सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा : Narendra Modi Poem

नरेंद्र मोदी दुनियाभर के शक्तिशाली लोगों में से एक है। India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भी नरेंद्र मोदी को चाहने लगी है। इसीलिए आज हम आपके लिए यहाँ (Narendra Modi Poem) नरेंद्र मोदी की Best Poem आपके के साथ पब्लिश कर रहें है।

Narendra modi poem in hindi

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

मेरी धरती मुझसे पूछ रही, कब मेरा कर्ज़ चुकाओगे
मेरा अम्बर मुझसे पूछ रहा, कब अपना फर्ज़ निभाओगे,

मेरा वचन है भारत माँ को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा
सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा ||

वो लूट रहे हैं सपनों को, मैं चैन से कैसे सो जाऊँ
वो बेच रहे भारत को, खामोश मैं कैसे हो जाऊँ
हाँ मैंने कसम उठाई है, मैं देश नहीं बिकने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, सौगंध मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा ||

वो जितने अंधेरे लाएंगे, मैं उतने उजाले लाऊंगा
वो जितनी रात बढ़ाएंगे, मैं उतने सूरज ऊगाउंगा,
इस छल फरेब की आँधी में, मैं दीप नहीं बुझने दूंगा,

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा ||

वो चाहते हैं जागे न कोई, बस रात का कारोबार चले,
वो नशा बांटते जायें, और देश यूं ही बीमार चले
पर जाग रहा है देश मेरा,
हर भारतवासी जीतेगा, सौगंध मुझे इस मिट्टी की
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा ||

मां बहनों की किस्मत पर, गिद्ध नजर लगाए बैठे हैं,
हर इंसान है यहां डरा डरा, दिल में खौफ जमायें बैठे हैं
मैं अपने देश की धरती पर, अब दर्द नहीं उगने दूंगा,
मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं मिटने दूंगा
मैं देश नहीं मिटने दूंगा मैं देश नहीं झुकने दूंगा ||

अब घड़ी फैसले की आई, हमने कसम अब खाई
हमें फिर से दोहराना है, और खुद को याद दिलाना है,
ना भटकेंगे न अटकेंगे , कुछ भी हो इस बार,
हम देश नहीं मिटने देंगे, हम देश नहीं झुकने देंगे |

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा,
मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

वन्दे मातरम, जय हिंद,
वन्दे मातरम, जय हिंद ||

Please Check Also : Narendra Modi Biography in Hindi | नरेंद्र मोदी की जीवनी

वक्त कम है जितना दम है, लगा दो कुछ लोगों को मैं जगाता हूं, कुछ लोगों को तुम जगा दो. –Narendra Modi

नाम है नरेंद्र मोदी
जो हैं देश के मंत्री प्रधान,
जो चले हैं बढाने दुनिया में
भारत की आन, बान और शान ||

आयें जब से मोदी सत्ता में
दौड गई नई उम्मीद की लहर
एक अकेले बन्दे ने
बरपा दिया सभी पार्टियों पर कहर ||

आते ही सरकार में
शुरू कर दी नई योजनायें,
दूर होने लगी गांवों में
पानी बिजली की समस्यायें ||

विदेशों से आकर यहाँ नेताओं नें
मोदी से मिलाया हाथ,
तो जाकर वहाँ मोदी ने भी
खूब selfie खींची सबके साथ ||

गयें जिस देश में भी मोदी
कुछ न कुछ लेकर ही आयें,
जिससे वह 130 करोड़ देशवासियों के
कल को बेहतर बनायें ||

शुरु किया आयुष्मान भारत योजना, जन धन, FDI,
Make In India और Skill India Development,
जो भारत को एक दिन विकसित बनायेगा
मोदी का यही Management
दुनिया में बहुत नाम कमायेगा ||

मोदी ने दुनिया में
भारत का नाम खूब कराया है,
मोदी से डरकर चीन ने,
भारत से हाथ मिलाया है ||

दोस्तों यह “नरेंद्र मोदी की कविता – Poems of Narendra Modi in Hindi ” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “नरेंद्र मोदी की कविता – Poems of Narendra Modi in Hindi” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!

दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!


Nikhil Vijayvargiya

This Nikhil Vijayvargiya. A Motivational Blogger.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *