दोस्तों आपकी आदतें आपके future का निर्माण करती है – Your Habits make your Future, जैसी हमारी Habits होंगी हमारी Life भी वैसी होती जाएगी।
आदतें तभी अच्छी मानी जाती है जब वे आपकी मदद करती हो और उनके कारण आपका जीवन बेहतर और समृद्ध बने। जब आपकी आदतें आपकी खुशी की राह में बाधक बन जाए तो आपको उन्हें सुधारना या पूरी तरह बदल देना चाहिए। सफलता और असफलता, खुशी और दुख काफी हद तक Habits पर निर्भर करती है।
जो आदतें आपके अच्छे उद्देश्य के अनुरूप नहीं है, उन्हें बदलना आपके लिए बहुत मुश्किल हो सकता है। लेकिन यह आपकी जीवन की गुणवत्ता के लिए अनिवार्य है। अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको उन बुरी आदतों को अपने दिल और दिमाग से बाहर निकालना होगा।
बुरी आदतें डालना आसान है, लेकिन उनके साथ जीना मुश्किल है। अच्छी आदतें डालना मुश्किल है, लेकिन उनके साथ जीना आसान है।
दोस्त जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना – अच्छी आदतें डालनी पड़ती है, बुरी आदत ऑटोमेटिक आ जाती है – इस बात को आपको Example के द्वारा समझाता हूँ।
- दोस्तों हर रोज सुबह जल्दी उठकर Walk पर जाने की आदत, अच्छी आदत है लेकिन यह आदत डालनी पड़ती है। घूमने ना जाने की आदत, यदि सोते रहो तो अपने आप आ जाती है बुरी आदत डालनी नहीं पड़ती, न ही मेहनत करनी पड़ती है यह तो बस अपने आप आ जाती है।
- दोस्तों हर रोज 15 से 20 मिनट Book Reading करने की आदत अच्छी आदत है लेकिन
यह आदत डालनी पड़ती है। और हर रोज Book Reading न करने करने की आदत बुरी आदत है यह अपने आप आ जाती है। - दोस्तों हर रोज Exercise करने की आदत अच्छी आदत है लेकिन यह अच्छी आदत डालनी पड़ती है। और यदि एक्सरसाइज ना करें तो यह आदत अपने आप आ जाती है बुरी आदत के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती ।
- दोस्तों अपने लक्ष्य के प्रति नियमित रूप से मेहनत करने की आदत एक अच्छी आदत है, लेकिन यह अच्छी आदत हमें डालनी पड़ती है। और यदि नियमित रूप से किसी कार्य को नहीं करें तो वह आदत ऑटोमेटिक आ जाती है।
दोस्तों इन सभी Example से स्पष्ट होता है कि जो अच्छी आदतें हमारा जीवन बदल सकती है जो हमें हमारे लक्ष्य तक पहुंचा सकती है उनके लिए हमें Good Habits डालनी पड़ती है।
अंत में फिर से एक लाइन बोलना चाहूंगा – बुरी आदतें डालना आसान है, लेकिन उनके साथ जीना मुश्किल है। अच्छी आदतें डालना मुश्किल है, लेकिन उनके साथ जीना आसान है। आप सभी अपनी बुरी आदतों को अच्छी आदतों में बदल सकते हैं, यदि आप खुद को बदलना चाहे तो।
सफल लोगों की 10 आदतें जो आप को सफल बना सकती हैं :-10 habits of successful people that can make you successful
- सफल लोग किसी काम को शुरू करने के लिए अच्छे समय का इंतजार नहीं करते है।
- सफल लोग समय के पाबंद होते हैं।
- सफल लोग पहले सुनते हैं, बाद में बोलते हैं।
- सफल लोग लगातार सीखते रहते हैं।
- सफल लोग खुद को हमेशा बेहतर समझते है।
- सफल लोग दूसरों की प्रशंसा करते हैं।
- सफल लोग हमेशा Positive Attitude रखते हैं।
- सफल लोग हमेशा अपने काम को समय पर करते हैं, कल पर कभी नहीं टालते हैं।
- सफल लोग कुछ ना कुछ करते और सीखते रहते हैं।
- सफल लोग खुद को हमेशा शांत रखते हैं।
दोस्तों “Success or failure is the result of Habits : आदतों का ही परिणाम है सफलता या असफलता ” ये Article आपको कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Success or failure is the result of Habits” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें। हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com। यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे । Thankyou!!