हेल्लो फ्रेंड्स, आज के इस लेख मैं बताया गया है की आप जो भी पाना चाहते हैं उसे बांटना स्टार्ट करिए| दोस्तों हमारी जिंदगी बूमरैंग की तरह होती है, अगर आपने दूरदर्शन(DD1) पर मोगली का जंगल बुक कार्टून देखा हो तो आपको याद होगा कि मोगली के पास एक खिलौना था. जिसे हवा में फेकने पर वह घूम कर वापस उसके हाथ में आ जाता था. इस खिलौने को Boomerang कहा जाता है.
और हमारी जिंदगी इसी बूमरैंग की तरह होती है, मतलब की आपका किया हुआ व्यवहार घूमकर आपके पास आता है आपके कहे हुए शब्द घूमकर आपके पास आते हैं आप जो भी दुनिया को देते हैं वह आप के पास कई गुना लौट आता है इसलिए जैसा व्यवहार अपने साथ चाहते हैं वैसा ही व्यवहार दूसरों के साथ करिए| इसलिए जो भी चीज आप सबसे ज्यादा चाहते हैं उसे सबसे ज्यादा बांटिए|
यदि आप चाहते हैं कि दूसरे आपकी मुश्किल में मदद करें तो आप भी उनकी मुश्किलों में उनके साथ खड़े रहिए यदि आप को सम्मान पसंद है तो दिल खोल कर दूसरों को सम्मान दीजिए यदि आप दूसरों से दुश्मनी करेंगे तो बदले में आपको वही वापस मिलेगा| यदि आप दूसरों को खुशी देंगे तो बदले में आपको भी खुशी मिलेगी, यदि आप प्यार पाना चाहते हैं तो प्यार बांटिए |जीवन का यह बहुत ही सरल सिद्धांत है फिर भी अधिकांश लोग इसे अपने जीवन में नहीं उतारते|
डेल कारनेगी कहते हैं कि जीतने का सबसे सरल रास्ता है कि आप दूसरों को उनकी जीत में मदद करें|
यदि आप जीतना चाहते हैं तो दूसरों की सफलता के हितैषी बनिए |
यदि आप प्रेम पाना चाहते हैं तो प्रेम बांटिए|
एक पिता अपने छोटे पुत्र के साथ पहाड़ पर चढ़ रहे थे अचानक पुत्र गिर पड़ा, और गिरते ही जोर से रोने लगा अचानक वह डर गया क्योंकि पहाड़ से वैसी ही रोने की आवाज लौट कर आई
पुत्र ने पूछा- कौन हो तुम
पहाड़ो से आवाज आई- कौन हो तुम
पुत्र चिल्लाया- मैं तुम्हारा दोस्त हूं
फिर से आवाज लौटी- मैं तुम्हारा दोस्त हूं
किसी को सामने ना आते देख पुत्र ने गुस्से से कहा – तुम कायर हो
आवाज लौटी- तुम कायर हो
पुत्र घबरा गया उसने अपने पिता से पूछा- यह क्या हो रहा है
पिता ने कहा- अब यह सुनो
पिताजी जोर से चिल्लाए- तुम चैंपियन हो
पहाड़ो से आवाज लूटी- तुम चैंपियन हो
पुत्र को कुछ समझ नहीं आ रहा था, तभी उसके पिता ने उसे जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया, बेटा लोग इसी इको(Echo) कहते है Echo का मतलब यह है कि किसी भी सॉन्ग, रिकॉर्डिंग मैं इको कर देने से वह रिपीट होने लगता है लेकिन यही जिंदगी है
क्योंकि जिंदगी में जो भी आपको मिलता है वह आपका ही कहां हुआ या फिर आपका ही किया हुआ होता है जिंदगी सिर्फ आपके कार्यों का आईना होती है यदि आप दूसरों से प्यार चाहते हैं तो दिल खोलकर प्यार कीजिए क्योंकि जिंदगी वह हर चीज़ आपको लौटाएगी जो आप ने दी है|
दोस्तों आप किसी भी फील्ड में सफलता पाएं लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि लोग आपको पसंद करें क्योंकि लोग जिनको पसंद करते हैं उनके साथ काम करना चाहते हैं इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि हम दूसरों के पीछे सब कुछ लुटा दे या जान बिछा दे| इसके लिए यह जरूरी है कि हमारा व्यवहार अच्छा हो| प्रशंसा और खुशी जाहिर करने के पहले हम एक बार भी ना सोचें परंतु आलोचना या गुस्सा करने के पहले दस बार सोचें| बिना आवश्यकता के किसी भी वाद विवाद में ना पड़े, अपने समग्र लक्ष्य का ध्यान रखें और आगे बढ़ते रहें|
यदि आपकी बातों से आपके साथ के लोग थोड़ा बेहतर महसूस करते हैं, खुश होते हैं तो मैं नहीं समझता कि आप को कोई समस्या होनी चाहिए| यदि वह आपके साथ समय गुजार कर अच्छा महसूस करेंगे तो वही व्यवहार बदले में आपको देंगे, और आवश्यकता होने पर आपके काम आएंगे| इसके लिए आपको दिल भी थोड़ा बड़ा रखना पड़ेगा ताकि यदि आप से कोई गलती हो जाए तो आप उसे स्वीकारने का साहस कर सके, माफी मांगने का साहस कर सके और यदि दूसरे आप को ठेस पहुंचा दे तो क्षमा करने का साहस कर सके|
दो खास मित्रों की एक छोटी सी कहानी बताता हूं इसे ध्यान से पढ़ना –
दो दोस्त एक रेगिस्तान में चल रहे थे, और चलते चलते किसी बात पर दोनों में झगड़ा हो गया और एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को थप्पड़ मार दिया| और थप्पड़ खाने वाले मित्र के दिल को बहुत चोट पहुंची| उसने कुछ नहीं कहा और मिट्टी पर लिखा- आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे थप्पड़ मारा|
कुछ देर आगे चलने के बाद उन्हें एक पानी की झील मिली, दोनों उस में नहाने उतर गए और अचानक से जिस दोस्त ने थप्पड़ खाया था, वह पानी में डूबने लगा और उसके मुंह से आवाज निकली बचाओ-बचाओ, और उसकी आवाज सुनते ही थप्पड़ मारने वाले मित्र (जिसने थप्पड़ मारा था) उस दोस्त ने जान पर खेलकर अपने दोस्त की जान बचा ली. और जान बचने के बाद उसने एक चट्टान पर रगड़ कर लिखा- आज मेरे सबसे अच्छे दोस्त ने मुझे डूबने से बचाया|
तो दूसरे दोस्त ने पूछा थप्पड़ मारा तो रेत पर लिखा और पानी में जान बचाई तो चट्टान पर लिखने का कारण पूछा |
पहले दोस्त ने जवाब दिया- जब कोई अपना हमें चोट पहुंचाए तो उसे मिट्टी पर लिखना चाहिए ताकि वह तुरंत मिट जाए और जब कोई भला करे तो उसे चट्टान पर गड़ा कर लिखना चाहिए ताकि वह मिट ना सके वह हमेशा याद रहे|
दोस्तों इस पूरे लेख का सार आपको तीन लाइन के अंदर बताता हूं और यदि यह 3 लाइनें आपने अपने जीवन में उतार ली तो आपकी लाइफ में Positive बदलाव आ जाएगा और Long time तक याद रखने के लिए इन तीन लाइनों का Screenshot ले लीजिए या फिर Note Down कर लीजिये।|
- जिंदगी में जो भी आप पाना चाहते हैं वही बांटना स्टार्ट करिए|
- आज से प्यार, सम्मान, खुशी,मदद और क्षमा बांटना शुरु कीजिए, फिर देखिए आप की लोकप्रियता का ग्राफ कितनी तेजी से बढ़ता है|
- यदि आपका अपमान हो रहा है और कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता तो दूसरे को दोष मत दीजिए, ,वह आपकी ही करनी का फल है|
दोस्तों यह “जो चाहिए, वो बाँटो – Jo chahiye vo baato” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “जो चाहिए, वो बाँटो – Jo chahiye vo baato” इस लेख को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – motivation ka house की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem,Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें|हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!
Search For : जो चाहिए वो बाँटो, Jo chahiye vo baato, Motivation ka house, nikhil vijayvargiya .