“देवियों और सज्जनों स्वागत हैं आपका कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन में”…अपने जबरदस्त अंदाज और शानदार डायलॉग डिलीवरी के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ‘KBC10‘ का आगाज किया और episode की शुरुआत अमिताभ बच्चन ने एक शानदार प्रेरणादायक कविता ‘तुम मुझको कब तक रोकोगे‘ के साथ की ।
Motivational poem : Tum Mujhko Kab Tak Rokoge
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं ।
दिल में है अरमान यही, कुछ कर जाएं..कुछ कर जाएं.. ।।
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोंगे..
सूरज-सा तेज़ नहीं मुझमें, दीपक-सा जलता देखोंगे..
अपनी हद रोशन करने से,
तुम मुझको कब तक रोकोगे..
तुम मुझको कब तक रोकोगे…।।
मैं उस माटी का वृक्ष नहीं जिसको नदियों ने सींचा है..
बंजर माटी में पलकर मैंने, मृत्यु से जीवन खींचा है ।
मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूँ, शीशे से कब तक तोड़ोगे…
मिटने वाला मैं नाम नहीं..
तुम मुझको कब तक रोकोगे..
तुम मुझको कब तक रोकोगे…।।
इस जग में जितने ज़ुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है…
तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है।
मैं सागर से भी गहरा हूँ…मैं सागर से भी गहरा हूँ..
तुम कितने कंकड़ फेंकोगे, चुन-चुन कर आगे बढूँगा मैं..
तुम मुझको कब तक रोकोगे…
तुम मुझको कब तक रोकोगे..।।
झुक-झुककर सीधा खड़ा हुआ, अब फिर झुकने का शौक नहीं..
अपने ही हाथों रचा स्वयं, तुमसे मिटने का खौफ़ नहीं।
तुम हालातों की भट्टी में, जब-जब भी मुझको झोंकोगे..
तब तप-तप कर सोना बनूंगा मैं,
तुम मुझको कब तक रोकोगे..
तुम मुझको कब तक रोक़ोगे…।।
दोस्तों यह “प्रेरणादायक कविता – तुम मुझको कब तक रोकोगे” आपको कैसी लगी हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “Motivational poem in hindi : Tum Mujhko Kab Tak Rokoge ” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!