कादर खान एक भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक, संवाद लेखक हैं । लंबे समय से हिंदी फिल्मो में जुड़े रहे कादर खान के नाम 300 से भी अधिक फिल्में हैं, फिल्मों में काम करने के साथ ही कादर खान ने कई फिल्मों का निर्देशक भी किया था | 90 के दशक से बॉलीवुड फिल्मो में अपनी एक शानदार पहचान बनाई और अपने कॉमेडी के किरदार से दशकों को खूब हंसाया है | कादर खान एक फेमस एक्टर होने के साथ साथ कॉमेडियन, डायलॉग और स्क्रिप्ट राइटर भी थे |
Important Information about kader khan in short Bio
1. | पूरा नाम | कादर खान |
2. | जन्म | 11 दिसंबर 1937 |
3. | जन्म स्थान_ | काबुल, अफ़ग़ानिस्तान |
4. | पिता | अब्दुल रहमान |
5. | माता | इकबाल बेगम |
6. | पत्नी | अज़रा खान |
7. | शिक्षा | इस्माइल युसूफ कॉलेज से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन |
8. | राष्ट्रीयता | भारतीय, कनाडा |
9. | धर्म | मुसलमान |
कादर खान जन्म और परिवार : Kadar khan Birth and Family
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर 1937 में काबुल, अफगानिस्तान में हुआ था, कादर खान के तीन भाई भी हैं, जिनका नाम शम्स उर रहमान, फजल रहमान और हबीब उर रहमान है | करीब 1 साल की उम्र में कादर खान अपने परिवार के साथ मुंबई आ गए थे और और झुग्गी झोपड़ियों में रहने लगे |
कादर खान की पत्नी का नाम अज़रा खान है और इनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम सरफराज शाहनवाज और कुद्दुस खान है | उनका एक बेटा सरफराज खान हिंदी फिल्म अभिनेता है।
कादर खान की शिक्षा : Education of Kadar khan
अपने कॉमेडियन किरदार से सभी को हँसाने वाले – कादर खान ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत एक म्युनिसिपल स्कूल से की थी। उसके बाद उन्होंने इस्माइल कॉलेज (Ismail Yusuf College) से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी की। फिल्म जगत में आने से पहले पहले वह एक कॉलेज में लेक्चरर थे, उन्होंने 1970 से लेकर 1975 तक मुंबई यूनिवर्सिटी में पढ़ाया भी था |
कादर खान का फिल्मी सफर : Kader Khan film Career
कादर खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सन् 1973 में की थी और इनकी पहली फिल्म का नाम दाग था | कादर खान ने अपने फ़िल्मी करियर में अब तक करीबन 300 फिल्मों में अभिनय (acting) किया हैं। और ये एक अभिनेता होने के साथ साथ एक पटकथा लेखक, कॉमेडियन और निर्देशक (director) भी थे | कादर खान ने हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा फ़िल्में अभिनेता गोविंदा, निर्देशक डेविड धवन के साथ की है। इसके साथ ही शक्ती कपूर और जोनी लीवर जैसे महान कॉमेडियन और अभिनेता के साथ में भी काम किया है|
गोविंदा की फ़िल्म “कुली नंबर 1”, अजय देवगन की फ़िल्म “हिम्मतवाला” अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान की फ़िल्म “मैं खिलाडी तू अनाड़ी” खून भरी मांग, कर्म, सलतनत, आमिर खान की फ़िल्म “सरफ़रोश”, और कई सुपरहिट फिल्मों के डायलोग खुद कादर खान ने ही लिखे है|
फिल्मफेयर अवार्ड : Filmfare Awards
कादर खान को सबसे पहला फिल्मफेयर अवार्ड 1982 में “मेरी आवाज सुनो” के बेस्ट डायलॉग के लिए मिला था | उसके बाद बाप नंबरी बेटा दस नंबरी, अंगार, कुली नंबर वन, सिक्का, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, साजन चले ससुराल, हिम्मतवाला, दुल्हे राजा इन सभी फिल्मों में कादर खान को बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया |
कादर खान का निधन : Kader Khan Death
कादर खान कई दिनों से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे, और 1 जनवरी 2019 को उन्होंने अपने जीवन की अतिंम सांस ली और मृत्यु के समय उनकी उम्र 81 वर्ष थी |
कादर खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें –
- कादर खान के पास कनाडा की भी नागरिकता है।
- 1973 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद से, कादर खान 300 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी पहचान अभिनेता और लेखक के रूप में है।
- कादर खान ने 250 से ज्यादा फिल्मों के dialog लिखे हैं।
- अपनी पहली फिल्म दाग में कादर खान ने, अभियोजन पक्ष के वकील की भूमिका निभाई थी।
- कादर खान टेलीविजन पर एक कॉमेडी शो ‘हंसना मत’ प्रसारित कर चुके हैं। जिसे उन्होंने खुद बनाया था।
- अपने बचपन के दिनों में कादर खान बहुत गरीब थे। गंदी बस्ती की झोपड़ी में रहने वाले कादर की मां उन्हें मस्जिद प्रार्थना के लिए भेजती थीं जहां से वे कब्रिस्तान चले जाते थे।
- फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले, वह मुंबई में एम. एच. साबू सिद्दिक इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग के शिक्षक थे।
- कादर खान द्वारा कॉलेज में किए गए ड्रामा काम करने के बाद, दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कादर खान को अपनी दो फिल्मों सगीना और बैराग के लिए साइन कर लिया।
- वर्ष 2013 में हिंदी फिल्म उद्योग और सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए उन्हें साहित्य शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- अमिताभ की कई सफल फिल्मों के अलावा, कादर खान ने हिम्मतवाला, कुली नं वन, मैं खिलाडी तू अनाड़ी, खून भरी मांग, कर्मा, सरफरोश और धर्मवीर जैसी सुपर हिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं।