महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर कल्याण से निकलकर संजल गावंडे, अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस की अंतरिक्ष टीम का हिस्सा बनी। 20 जुलाई 2021 को ब्लू ओरिजिन कंपनी का रॉकेट अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेगा, जिसमें कल्याण की रहने वाली संजल गावंडे सिस्टम इंजीनियर के रूप में अंतरिक्ष टीम का हिस्सा होगी। संजल ने जिस रॉकेट सिस्टम को बनाने में मदद की है उसे न्यू शेफर्ड नाम दिया गया है। इससे पहले संजल ने मर्करी मरीन रेसिंग कार को डिजाइन किया था।

कड़ी मेहनत और लगन से, सॉफ्टवेयर हार्डवेयर कौशल में विशेषज्ञता रखने वाली संजल गावड़े को ब्लू ओरिजिन द्वारा न्यू शेपर्ड मिशन के लिए चुना गया। संजल की मां ने कहा की – छोटी सी उम्र से संजल अंतरिक्ष में जाने का सपना देखती थी और आज मुझे इस बात पर गर्व है की Sanjal Gawade ने कार इंजन बनाने से लेकर रॉकेट बनाने तक अपने सपने के सफर को पूरा किया।
संजल के पिताजी अशोक गावंडे कल्याण डोंबिवली महापालिका कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे
जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं और संजल की माँ सुरेखा गावंडे रिटायर्ड एमटीएनएल एंप्लॉय है।
संजल की इस कामयाबी से उसके माता-पिता बहुत खुश हैं। संजल की मां ने बताया कि जब संजल इंजीनियरिंग कॉलेज मैं मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ब्रांच में एडमिशन लेने गई तो रिश्तेदारों ने कहा कि – लड़की को मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई क्यों करवा रहे हो? लेकिन हमने रिश्तेदारों की बातों पर गौर नहीं किया और संजल के हर फैसले में उसका साथ दिया। आज संजल की मेहनत रंग लायी और उसका सपना पूरा हो गया।
दोस्तों “ मुंबई की संजल गावड़े – अंतरिक्ष जाने वाले रॉकेट में बतौर इंजीनियर “ यह Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों यह Article को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना नाम और शहर लिखकर ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!