दोस्तों आज मैं आपको तीन सवाल बताऊंगा इन 03 सवाल का सोने से पहले आपको यदि नियमित रूप से उत्तर मिल जाए तो मेरा विश्वास मानिए कि आपको जिंदगी में बहुत ज्यादा फायदा होगा।
सवाल नंबर 1: मेरे आज के ऐसे कौन से तीन काम थे जिन्हें मैंने पूरी ईमानदारी के साथ किया ?
सवाल नंबर 2 : आज कौन सा ऐसा काम था जिसे मैं कर सकता था परंतु मैंने नहीं किया ?
सवाल नंबर 3 : कल के मेरे सबसे महत्वपूर्ण तीन काम कौन से है ?
दोस्तों तीन सवाल के जवाब सोचने में मुश्किल से आपको 5 से 10 मिनट लगेंगे, और इन तीनों सवालों का नियमित रूप से उत्तर मिलने पर आप अपने अंदर आत्मविश्वास और एक नया जोश महसूस करोगे। यह बिल्कुल सेल्फ ऑडिट (Self audit) की तरह है क्योंकि दोस्तों इन सवालों से हजारों लोगों की जिंदगी में एक नया परिवर्तन आया है। यदि आपने बिना किसी उपलब्धि के अपना 1 दिन भी व्यर्थ कर दिया तो रात के ऑडिट में आपके सामने यह सब सच आ जाएगा, इससे आपको पता लग सकता है कि किस कारण से मैंने अपने काम को नहीं करा।
यदि आपके दिन में सभी कार्य हो गए और आपका दिन उपलब्धि पूर्ण रहा तो रात को सोने से पहले आप अपने Self Audit में खुद को सही ठहरा पाएंगे और अपनी पीठ थपथपा पाएंगे।
दोस्तों इन 03 सवालों पर अपना अतिरिक्त दिमाग लगाए बिना, विश्वास के साथ अमल करके देखिए, मुझे पूरा यकीन है आपके यह तीन सवाल जिंदगी में आगे लेकर जाएंगे और आपका काम संतुलित रहेगा।
दोस्तों यह “Self audit” का ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Self audit” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!
3 Comments
Divya
(May 27, 2020 - 1:44 am)Very Nice Article Sir..
Megha
(May 27, 2020 - 2:19 pm)Loved this article and will remember all three Questions.
Nikhil Vijayvargiya
(May 27, 2020 - 2:21 pm)Thank you for reading this content and you encouraged us by commenting, thank you very much for that.