Interview में कैसे Selcct हो : Chris Gardner

एक व्यक्ति पुलिस स्टेशन में अपने बेल पेपर पर साइन (Sign) करने के बाद भागते हुए एक brokerage firm Company मैं पहुंचा, जहां पर आधे घंटे बाद उसका Interview था। पुलिस उस व्यक्ति को इसलिए पकड़ कर लेकर गई थी क्योंकि उसने अपनी गाड़ी को गलत जगह Park किया था, और गलत जगह पर अपनी गाड़ी पार्क (park) करने के चलते उस व्यक्ति पर parking का जुर्माना हो गया। और इसे न चुका पाने के चलते उस व्यक्ति को जेल में एक रात भी गुजारनी पड़ी। वो भी उनके Interview से ठीक एक रात पहले।

जेल में रात गुजारने के बाद अगली सुबह उस व्यक्ति के पास इतना समय नही था, कि वह सूट पहनकर interview में जा सकें। क्योंकि अब आधे घंटे बाद ही उसका इंटरव्यू था, सुबह कपड़े भी चेंज नहीं कर पाया था और कपड़ों पर पेंट लगा हुआ था और बहुत ही गंदे थे। इसीलिए वह गंदे, कपडे पहनकर ही interview देने के लिए चला गया। इस दौरान interview ले रहे martin farom ने उस व्यक्ति से पूछा कि वह ऐसे कपड़ो में यहाँ क्यों आये है, उस व्यक्ति ने कुछ भी न छिपाते हुए उन्हें सबकुछ सच बता दिया।

जब Interviewer ने उसकी Mark sheet देखी थी तो उसके Marks भी बहुत कम थे, इसके बावजूद भी उस व्यक्ति ने interview Clear कर लिया। जानते हैं वह व्यक्ति कौन था – उस व्यक्ति का नाम Chris Gardner (क्रिस गार्डनर) था – यह क्रिस गार्डनर की सच्ची घटना है उसके आंसर (Answer) की वजह से उसका उस Company में Selection हुआ – उसने कहा सर मैं इस तरह का व्यक्ति हूं अगर मैं किसी चीज का Answer नहीं जानता हूं तो मैं आपसे कहूंगा कि नहीं जानता हूं , लेकिन यह जरूर जानता हूं कि उसका Answer ढूंढना कैसे…

दोस्तों लाइफ में बहुत सारी ऐसी चीज है जिसका उत्तर (Answer) आप नहीं जानते हैं, लेकिन यदि आप यह जानते हो कि उसका जवाब कैसे ढूंढना है तो दोस्तों आप जिंदगी में कभी पीछे नहीं रहोगे।

Chris Gardner Personal Information :

नामChristopher Paul Gardner
उपनामChris Gardner
कामBusinessman, Stockbroker
जन्म तारीख09 February 1954
जन्म स्थानMilwaukee, Wisconsin (United States)
नागरिकताAmerican
पत्नीSherry Dyson (Divorcee)
पिताThomas Turner
माताBettye Jean
Net worth$60 million

एक पल ने बदल दिया Chris Gardner की जिंदगी का नजरिया :

जब क्रिस को मेडिकल लैब में असिस्टेंट की नौकरी मिली तब उनके साथ उनकी पत्नी और बेटा भी थे। तनख्वाह बेहद कम थी। उनके पास न तो अच्छी शिक्षा थी और न ही कोई बचत। लेकिन उन्हें यह पता था कि हार नहीं माननी है। क्रिस के जीवन में बदलाव तब आया जब उन्होंने एक शख्स को फरारी से बाहर आते देखा और पूछा कि आप क्या करते हैं? उसने बताया कि वो एक स्टॉक ब्रोकर है। और 80,000 डॉलर प्रति माह कमाते हैं. उसी सेकंड क्रिस ने तय कर लिया था कि वे स्टॉक ब्रोकर बनेंगे। उन्होंने एक स्टॉक ब्रोकर के साथ काम शुरू कर दिया, ये जानने के लिए कि स्टॉक होता क्या है। और अपनी मेहनत की बदौलत कुछ सालो बाद क्रिस ने 10,000 $ से अपनी खुद कि company खोली, जो आज बेहद Success है।

आज Chris Gardner का नाम America के Millionaire लोगों में शुमार है, साथ ही अब वह एक motivational speeker है, जो लोगों को Life में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

Please Check Also : आदतों का ही परिणाम है सफलता या असफलता

महत्वपूर्ण बात : क्रिस पर एक फिल्म भी बनी है, ‘The Pursuit of Happyness’ जिसमें विल स्मिथ ने उनका किरदार निभाया है। फिल्म क्रिस की किताब पर ही बनी थी।

दोस्तों “Interview में कैसे Selcct हो : Chris Gardner ” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Interview में कैसे Selcct हो : Chris Gardner” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *