Personality Development Tips in Hindi व्यक्तित्व विकास

दोस्तों आज मैं आपके साथ शेयर कर रहा हूं personality development tips in hindi, हम रोजाना बहुत से लोगों से मिलते हैं लेकिन उनमें से कुछ एक लोग ऐसे होते हैं जो हमें प्रभावित कर जाते हैं यानी कि अपनी छवि छोड़ जाते हैं , ऐसे लोगों के लिए हम कहते हैं A Great Personality. ऐसी Personality वाले लोगों का हर जगह सम्मान होता है, उनकी हर जगह Respect होती है और साथ ही उन्हें पसंद (Like) किया जाता है |

एक पुरानी कहावत है, ‘First impression is the last impression’ जो आज भी पूरी तरह से लोगों पर लागू होती है|  क्योंकि आज के Professional और Corporate सेक्टर का कहना है, “ आप अपने व्यक्तित्व के विकास का अधिक ध्यान दें |  इसके बिना आप अपनी क्षमता और योग्यता को प्रभावी ढंग से पेश नहीं कर पाएंगे |”

आज मैं अपने इस article में ऐसे ही 10 points share कर रहा हूँ जो आपको एक आकर्षक व्यक्तित्व पाने में help कर सकते हैं.

व्यक्तित्व विकास के लिए 10 ज़बरदस्त टिप्स – Best Personality Development Tips Hindi

Personality Development Tip 1

बॉडी लैंग्वेज – Body Language

बॉडी लैंग्वेज आपके शरीर की वह भाषा (Language) होती है जिसकी सहायता से आप बिना शब्दों के ही लोगों से बात (Communication) कर सकते हो, जिससे आपका व्यवहार (Behavior),  आपका व्यक्तित्व(Personality) आपका चरित्र (Character) और साथ ही आपके मन के विचार (Inner Thoughts) भी लोगों के सामने आ जाते हैं

अपने मुंह से बोली गई भाषा (Verbal Language) को तो आप न बोलकर छुपा सकते हो लेकिन बॉडी लैंग्वेज (body language) आपकी वह भाषा है जिसे छुपाया नहीं जा सकता लेकिन इसे बदला जा सकता है | इसलिए जब लोग झूठ बोलते हैं तब उनके हाव भाव से इस बात का पता चल जाता है कि वे झूठ बोल रहे हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज सब कुछ बयां कर देती है|

एक रिसर्च में सामने आया है कि यदि आप किसी से बात कर रहे होते हैं 47% आपकी Verbal Language (यानी  कि आपके द्वारा बोले गए शब्द) आपकी Personality बताती है और बाकी के 53% आपकी Non Verbal Language ( यानी कि आपकी बॉडी लैंग्वेज) आपकी Personality बताती है  मतलब कि आपके द्वारा बोले गए शब्दों से ज्यादा आपकी Body Language किसी से बात करते समय ज्यादा महत्वपूर्ण होती है ||

Meaning of different body language –

अपने घुटनों पर हाथ : जल्दबाज़ी

बार बार घड़ी देखना : बातचीत को जल्द खत्म करने की चाह

Eye contact : आत्मविश्वास

अपने हाथ सिर के पीछे बांधना : over confidence

इसलिए दोस्तों व्यक्तित्व विकास (Personality Development) में बॉडी लैंग्वेज का एक महत्वपूर्ण रोल है |

 

Personality Development Tip – 2

रचनात्मकता पर ध्यान दे – Be Creative

जॉब लगने के बाद लोग 10 से 6 की जॉब में लगे रहते हैं और उसके बाद या तो अपने मित्रों के साथ या फिर अपने मोबाइल के साथ अपना टाइम खर्च करते हैं, अपनी Hobby या कुछ भी Creative सोचने के लिए उनके पास टाइम ही नहीं होता है लेकिन यह आपके जीवन की Personal Growth को रोक देता है और इसके लिए जरूरी है आप अपने दिमाग (Mind) को कुछ ना कुछ Creative करने में लगाएं, कुछ ऐसा नया सीखने की कोशिश करें जिससे आप दूसरे लोगों से अलग हो सके ||

 

Personality Development Tip – 3

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें – Be Healthy

एक पुरानी कहावत हैपहला सुख निरोगी काया”  यानी कि आप अपने स्वास्थ्य का, अपनी सेहत का ध्यान रखें,  क्योंकि सेहत से सुंदरता का गहरा रिश्ता है| इसलिए आप समय पर सोएं,  सुबह समय पर उठे, समय पर भोजन करें और साथ ही नियमित रूप से Morning Walk पर भी जाए  या फिर exercise के लिए 15 से 20 मिनट का समय जरूर निकाले || इसका लाभ(benefits) आपको मिलेगा,  क्योंकि स्वास्थ्य के प्रति उत्साह और खुशी से बिताया गया समय आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) पैदा करेगा ||

 

Personality Development Tip – 4

टाइम मैनेजमेंट – Time Management

आपने कभी सोचा है कि कोई व्यक्ति दिन कि 24 घंटे में बहुत सारे काम निपटा लेता है और कोई कहता है “ मुझे समय नहीं मिलता”| इसलिए टाइम मैनेजमेंट को अपनाइए, उसके बाद आप भी में समय का पूरा लाभ उठा सकते हैं ||

 

Personality Development Tip – 5

आत्मविश्वास से भरपूर रहे – Be Confident

जीवन में अगर आप कुछ भी करना चाहते हैं तो उसकी चाबी है अपने ऊपर विश्वास रखना। अपने ऊपर विश्वास रखना ही अपने व्यक्तित्व विकास के लिए जरूरी है| जिस व्यक्ति को अपने ऊपर विश्वास है कि मैं यह कर सकता हूं तो वह उस काम को आसानी से कर सकता है,  लेकिन यदि किसी व्यक्ति को अपने ऊपर विश्वास नहीं है तो वह उस काम को नहीं कर सकता है इसलिए किसी भी काम को करने से पहले उस काम के प्रति अपने पर विश्वास होना जरूरी है मैं यह कर सकता हूं ||

क्योंकि  स्वैट मॉडर्न ने कहा था,  जैसे आपकी विचार होते हैं, वैसे ही आपकी शारीरिक स्थिति बन जाती है|

बाइबल भी यही कहती है,  मनुष्य अपने मन में जैसा सोचते हैं, वैसा ही बन जाता है|

स्वामी विवेकानंद भी यही कहते थे,  अच्छे विचार आपकी प्रेरणा के अच्छे स्रोत  होते हैं||

 

Personality Development Tip – 6

खुश रहे – Be Happy

खुश रहना एक कला है, जो सबको प्राप्त नहीं होती। इसे हासिल करना पड़ता है। सुख में, अनुकूल परिस्थितियों में खुश रहना कोई बड़ी बात नहीं है। यह स्वाभाविक है, लेकिन दुख में, प्रतिकूल परिस्थितियों में खुश रहना एक बहुत बड़ी बात है।

आज के दौर में लोगों के चेहरे पर खुशी हटती होती जा रही है और तनाव बढ़ता जा रहा है किसी को अपने काम का तनाव है, तो किसी को अपनी जॉब(Job) का, किसी को अपने बिजनेस (Business) का, किसी को अपनी मनपसंद लड़की ना मिलने का और साथ ही छोटे बच्चों को पढ़ाई का, यदि हम अपने तनाव को पूरी तरह हटा नहीं सकते लेकिन इसे हम अपनी खुशी और मुस्कुराहट के माध्यम से कम कर सकते हैं,  क्योंकि मुस्कुराहट एक ऐसा वरदान है जिसके द्वारा हम हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में अपने आप को हल्का महसूस कर सकते हैं, और हमारी हिम्मत बनी रहती है| हंसते मुस्कुराने वाले व्यक्ति को सब पसंद करते हैं और ऐसे इंसान से सभी जुड़े रहना चाहते हैं| दुनिया की हर चीज में खुशी देखने के लिए प्रयास करें। दूसरों के साथ हँसे पर दूसरों पर कभी भी ना हँसे।

 

