दोस्तों आज ही छोटी सी कहानी के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि भाग्य उनकी मदद करता है जो अपनी मदद खुद करते हैं |
एक बार एक कस्बे में बाढ़ आई | एक आदमी के अलावा वहां रहने वाला हर आदमी किसी सुरक्षित स्थान पर जा रहा था और जिस आदमी ने अपनी जगह नहीं छोड़ी, आदमी का कहना था – “ कि मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी रक्षा करेगा” |
धीरे धीरे कस्बे में पानी का स्तर बढ़ने लगा, तभी उस आदमी को बचाने के लिए एक जीप आई | आदमी ने यह कहकर सुरक्षित स्थान जाने से इंकार कर दिया “ मुझे विश्वास है कि भगवान मेरी रक्षा करेगा” | पानी का स्तर और बढ़ने पर अपने मकान की दूसरी मंजिल पर चला गया | तब उसकी मदद करने के लिए एक नाव आई | उस आदमी ने गांव में जाने से भी मना कर दिया और कहने लगा की “ मुझे विश्वास है भगवान मेरी रक्षा करेगा” |
धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था और अंत में वह आदमी अपने मकान की छत पर चला गया, तभी कुछ समय बाद उसकी मदद के लिए हेलीकॉप्टर आया | लेकिन उस आदमी ने अपनी वही बात फिर से दोहराई – “ मुझे विश्वास है, भगवान मेरी रक्षा करेगा” | आखिरकार वह डूब कर मर गया |
भगवान के पास पहुंचने पर उसने उनसे गुस्से भरे लहजे में सवाल किया – मुझे आप पर पूरा विश्वास था, फिर भी आपने मेरी प्रार्थनाओं को अनसुना कर मुझे डूबने क्यों दिया ? भगवान ने जवाब दिया, “ तुम क्या सोचते हो – तुम्हारे पास जीप, नाव, और हेलीकॉप्टर किसने भेजा ?
छोटी सी कहानी से यह सीख मिलती है – भाग्यवादी नजरिए से उभरने का केवल एक ही तरीका है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को कबूल करें और किस्मत पर यकीन करने के बजाय “वजह और नतीजे” के सिद्धांत में विश्वास करें | जिंदगी में कोई भी लक्ष्य, इंतजार और सोच विचार करते रहने से नहीं बल्कि मेहनत, लगन, काम, तैयारी और योजनाओं से हासिल होता है ||
अच्छी किस्मत तभी हासिल होती है, जब तैयारी और अवसर का साथ में मेल हो | कोशिश और तैयारी की बिना अच्छे संयोग घटित नहीं होते हैं | किसी ने भाग्य पर क्या खूब कहा है –
उसने सारा दिन काम किया और सारी रात काम किया,
उसने खेलना छोड़ा और मौज मस्ती छोड़ी,
उसने ज्ञान के ग्रंथ पढ़े और कुछ नई बातें सीखी,
वह आगे बढ़ता गया,
पाने के लिए सफलता जरा-सी,
दिल में विश्वास और हिम्मत लिए वह आगे बढ़ा,
और जब वह सफल हुआ
लोगों ने उसे खूब भाग्यशाली कहा |
दोस्तों “भाग्य उनकी मदद करता है जो अपनी मदद खुद करते हैं” आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “भाग्य उनकी मदद करता है जो अपनी मदद खुद करते हैं” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!