दोस्तों आज के इस लेख में थोड़ा सा एक्स्ट्रा- लाइफ चेंजिंग फार्मूला के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं और मुझे विश्वास है यह लेख आपकी जिंदगी में निश्चित रूप से लाभकारी होगा| मेरी आपसे विनती है कि इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें |
रोज सुबह से शाम तक आप जो भी काम करते हैं उन्हीं कार्य को उन्हीं तरीके से करके आपको जिंदगी में कुछ अतिरिक्त हासिल होना मुश्किल है | यदि आप जिंदगी में कुछ एक्स्ट्रा पाना चाहते हैं कुछ अतिरिक्त (Extra) हासिल करना चाहते हैं तो आपको जिंदगी को कुछ एक्स्ट्रा देना होगा | इस बात को उदाहरण से समझिए –
आपने अखबारों में नौकरी का विज्ञापन (Advertisement) तो देखा ही होगा, वहां लिखा होता है अतिरिक्त अनुभव या अतिरिक्त डिग्री वालों को प्राथमिकता | ऐसे कई और विज्ञापन देखे या पढ़े होंगे जैसे – साबुन के साथ कंघा फ्री, 4 कुर्सियों के साथ एक कुर्सी फ्री, मकान के साथ विदेश यात्रा फ्री ..अर्थात आज बिना कुछ अतिरिक्त दिए कोई माल (Product) नहीं बिकता | ठीक इसी तरह से बिना अतिरिक्त गुणों के इंसान की वैल्यू काम होती जा रही है |

जिंदगी एक कॉम्पीटीशन (competition) की तरह है, यहां पर जो जितना ज्यादा एक्स्ट्रा एफर्ट देगा वह उतना ही आगे बढ़ता जाएगा, इसलिए आज से हर कार्य में अतिरिक्त रुचि दिखाना शुरू कीजिए | जिस सफर में दूसरे लोग थक कर रुक जाए, वहां आप सिर्फ एक कदम आगे बढिये | थोड़ी एक्स्ट्रा रुचि, थोड़ा समर्पण, थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत, थोड़े से एक्स्ट्रा आईडिया ही इस संसार में लोगों के बीच फर्क पैदा करते हैं |
थोड़ा सा एक्स्ट्रा स्नहे देखकर आप दूसरों को अपना बना सकते हैं, थोड़ी सी एक्स्ट्रा पढ़ाई (study) करके आप सामान्य से सफल छात्र (Student) बन सकते हैं, थोड़ा एक्स्ट्रा कार्य करके आप अतिरिक्त धन कमा सकते हैं, कोई सा भी काम जो आप करते हैं उसमें थोड़ा एक्स्ट्रा करके आप दूसरे लोगों से अलग बन सकते हैं |
दोस्तों.. ज्यादा पैसा और अच्छी नौकरियां थोड़ी से एक्स्ट्रा गुणों की मदद से मिल सकती है, दोस्तों आप जिंदगी के हर मोड़ पर यह थोड़ा सा एक्स्ट्रा का फार्मूला रख ले | दोस्तों आज से अपने आप से वादा कर लो की हर कार्य के बाद खुद से ईमानदारी से सवाल पूछे कि मैंने इसमें थोड़ा सा एक्स्ट्रा क्या किया है ? यदि आप एक्स्ट्रा करने के लिए तैयार नहीं है तो फिर साधारण बने रहने के लिए तैयार रहे|
Please Check Also : जिंदगी बदल देने वाले 3 सवाल : Life Changing
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है |
यदि आपको जिंदगी में अपनी अलग पहचान बनानी है तो थोड़ा अतिरिक्त कुछ करना ही होगा | मैं उम्मीद करता हूं कि आज से आप थोड़ा अतिरिक्त देने के लिए तैयार रहेंगे ||
दोस्तों “थोड़ा-सा एक्स्ट्रा : LIFE CHANGING FORMULA” आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “थोड़ा-सा एक्स्ट्रा : LIFE CHANGING FORMULA” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!