Personality Development Tip – 7

एक अच्छा श्रोता बनिए – Be a Good Listener

एक अच्छा श्रोता होना बहुत कठिन है लेकिन व्यक्तिगत विकास (Personality Development) में यह महत्वपूर्ण है, बहुत से इंसानों की आदत होती है कि वह दूसरों की बात पूरी सुनते नहीं है और उससे पहले उत्तर देने की कोशिश करते हैं और खुद बोलते रहते हैं | सबसे पहले हमें हमेशा दूसरों की बात बिल्कुल ध्यान से और अच्छे से पूरी सुननी चाहिए उसके बाद अपनी राय देनी चाहिए| क्योंकि ज्यादा बोलने से नहीं, ज्यादा सुनने से ज्ञान बढ़ता है| और क्या पता एक बार आपने जिस व्यक्ति को ध्यान से सुन लिया वह अगली बार आपसे मिलना जरूर चाहेगा ||

 

Personality Development Tip – 8

सकारात्मक सोच जागृत करें – Be Positive

दुनिया के 90% लोग सोचते हैं की सफलता नसीब से मिलती है लेकिन यह सच नहीं है?  सफलता उन्हीं को मिलती है जो सकारात्मक सोचते हैं| सकारात्मक विचारों से आत्मविश्वास बढ़ता है नए विचार उत्पन्न होते हैं|

हम सभी की जिंदगी में मुश्किल दौर भी आते हैं लेकिन सकारात्मक सोचने वाला व्यक्ति उन मुश्किल दौर मैं अपनी सही सोच वह Positive Energy के साथ आगे बढ़ता रहता है| क्योंकि सकारात्मक सोच ही जीवन की सच्ची सुख, शांति, संतोष और आनंद का आधार है|  नकारात्मक सोच वाले इंसान की जीवन में केवल निराशा, असंतोष, वह जलन रह जाती है| नकारात्मक सोच जीवन का अभिशाप है तो वहीं सकारात्मक सोच एक वरदान||

 

Personality Development Tip – 9  

मौका मिलते ही योग्यता सिद्ध कीजिए:

दोस्तों खुद की योग्यता सिद्ध करने का मौका ना गवाएं|  पहल कीजिए, अच्छा गाते हो तो मौका मिलते ही गा दीजिए, हंसा सकते हो तो हंसा दीजिए,  खेलने का मौका मिले तो खेल लीजिए, स्टेज पर जाने का मौका मिले तो चले जाइए| यदि आपके अंदर कोई विशेष गुण हो तो दूसरे के बुलावे का इंतजार मत कीजिए,  पहल कीजिए और अपनी योग्यता को दिखा दीजिए | धीरे धीरे आप देखेंगे कि दूसरे आपको अवसर देने लगे हैं, आपको ज्यादा योग्य समझने लगे हैं और आपसे जुड़ना चाहते हैं||

 

Personality Development Tip – 10

अपने Dressing sense  को सुधारे :

हमारे व्यक्तिगत विकास (Personality depvelopment)  में Dressing sense काफी Importance Role play करता है, Dressing Sense का यह मतलब नहीं है कि आप ब्रांडेड कपड़े का उपयोग करें|  बल्कि आप हमेशा साफ-सुथरे कपड़े और प्रेस करे हुए होने चाहिए| ना ज्यादा Loose होने चाहिए और ना ही ज्यादा Tight होने चाहिए| हमें अपने Dressing sense को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ||

दोस्तों यह “Personality Development Tips in Hindi – व्यक्तित्व विकास ” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Personality Development Tips in Hindi – व्यक्तित्व विकास” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!

Search For : व्यक्तित्व विकास के लिए 10 ज़बरदस्त टिप्स – Best Personality Development Tips Hindi, Personality Development Tips in Hindi – व्यक्तित्व विकास, personality development tips, Personality Development in hindi, Essay on Personality Development, Meaning of personality Development in Hindi, personality development article in hindi, Motivation ka house nikhil, nikhil vijayvargiya .

Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

3 Comments

  • Pramnendra Singh

    (August 18, 2018 - 9:33 pm)

    बहुत कुछ सीखने को मिला, इस पोस्ट से,
    आगे भी ऐसे है अच्छे पोस्ट करते रहना।।
    Thankyou.

    • Nikhil Vijayvargiya

      (August 19, 2018 - 1:46 am)

      आप हमारे साथ जुड़े रहिये, आगे भी ऐसे अच्छे पोस्ट आप तक पहुंचते रहेंगे||
      धन्यवाद प्रमेन्द्र!!

  • Life-changing post..very nice
    Thankyou sir..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *