Howdy Modi क्या है? जिस पर है पूरी दुनिया की नजर..

दोस्तों हर तरफ हाउडी मोदी (HOWDY MODI) को लेकर चर्चाओं का जोर-शोर है। क्या आपको पता है कि आखिर HOWDY MODI है क्या, क्यों हो रही इस पर इतनी चर्चा? इस मेगा शो का उद्देश्य यहां पढ़िए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन(Houston) शहर में Howdy Modi कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, Howdy Modi Event पर पूरी दुनिया की नजरें रहेगी। इस Megha Event में करीब 50 हजार से ज्यादा Indians हिस्सा लेने वाले हैं। 22 सितंबर को होने वाले इस इवेंट में PM MODI और Donald Trump भारतीयों को संबोधित करेंगे।

यह है – Howdy Modi का मतलब :

दरअसल दक्षिण-पश्चिम अमेरिका में Howdy शब्द अभिवादन के लिए इस्तेमाल होता है, यहां Howdy Modi का सही मतलब How do you do मोदी है, इस Megha show में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित अमेरिका के लोग प्रधानमंत्री मोदी से पूछेंगे कि – आप कैसे हैं मोदी जी, इस कार्यक्रम को लेकर Social Media पर लोगों में जोश और उत्साह दिख रहा है।

अमेरिका के ह्यूस्टन में NRG Stadium में होने वाले हाउडी मोदी का नारा है, – “Shared Dreams, Bright Futures”

क्यों ऐतिहासिक है Howdy Modi :

यह पहला मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति इतना बड़ी संख्या में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। और अमेरिका में नरेंद्र मोदी का यह तीसरा बड़ा कार्यक्रम है. इससे पहले वो अमेरिका में 29 सितंबर 2014 को मेडिसन स्क्वायर और 27 सितंबर 2015 को सिलिकॉन वैली में भी कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं। इस बार 22 सितंबर को ह्यूस्टन के NRG स्टेडियम में Howdy Modi Mega show में शामिल होंगे कहा जा रहा है कि ये कार्यक्रम भारत-अमेरिका संबंधों की मजबूती के लिए है ।

इस कार्यक्रम में भारत-अमेरिका के संबंध, बिजनेस, कल्चर पर बात होगी, जिसमें नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही शामिल होंगे, इसके अलावा कई बड़ी हस्तियां भी कार्यक्रम में पहुंचेगी। यह पहला मौका होगा जब दुनिया के दो बड़े दिग्गज इस तरह एक मंच पर हजारों की भीड़ को संबोधित करेंगे।

Howdy Modi का आयोजक कौन है ?

हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन Texas India Forum कर रहा है। टेक्सास इंडिया फोरम एक गैर-लाभाकारी संगठन है। इस संगठन का मकसद भारत और अमेरिका के बीच सहयोग बढ़ाना है।

मोदी के रंग में रंगा ह्यूस्टन शहर:

अमेरिका के हयूस्टन शहर में होने वाले Howdy Event की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। इस मेगा इवेंट के लिए पूरा ह्यू्स्टन शहर मोदी के रंग में रंगा हुआ है। मोदी के आने से पहले Houston में एक रैली आयोजित की गई।

यह सम्मान मिलेगा मोदी को :

हाउडी मोदी मेगा शो के अलावा अमेरिका में 24 September को बिल-मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से PM Modi को ग्लोबल पीसमेकर का सम्मान भी दिया जाएगा. ये सम्मान उन्हें स्वच्छता के क्षेत्र में चलाई गई योजना स्वच्छ भारत अभियान व अन्य कार्यों के लिए दिया जाएगा ।

दोस्तों “Howdy Modi” के बारे में जानकारी किसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Howdy Modi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *