हेलो दोस्तो, यदि आप अपनी जिंदगी में सफल (success) होना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले खुद को बदलने का संकल्प लीजिए, क्योंकि संकल्प आपको कर्म करने के लिए प्रेरित करता है, फिर आप वहीं बन जाते हैं जो आप बनना चाहते हैं |
क्योंकि आसमान को छूने के लिए संकल्प की जरूरत होती है, मेहनत कि नहीं | पक्के इरादे की जरूरत होती है, संसाधनों की नहीं | हौसले की जरूरत होती है, ताकत की नहीं |
11 turning points to success
यदि आप सफल इंसान बनना चाहते हैं तो नीचे लिखे गए नियमों को अपनी जिंदगी में अपना लीजिए, तो आइए दोस्तों इन नियमों को ध्यानपूर्वक पढ़िए !!
- उम्र को कभी बाधा ना बनने दें : Don’t let age ever become obstacle
आप जो भी काम करना चाहते हो उस काम के अंदर कभी भी अपनी उम्र (age) को बाधा मत बनने दो, क्योंकि जब भी आप अपनी उम्र को खुद पर हावी होने का मौका देंगे, तब आप बहुत से अवसरों का लाभ उठाने से चूक जाएंगे | फिर आप वे काम करना शुरू कर देंगे, जिन्हें करने के लिए आपका दिल कभी राजी नहीं होगा | इसलिए उम्र के लिहाज से काम करने के बारे में सोचना बंद कर दे और तुरंत संकल्प ले कि जो भी काम आप करना चाहते हैं उसमें उम्र को बाधा ना बनने दें |
- अपने लक्ष्य पर ध्यान दें : Pay attention to your goal
लियो टॉलस्टॉय ने कहा था, “ आप अपने लक्ष्य (target) के अनुरूप व्यवहार करें, ईश्वर आपकी सहायता के लिए खुद जमीन पर उतर जाएंगे |”
दोस्तों कहते हैं कि – जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य संकल्प (commitment) से जीता जाता है | क्योंकि संकल्प वह शक्ति है, जो कि मनुष्य को कर्म करने के लिए प्रेरित करता है | और जब आप अपने बड़े लक्ष्य को छोटे-छोटे लक्ष्यों में विभाजित कर लेंगे, तब आपको मंजिल तक पहुंचने का एलिवेटेड शॉर्टकट रास्ता तुरंत मिल जाएगा |
- खुद पर भरोसा रखें : Trust yourself
जीवन में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको अपने आप पर भरोसा करना होगा, विश्वास करना होगा | आपका खुद पर भरोसा होगा तो आपका आत्मविश्वास (self confidence) भी बढ़ेगा, फिर आप सब कुछ कर सकते हो जो आप करना चाहते हो | इसलिए खुद पर भरोसा होना बहुत जरूरी है|
कहते हैं कि –
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
- कल्पना शक्ति का विस्तार करें : Expand the power of imagination
लॉजिक (logic) से A से B तक तो जा सकते हैं लेकिन कल्पना शक्ति के माध्यम से हम पूरी दुनिया घूम सकते हैं, यदि आप कोई लक्ष्य प्राप्त करना चाहते हैं तो उस लक्ष्य की स्पष्ट तस्वीर (picture) अपने माइंड में बनाइए, और फिर कल्पना शक्ति (imagination power) का प्रयोग करते हुए सोचिए कि जो चीज आप जिंदगी में पाना चाहते हैं वह मिल जाए तो उसके बाद आप कैसा महसूस करेंगे | उस खुशी को महसूस (feel) कीजिए जो आपको अपनी मनपसंद चीज मिलने के बाद महसूस होगी | इस तरह कल्पना शक्ति का प्रयोग करने से आपको अपने लक्ष्य पाने की इच्छा बहुत तेज हो जाएगी |
- रचनात्मकता पर ध्यान दें : Pay attention to creativity
जब आप अपने दिमाग का सही प्रयोग करते हैं, तब आप हकीकत में रचनात्मक (Creativity) बन जाते हैं | क्योंकि विशेषज्ञ ने रचनात्मकता के बारे में बताया है और वह है एकाग्रता (concentration) | जो आपके दिमाग की दरवाजे खोल देती है |
- टाइम मैनेजमेंट अपनाए : Adopt time management
हमारी जिंदगी की दिनचर्या में टाइम मैनेजमेंट (Time Management) का महत्वपूर्ण रोल है, क्या आपने कभी सोचा है कि दिन के 24 घंटे में कोई व्यक्ति ढेरों काम निपटा लेता है और कोई कहता है, “ मुझे समय ही नहीं मिला” |
इसलिए टाइम मैनेजमेंट अपनाएं, फिर आप भी अपने समय का पूरा लाभ उठा सकते हैं, और साथ ही वर्तमान का सदुपयोग करो और फिर तुम जिंदगी में सब कुछ पा सकोगे। पर यदि समय को कभी पीछे से पकड़ने का प्रयास करोगे, तो कभी उसे छू भी न पाओगे और जिंदगी में खाली हाथ ही रह जाओगे। जिन्हें आगे बढ़ने की लालसा होती है, उन्हें समय के साथ-साथ कदम मिलाकर ही आगे बढ़ना पड़ेगा।
“खोयी हुई दौलत कड़ी मेहनत से पायी जा सकती है, खोया ज्ञान अध्ययन से हासिल किया जा सकता है, खोया स्वास्थ्य औषधि या संयम से हासिल किया जा सकता है, लेकिन खोया समय सदा के लिये चला जाता है।”
– सैमउल स्माइल्स
- अपने हुनर को विकसित करें : Develop your strength
हर व्यक्ति के अंदर कुछ ना कुछ हुनर (talent) जरूर होता है, लेकिन जरूरत होती है उसे विकसित करने की | इसलिए उस हुनर की पहचान करें जो आपके अंदर पहले से मौजूद है और उसे पूरा करने का संकल्प ले |
- सबका चहेते बनने की कोशिश करें : Try to be the favorite of everyone
लंबी बहसों से दूर रहने वाले लोग हमेशा खुश रहते हैं क्योंकि वह क्रोध को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते | फिर उनका दूसरों के साथ करीबी रिश्ता बन जाता है | इसलिए आप दूसरों के नजरिए (attitude) को समझिए और उनके करीब रहने का प्रयास कीजिए |
- अपने अंदर के बच्चे को जीवित रखे : keep childhood alive inside you
यह आपको जीवन के हर मोड़ पर मिलने वाली छोटी बड़ी खुशी का लुफ्त उठाने के काबिल बनाएगा | फिर आप उस जादू से वाकिफ हो जाएंगे, जो लोगों को जवान रहने का एहसास कराता है | और साथ ही दूसरा कारण यह भी है क्योंकि बचपन में जब बच्चा चलना सीखता है तो कई बार गिरता है और फिर से खड़ा होता है लेकिन हार नहीं मानता है और कुछ समय बाद वह चलने में माहिर हो जाता है | इसलिए हमें भी अपने जीवन में असफलता मिलने पर हार नहीं माननी है बल्कि आगे बढ़ते रहना है जब तक की सफल (success) ना हो जाए |
- स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें : Stay aware of health
पहला सुख निरोगी काया की कहावत के आधार पर सबसे पहले आप अपनी सेहत का ध्यान रखें | क्योंकि कहां जाता है – health is wealth | इसलिए समय पर सोएं, समय पर जागे, समय पर भोजन करें और नियमित रूप से मॉर्निंग वॉक (morning walk) पर भी जाए या फिर एक्सरसाइज (exercise) के लिए 15-20 मिनट का समय जरूर निकालें |
- आत्मविश्वास से भरपूर रहे : Be self-confident
अपने जीवन मैं लिया गया संकल्प को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास (self confidence) का होना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना आत्मविश्वास के हम अपने जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं कर सकते हैं इसलिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है |
आत्मविश्वास का अर्थ – स्वयं में विश्वास रखना (Believe in yourself)
आत्मविश्वास के बिना व्यक्ति एक ऐसी कार के समान है जो बहुत महंगी और सुंदर तो है लेकिन उस में पेट्रोल नहीं है | दुनिया में जितने भी सफल व्यक्ति (Successfull Person) है सभी में एक Quality जरूर होती है वह है- आत्मविश्वास (self- confidence) |
अतः आत्मविश्वास को सफलता का आधार (seed of success) कहा जा सकता है |
दोस्तों यह लेख “ सफल होने के लिए सबसे पहले खुद को बदलने का संकल्प लें ” आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताइए, और दोस्तों जहां भी Possible हो WhatsApp, Facebook, Google+ पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करें, दोस्तों “सफल होने के लिए सबसे पहले खुद को बदलने का संकल्प लें ” को पढ़ने के लिए nikhilvijayvargiya.com – Motivation Ka House की तरफ से आपको धन्यवाद!!
दोस्तों यदि आपके पास Hindi मैं कोई Article, Biography, Inspiring Poem, Motivational story, Moral story, Hindi Quotes, या फिर कोई और जानकारी है और यदि आप हमारे साथ शेयर करना चाहते हैं तो कृपया उसे अपनी फोटो के साथ ईमेल करें| हमारी E-mail ID: admin@nikhilvijayvargiya.com | यदि आपकी पोस्ट हमें पसंद आती है तो हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करेंगे | Thankyou!!