एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती पर 1 मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला पूरी जिंदगी बदल देता है |
दोस्तों जो आप अपनी सोच से जो फैसला लेते हैं वही आपको अपनी जिंदगी में सफल और असफल बनाते हैं| हम सब देखते हैं कि दुनिया की सभी प्राणियों में मनुष्य शारीरिक रूप से सबसे कमजोर है| इंसान चिड़िया की तरह उड़ नहीं सकता, तेंदुए से तेज दौड़ नहीं सकता और बंदर की तरह पेड़ पर चढ़ नहीं सकता| एक छोटे से कीड़े के काटने से इंसान मर सकता है|
लेकिन कुदरत ने इंसान को जो सबसे बड़ा तोहफा दिया है वह है “सोचने की क्षमता”
दुख की बात है कि कुदरत की सबसे बड़े तोहफे का पूरा इस्तेमाल बहुत कम लोग कर पाते हैं| दोस्तों सोचने, वह कुछ करने की कोई उम्र नहीं होती आप जब चाहे जहां चाहे वहा आप सब कुछ सोच सकते हो और कर भी सकते हो|आपके अंदर सोचने की कोई सीमा नहीं है | आप जितना बड़ा चाहो उतना बड़ा सोच सकते हैं यदि सोचने की कोई लिमिट है तो वह आपके अंदर है बाहर नहीं|
कैसे कोई व्यक्ति अपनी सोच से सफल और असफल होता है-
अगर आप सोचते हैं कि आप हार गए तो आप सच में हार गए हैं
अगर आप सोचते हैं कि आप में हौसला नहीं है तो सचमुच नहीं है
अगर आप जीतना चाहते हैं मगर सोचते हैं कि जीत नहीं सकते हैं
तो तो निश्चित है कि आप नहीं जीतेंगे
अगर आप सोचते हैं कि हार जाएंगे तो आप हार चुके हैं
क्योंकि हम दुनिया में देखते हैं कि सफलता की शुरुआत इंसान की इच्छा से होती है यह सब कुछ हमारी सोच पर निर्भर करता है
अगर आप सोचते हैं कि पिछड़ गए हैं तो आप पिछड़ गए हैं तरक्की करने के लिए आपको अपनी सोच बड़ी करनी होगी कोई भी सफलता प्राप्त करने से पहले आपको अपने प्रति विश्वास लाना होगा जीवन की लड़ाई हमेशा सिर्फ तेज और मजबूत लोग ही नहीं जीतते , बल्कि आज नहीं तो कल जीतता वही आदमी है जिस यकीन है कि वह जीतेगा||
सारा खेल सोच पर Depend होता है जिसकी जितनी बड़ी सोच होती है उसका कॉन्फिडेंट पर उतने ही ज्यादा होगा उसके एक्शन भी उतने ही बड़े होंगे जो कुछ भी हम सोच सकते हैं वह हम कर सकते हैं वह हम सब कुछ सोच सकते हैं जो अब तक हमने नहीं सोचा आज जितने भी Successful Person है वह सब अपनी सोच के कारण बने हैं उन सब की सोच थी कि कुछ बड़ा करने की वह मानते थे कि मैं कर जाऊंगा|
असफल लोग दो तरह के होते हैं – वे जो करते तो है लेकिन सोचते नहीं है; दूसरे वो जो सोचते तो है लेकिन कुछ करते नहीं| सोचने की क्षमता का इस्तेमाल किए बिना जिंदगी गुजारना वैसे ही है जैसे कि बिना निशाना लगाए गोली दागना| ऐसे ना जाने कितने लोग होंगे जो अच्छा सोचते हैं उनकी सोच भी अच्छी है उनको विश्वास है कि मैं यह बन सकता हूं यह सब कुछ पा सकता हूं लेकिन वह एक चीज है जो वही नहीं करते है और वही उनकी समस्या का कारण है वे रोज लगातार मेहनत नहीं करते, Action नहीं लेते हैं वह भी पूरे ध्यान के साथ|
दुनिया की इतिहास में कोई भी Successful person अपने हाथ पैर चलाकर सक्सेस नहीं हुआ है उन्होंने वो सोचा जो किसी ने नहीं सोचा| उन्होंने अपनी सोच के दम पर भविष्य की संभावनाओं को सोचा| और फिर सोच और desire के साथ मेहनत की और अपनी मंजिल को पाया|
दोस्तों दो Positive Example देकर बताता हूँ जिससे कुछ सोचने व करने की हिम्मत आ जाएगी|
शाहरुख खान जब First time मुंबई में आए थे तो zoo में खड़े होकर बोला था एक दिन इस शहर के लोग मुझे बादशाह बोलेंगे जब कुछ भी नहीं था बस उनकी सोच थी वह मानते थे, आज उन्हें बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है|
आज से लगभग 100 साल पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि इंसान हवा मैं एक बॉक्स के अंदर बैठकर उड़ पाएगा| लेकिन Wright brothers ने इसकी कल्पना की थी और उनकी सही सोच और पूरी मेहनत के साथ इस मिशन को पूरा किया| बड़े-बड़े विशेषज्ञों ने कहा था कि हवाई जहाज जैसी चीज कभी बनाई नहीं जा सकती लोगों का मानना था कि ईश्वर ने जिस तरह धरती को मनुष्य के लिए बनाया है उसी तरह आकाश को पक्षियों के लिए बनाया है इसलिए इंसान कभी हवा में उड़ने वाली मशीन नहीं बना सकता जब राइट बंधु हवाई जहाज बनाने की प्रयोग में जुटे हुए थे तो उनकी पिता ने यह तक कह दिया कि हवा में उड़ने वाली मशीन बनाना संभव नहीं है जबकि राइट बंधु में दूरदर्शिता थी इसलिए उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया| दोस्तों दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं है बस आपको अपनी सोच सही Direction में रखकर नियमित रूप से चलते रहना होगा जब तक कि मंजिल मिल ना जाए|
इंसान का दिमाग जिन चीजों को सोच सकता है या जिन चीजों पर यकीन कर सकता है उन्हें हासिल भी कर सकता है
दोस्तों यह Article“ जैसी सोच वैसे एक्शन” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “ जैसी सोच वैसे एक्शन” इस लेख को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – motivation ka house की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Inspiring Poem,Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!
Search For : जैसी सोच वैसे एक्शन, Jesi Soch Vese Action, Soch, motivation ka house, nikhil vijayvargiya .