इस तस्वीर को देखने के बाद आपको मन में बहुत सारे नकारात्मक या सकारात्मक विचार आ रहे होंगे, लेकिन इस फोटो की वास्तविकता जानने के बाद शायद आपकी आंखों में आँसू आ जाएं।
दरअसल यह कहानी बहुत पुराने समय की है। यूरोप मे रहने वाले एक बूढ़े व्यक्ति को भूख से मौत की सजा सुनाई गई थी, उसे जेल में डाल दिया गया था। सजा इस तरह की थी कि उसे तब तक भूखा रखा जाएगा, जब तक उसकी मौत नहीं हो जाती। उनकी बेटी ने सरकार से, अपने पिता से उनकी मृत्यु तक रोज मिलने की गुहार लगाई। उसके बाद सरकार ने अनुमति को स्वीकारा, और बेटी को, पिता से हर रोज़ मिलने की अनुमति दी। लड़की हर दिन अपने पिता से मिलने जाती थी लेकिन उसके पहले उसकी चेकिंग की जाती थी कि कहीं वह अपने साथ कोई खाने-पीने का सामान तो नहीं ले जा रहीं। चेकिंग के बाद लड़की को जेल के अंदर पिता से मिलने भेजा जाता था। धीरे-धीरे बुजुर्ग पिता की हालत खराब होने लगी और लड़की से यह देखा ना गया, लेकिन वह क्या करती?
वह अपने पिता स्थिति को इस तरह नहीं देख सकती है। उस समय बेटी ने अपना नज़रिया बदला और उसने अपने पिता की देखभाल करने वाली माँ की आँखों से देखा। अपने पिता को जीवित रखने के लिए, वह अपने पिता को दैनिक आधार पर स्तन का दूध पिलाती थी। लड़की हर दिन पिता के पास जाती और उन्हें स्तनपान (breastfeeding) करवाती। जब इतने दिनों के बाद, वह आदमी मरा नहीं था। सुरक्षा गार्डों को शक हुआ और लड़की को उसके पिता को स्तनपान कराते हुए पकड़ा। उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था, और राजा के सामने पेश किया। राजा और समाज वालों मे कुछ लोग इस बात को गंदी नज़रों से देख रहें थे। वहीं बहुत लोगों ने कहा कि यह पिता और बेटी का प्रेम हैं और अपने पिता को बचाने के लिए बेटी ने ऐसा किया। इन सभी के बाद बुजुर्ग को रिहा कर दिया गया और उस समय यह घटना बहुत पॉपुलर हुई।
एक महिला प्यार और बलिदान से भरी होती है, चाहे वह किसी की भी भूमिका निभा रही हो, कभी-कभी वह माँ, बहन, पत्नी आदि हो सकती है।
उस समय के चित्रकारों ने इस घटना का चित्रण अपनी पेंटिंग मे किया जो आज भी पॉपुलर हैं। आज भी यह पेंटिंग यूरोप की सबसे महंगी पेंटिंग में से एक है।
यह पेंटिंग यूरोप के प्रसिद्ध कलाकार बर्तोलोमे एस्तेबन मुरिलो (Bartolomé Esteban Murillo) ने बनाई थीं। और उस समय से लेकर अब तक की सबसे ज्यादा चर्चाओं मे रहीं पेंटिंग मैं से एक पेंटिंग यह भी हैं। इस पेंटिंग मे एक लड़की एक बूढ़े व्यक्ति को breastfeeding करवा रहीं हैं। जब यह पेंटिंग market में आई थी तब बहुत तेजी से सुर्ख़ियों मे आई थी लेकिन उसके पीछे की कहानी बहुत कम लोग जानते थे।
दोस्तों “क्यों एक बेटी ने पिता को कराया स्तनपान ” ये लेख आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!
2 Comments
Harshad Rohila
(April 16, 2020 - 2:05 am)Bhut mast
Deepak
(May 24, 2020 - 6:38 pm)Good Content