भारत का ओलिंपिक में एथलेटिक्स (Athletics) का गोल्ड जीतने का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने देश को इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया। उन्होंने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ जेवलिन थ्रो इवेंट में पहला स्थान हासिल किया।
भारत के जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक (Gold Medal)जीतकर नया इतिहास रच दिया है। ओलंपकि खेलों में भारत को ट्रैक एंड फील्ड में पहली बार कोई पदक अपने नाम किया है और भारत ने गोल्ड मेडल से अपना खाता खोला है। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर भाला फेंककर यह उपलब्धि अपने नाम की है। Olympic Games में व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना नाम यहां दर्ज किया है. अभिनव बिंद्रा ने साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में पहली बार व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया था।
दुनिया छोड़ने के बाद मिल्खा सिंह का सपना पूरा
ओलिंपिक खेलों में एथलेटिक्स का अपना अलग वजूद है। शूटिंग, कुश्ती, बॉक्सिंग, से तो मेडल आते रहे हैं, लेकिन भारत कभी ट्रैक एंड फील्ड में कभी पोडियम फिनिश नहीं कर पाया।
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने अपना पदक महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह को समर्पित किया है।
पीटी उषा ने कहा- शुक्रिया मेरे बेटे
1984 में हुए लॉस एंजेलिस ओलिंपिक में पीटी उषा महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल मुकाबले में पहुंचीं थी। उड़न परी के नाम से विख्यात पीटी उषा भी मिल्खा सिंह की ही तरह मेडल जीतने से कुछ नेनो सेकंड से चूकीं थीं। नीरज के मेडल लाने पर उन्हें गर्व की अनुभूति हुई।
मीराबाई चानू पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं, जिन्होंने ओलंपिक में रजत पदक जीता है।
दोस्तों “नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में जीता गोल्ड मेडल “ यह भारत के लिए गर्व की बात है और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों यह Article को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया अपना नाम और शहर लिखकर ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!