक वो जलाते हैं, माता पिता के बाद वो आते हैं।| –Happy Teachers Day 

यदि आपको लगता है कि आपका शिक्षक सख्त है तो तब तक इंतज़ार करिए जब तक आपको बॉस नहीं मिल जाता है |

शिक्षक दिवस पर कविता

आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक |

सदाबहार फूल-सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक ||

नित नए प्रेरक आयाम लेकर
हर पल भव्य बनाता शिक्षक |

संचित ज्ञान का धन हमें देकर,
खुशियां खूब मनाता शिक्षक ||

पाप व लालच से डरने की,
धार्मिक सीख सिखाता शिक्षक |

देश के लिए मर मिटने की,
बलिदानी राह दिखाता शिक्षक ||

प्रकाशपुंज का आधार बनकर,
कर्तव्य अपना निभाता शिक्षक |

प्रेम सरिता की बनकर धारा,
नैया पार लगाता शिक्षक ||

Nikhil Vijayvargiya

Teachers Day Short Poem from Student

हम स्कूल रोज हैं जाते,
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते,
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते,
जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते |
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते,
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते||

किसी स्कूल कि सबसे बड़ी संपत्ति शिक्षक का व्यक्तित्व है |

Shikshak Diwas Poem in Hindi

टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई,
कभी सुनाती एक कविता,
कभी सुनाती एक कहानी,
करे कभी जो हम शैतानी,
कान पकड़े, याद आए नानी,
अच्छे काम पर मिले शाबासी,
टीचर बनाती मुझे आत्मविश्वासी,
टीचर होती एक परी,
सिखाती हमको चीज नई ||
‍- मयूरी खंडेलवाल,

 

दोस्तों यह “Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Teachers Day Poems in Hindi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Search For : Teachers Day Poems in Hindi : शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं, Short Poem on Teachers Day in Hindi, Teachers Day Poetry in Hindi, Teachers Day Poems in Hindi, 5th September Poems on Teachers, शिक्षक दिवस पर कुछ बेहतरीन कविताएं, motivation ka house nikhil, nikhil vijayvargiya .

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *