में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं प्रधानसेवक के रूप में आपके बीच उपस्थित हूँ – Narendra Modi भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री “नरेंद्र मोदी” आज भारत के सबसे ज्यादा चर्चित व्यक्तियों में से एक है वे केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उन्हें चाहने वाले अनेकों प्रशंसक है माननीय नरेंद्र मोदी जी भारत के पंद्रहवें प्रधानमंत्री हैं और वह ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिनका जन्म स्वतंत्र भारत (यानी कि 1947) के बाद में हुआ|
पूरा नाम – नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म – 17 सितम्बर 1950
जन्मस्थान – वडनगर, जिला-मेहसाना (गुजरात).
पिता – दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता – हीराबेन मोदी
विवाह – जशोदाबेन के साथ
नरेंद्र मोदी: जन्म और परिवार – Narendra Modi Birth and Family
नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर मेहसाणा जिले के एक गरीब परिवार में हुआ| उनके पिता का नाम दामोदर मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है| वह 4 भाई सोमा मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी, और स्वयं नरेंद्र मोदी और दो बहने है| दामोदरदास मूलचंद मोदी और हीराबेन की 6 संतानों में से नरेन्द्र मोदी उनकी तीसरी संतान थे । इनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी, नरेंद्र मोदी के पिता दामोदर दास मोदी की वडनगर के रेलवे स्टेशन पर चाय की एक छोटी सी दुकान थी |उन दिनों 7 साल के Narendra Modi सुबह ही रेलवे स्टेशन पहुचकर अपने पिताजी का हाथ बटाते थे| और दोपहर में स्कूल में कोई पीरियड खली होता तो नरेंद्र दौड़ते हुए स्टेशन पहुच जाते और जैसे ही स्कूल का समय होता फिर से स्कूल पहुच जाते . बचपन के कई साल नरेंद्र के ऐसे ही बीते,उनकी माँ घर घर जाकर बर्तन साफ़ करती|गरीबी के कारण दो वक्त का खाना भी सही से नसीब नहीं होता था. संघर्ष भरे माहौल में मोदी जी ने बहुत छोटी उम्र में ही जीवन के कई ऊँचे नीचे पड़ाव देख लिए थे. ये बचपन से ही स्वामी विवेकानंद एवं उनके विचारों को अपना आदर्श मानते थे|
माना की अंधेरा घना है, लेकिन दिया जलाना कहाँ मना है – Narendra Modi
नरेंद्र मोदी की शिक्षा – Education of Narendra Modi
मोदी जी ने 1967 में उच्च माध्यमिक विद्यालय, वडनगर, गुजरात से स्कूल की पढाई पूरी की, व् राजनीती विज्ञान में ग्रेजुएशन किया. गुजरात विश्वविद्यालय में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी ने 1983 में राजनीति विज्ञान में Post Graduation किया और 62.3 फीसदी अंक हासिल किए थे। दो साल के इस कोर्स में Narendra Modi के पास यूरोपियन पॉलिटिक्स, इंडियन पॉलिटिकल अनैलेसिस और साइकॉलजी ऑफ पॉलिटिक्स जैसे Subject थे। मोदी को एमए के पहले साल में 400 में से 237 अंक मिले थे जबकि दूसरे साल 400 में से 262 अंक मिले थे और एमए में कुल 800 में से 499 अंक मिले थे।बचपन से ही Modi जी को देश के प्रति प्रेम था, उन्होंने 8 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में अपना पंजीकरण करा लिया था|
एक महान वक्ता के रूप में मोदी की पहली झलक उनके स्कूली शिक्षा के वर्षों में देखी गई। हाल ही के इंटरव्यू में, उनके स्कूल के शिक्षक ने यह बताया है कि वह औसत छात्र थे, वह हमेशा एक ज़बरदस्त भाषण देने वाले व्यक्ति थे जो हर किसी सुनने वाले को अपनी और आकर्षित कर लेते थे।
डरते वो हैं जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूँ, इसीलिए किसी से नहीं डरता हूँ – Narendra Modi
नरेन्द्र मोदी का परिवार और व्यक्तिगत जीवन – Narendra Modi Personal Life and Wife
कम उम्र में ही अपने समुदाय की परंपराओं के अनुसार मोदी का अपने माता-पिता की पसंद लड़की(जशोदाबेन) से विवाह हुआ था, जब वे दोनों युवा थे। इस दंपति ने थोड़ा वक्त साथ बिताया| लेकिन कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण 1967 में मात्र 17 साल की उम्र में यह घर छोड़ कर चले गए यह घर छोड़कर उत्तरी भारत में स्थित Swami Vivekananda द्वारा स्थापित हिंदू आश्रम एवं कोलकाता के बेलूर मठ ऐसे ही कई आश्रमों का भ्रमण करने लगे| इन्हीं दिनों में इन्होंने जीवन को गहराई से जाना और करीब 2 साल बाद फिर से वापस घर आ गए|इसके बाद Narendra Modi आर.एस.एस(RSS) के सदस्य बने और पूरी मेहनत से RSS के लिए काम करने लगे|
मैं भारत की जनता से वादा करता हूं कि अगर नागरिक 12 घंटे काम में देते हैं तो मैं नरेंद्र मोदी 13 घंटे काम करूंगा अगर नागरिक 14 घंटे काम में देंगे तो मैं 15 घंटे काम करूंगा क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हूं मैं प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी हूं – Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राजनीतिक करियर – Narendra Modi Political Life in Hindi
1988: भारतीय जनता पार्टी के गुजरात यूनिट के संगठन सचिव बने।
1995: नवंबर में, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रिय सचिव बने।
1998: मई में, भारतीय जनता पार्टी के महासचिव बने।
2001: 3 अक्टूबर को, पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने। यह पद 2014 तक उनके पास रहा।
2013: 31 मार्च को, भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में उनका चयन हुआ।
2014: 26 मई को, भारतीय गणतंत्र के पंद्रहवें प्रधानमंत्री बने।
जो कुछ भी तुम को कमजोर बनाता है – शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक उसे जहर की तरह त्याग दो – Swami Vivekananda
नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प जानकारियां –
- नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ|
- नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते थे|
- नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर इंसान है
- वह रोजाना 18 घंटे काम करते हैं केवल कुछ ही घंटे सोते हैं|
- नरेंद्र मोदी रोजाना योगा करते हैं फिर चाहे वह कहीं भी हो|
- नरेंद्र मोदी बचपन से ही नाटकों और भाषणों में हिस्सा लेते थे|
- मोदी बचपन से बहादुर थे वह एक बार मगरमच्छ का बच्चा हाथ में उठा लाये थे|
मोदी जी की कुछ प्रमुख योजनाएं –
- स्वच्छ भारत अभियान
- मेक इन इंडिया
- डिजिटल इंडिया
- धन योजना
मुझे अपने देश के लिए मरने का मौका नहीं मिला पर मुझे देश के लिए जीने का मौका मिला है अर्थात देश के हित में काम करना भी देशभक्ति है – Narendra Modi
नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई पुस्तक – Books written by Narendra Modi
- ज्योतिपुंज:- ज्योति पुंज में उन सभी लोगों के बारे में लिखा गया है जो नरेंद्र मोदी को प्रभावित करते हैं और जिनका मोदी की कार्यशैली पर बहुत प्रभाव है इसमें मोदी ने अपने प्रचारक जीवन में जिन लोगों से प्रेरणा ली उनके बारे में लिखा है|
- साक्षी भाव:- इस पुस्तक में जगत जननी मां को लिखे पत्रों की सीरीज है, यह मोदी के अंतर्मन और उनके भाव को बताती है|
- सामाजिक समरसता:- इस पुस्तक में नरेंद्र मोदी के लेक्चर और आर्टिकल का संग्रह है यह किताब मोदी की सामाजिक सामंजस्य की समझ को बताती है जिसमें जाति आधारित कोई वर्गीकरण ना हो|
- एग्जाम वारियर्स :-यह किताब एग्जाम की तैयारियों पर आधारित है, इस किताब में एग्जाम से निपटने के लिए सारे ट्रिक बताए गए हैं हाथी कैसे एग्जाम में स्टूडेंट अच्छे नंबर ला सकते हैं इसके टिप्स शामिल है और एग्जाम की तैयारी के साथ ही इस इस किताब में स्टूडेंट को बताया गया है कि देश के भविष्य की जिम्मेदारी कैसे लेनी चाहिए|
पहचान – Reccognition
2006 में इंडिया टुडे द्वारा देशभर में एक सर्वे आयोजित किया गया जिसके परिणामों से नरेंद्र मोदी को भारत में बेस्ट मुख्यमंत्री घोषित किया गया टाइम मैगजीन के एशियन एडिशन के कवर पेज पर नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई. 2014 में मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एशियन लीडर बन गए. 2014 में ही Forbus ने Narendra Modi को दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में शामिल किया|
दोस्तों अंत मैं यही कहना चाहता हूँ कि ये हमारे गणतंत्र की ताकत ही है जिसने एक चाय वाले को देश का प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने का अवसर दिया । उम्मीद है आप सभी को Narendra Modi के जीवन से प्रेरणा (Inspirational) मिलेगी और आप अपने जीवन में आगे बढ़े ओर अपने सपने को साकार कीजिये ।
Narendra Modi की Offical Website देखने के लिए इस Link पर क्लिक कीजिए|
दोस्तों यह “Narendra Modi Biography in Hindi” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “ Narendra Modi Biography in Hindi” इस लेख को पढ़ने के लिए Motivation Ka House – nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem,Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी हैऔर यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें|हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com |यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!
Search For : Narendra Modi Biography in Hindi, Narendra Modi history in Hindi, Narendra Modi Information in Hindi, Narendra Modi success story in hindi, नरेंद्र मोदी की जीवनी, Motivation Ka house, nikhil vijayvargiya .
3 Comments
Nikhil Vijayvargiya
(August 11, 2018 - 1:45 am)Thankyou so much, for appreciation and reviewing my website.
ปั๊มไลค์
(May 26, 2020 - 1:49 am)Like!! I blog quite often and I genuinely thank you for your information. The article has truly peaked my interest.
Suraj kumar Singh
(December 21, 2020 - 7:50 pm)आपकी सारी पोस्ट ज्ञान से भरपूर होती है क्योंकि आप हर एक टॉपिक को बहुत अच्छे से दर्शाते हैं। आपने नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है जो सबको अच्छा लगेगा। आपको देखकर मैंने भी नरेंद्र मोदी के बारे में बहुत अच्छी पोस्ट लिखी है। एक बार जरूर पढ़िए आपका इंतजार रहेगा।